दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इलाकों में मंगलवार की दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए। बता दें कि भूकंप से दिल्ली, नोएडा से लेकर चंडीगढ़ तक की धरती हिल गई। लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद परिचितों ने एक-दूसरे को फोन कर उनका हाल जाना। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र जम्मू कश्मीर के डोडा में रहा। मंगलवार की दोपहर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर के साथ विभिन्न जनपदों में आए भूकंप से लोग सड़कों पर आ गए। भूकंप के बाद वह वापस अपने घरों की ओर लौट गए जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288:

Read more

VIDEO: बाबूगढ़: चामुंडा माता मंदिर में हवन, कीर्तन व भंडारे का आयोजन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के नगर पंचायत बाबूगढ़ छावनी में बिजली घर के पास स्थित शीतला माता मंदिर और चामुंडा माता मंदिर में हवन, कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया जहां भक्तों ने बढ़-चढ़कर प्रसादी ग्रहण की और अपनी आस्था का परिचय दिया। बताया जा रहा है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शीतला माता मंदिर व चामुंडा माता मंदिर में हवन व कीर्तन कर मैया का स्मरण किया गया। मान्यता है कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालु सच्चे मन से जो भी मैय्या से मांगते हैं उनकी मनोकामना अवश्य माता पूर्ण करती हैं। बढ़ता तापमान भी भक्तों की आस्था डिगा ना सका जहां भीषण गर्मी के बीच भी भक्त मंदिर में पहुंचे और प्रसादी पाई।  

दबंगों ने जमीन पर किया कब्जा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के अहमदपुर नया गांव में धार्मिक स्थल पर कब्जे का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ दबंगों ने दबंगई के बल पर धार्मिक स्थल को कब्जा लिया है। गांव के प्रधान ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। उसका कहना है कि पहले भी दबंगों ने यहां कब्जा जमाया था जिसे प्रशासन हटवा चुका है। गांव के प्रधान रविंद्र कुमार का कहना है कि धार्मिक स्थल पर गांव के ही कुछ लोगों ने कब्जा जमाया हुआ है जिनसे कब्जा हटाने के बात की जाती है तो वह दबंगई दिखाते हैं जिसके बाद प्रधान ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर मामले में न्याय की मांग की है। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

Read more

दिल्ली पुलिस में तैनात दरोगा व परिजनों के खिलाफ हापुड़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिल्ली पुलिस में तैनात दरोगा पर गर्भवती पत्नी की हत्या के प्रयास का आरोप लगा है। पीड़ित का कहना है कि अतिरिक्त दहेज में दरोगा 30 लाख रुपए की मांग कर रहा था। मांग पूरी ना होने पर उसने तीन माह की गर्भवती को पीटा जिससे महिला का गर्भपात हो गया। इस कृत्य में ससुराल पक्ष के अन्य लोग भी शामिल हुए जिन्होंने दहेज लालच के चक्कर में घिनौनी घटना को अंजाम दिया। हापुड़ कोतवाली पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दरोगा सहित पांच नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। हापुड़ की देवलोक कॉलोनी निवासी कुलदीप सिंह ने बताया कि उसकी बेटी आकांक्षा तोमर की शादी इसी वर्ष 22 जनवरी को बुलंदशहर के शांति नगर निवासी आकाश दीप चौधरी उर्फ गोलू के साथ हुई थी। आकाश दिल्ली पुलिस में दरोगा के पद पर तैनात है। आरोप है कि शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज में तीस लाख रुपए की मांग की। मांग पूरी ना होने पर वह आकांशा तोमर को प्रताड़ित करने लगे और सात जून को गर्भवती महिला को इस कदर पीटा कि उसका गर्भपात हो गया। आरोप है कि दरोगा ने अपनी पत्नी की हत्या का प्रयास भी किया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आकाश चौधरी, गजपाल, विमला, प्रिया तोमर और प्रीति चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950

Read more

बृजघाट निवासी व्यक्ति की मोदीनगर के स्विमिंग पूल में डूबने से मौत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के ब्रजघाट के रहने वाले सोनू कुमार की मोदीनगर में स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर मोदीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पल में कुशल तैराकों की तैनाती नहीं थी। यदि तैनाती की होती तो यह हादसा न होता। आपको बता दें कि सोनू अपने माता-पिता की मौत के बाद मोदीनगर के गांव बखरवा में अपने मामा के यहां रहता था जो वहां पढ़ाई कर रहा था। रविवार की शाम वह अपने साथियों के साथ मोदीनगर की सारा रोड पर स्थित स्विमिंग पूल में नहाने के लिए गया। गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई। जब तक सोनू को बाहर निकाला उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288

Read more

VIDEO: पुलिसकर्मी कर रहे महिलाओं को जागरूक

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी कुचेसर चोपला की प्रभारी निरीक्षक प्रतिमा त्यागी ने गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के गांव पोपाई में महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूक किया। इस दौरान 1090, 1098, 112, 108, 181, 102, 1076, हापुड़ महिला हेल्पलाइन नंबर, साइबर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी और सरकार की योजनाओं को गिनाया। साथ ही कहा कि किसी भी आपात स्थिति में वह तुरंत इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर सकती हैं। सरकार की मंशा के अनुरुप लगातार महिलाओं को उनके लिए संचालित योजनाओं के बारे में जागरुक किया जा रहा है। इस दौरान कांस्टेबल अंकित तोमर व करिश्मा ने भी लोगों को जागरूक किया।

error: Content is protected !!