JOB ALERT: निकली अकाउंटेंट की भर्ती, प्रतिमाह 20 हजार मिलेगी सैलरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में आवश्यकता है अकाउंटेंट की… जिसे तीन से पांच वर्षों का अनुभव हो। आवेदन करने वाले को टैली, जीएसटी रिटर्न फ़ाइल, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और बैंकिंग से जुड़ा कार्य आता हो। अधिक जानकारी के लिए कॉल करें: 9758619551 शैक्षिक योग्यता कॉमर्स ग्रेजुएट के सात तीन से पांच वर्षों के अनुभव रखने वाले अकाउंटेंट इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। प्रतिमाह सैलेरी 20 हजार (अनुभव के अनुसार) के आसपास दी जाएगी। श्री बागेश्वर धाम सरकार का महा दिव्य दरबार ग्रेटर नोएडा में, जानकारी के लिए श्री बालाजी मंदिर हापुड़ से करें सम्पर्क: 7830712120 https://ehapurnews.com/shri-bageshwar-dham-sarkars-maha-divya-darbar-in-greater-noida-for-information-contact-shri-balaji-mandir-hapur-7830712120/
Read moreशादी के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसाने वाली महिला पुलिस के हत्थे चढ़ी
शादी के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसाने वाली महिला पुलिस के हत्थे चढ़ी हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस ने एक ऐसी महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जो अविवाहित लोगों को झांसे में लेकर शादी रचा लेती थी और मौका लगते ही जेवर व नकदी के साथ फरार हो जाती थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 70 हजार रुपए नकद व लाखों रुपए मूल्य के सोने व चांदी के जेवर तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किए है। पुलिस ने बताया कि जनपद बरेली के थाना फतहगंज के गांव करिया की प्रियंका उर्फ पूजा अपने साथियों के साथ मिलकर भोले-भाले अविवाहित लोगों को शादी का झांसा देकर अपने मोह जाल में फंसा लेती थी और युवक से शादी कर लेने के बाद मौका लगते ही आभूषण व नकदी लेकर उड़न छू हो जाती थी। पुलिस ने महिला प्रियंका सहित उसके दो साथियों को रामलीला ग्राउंड के पास के गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला फोन के माध्यम से हर वक्त अपने साथियों के सम्पर्क में रहती थी। अन्य आरोपी थाना गढ़मुक्तेश्वर के फोजी कालोनी का सुरेश शर्मा, व जनपद उधमसिंह नगर के थाना किच्छा रुद्रपुर के कस्बा मौहल्ला बढ़िया का लक्ष्मण शर्मा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 70 हजार रुपए नकद, सोने व चांदी के जेवर तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किए है। भारी डिस्काउंट पर खरीदें एसी, कूलर, पंखे, फर्नीचर आदि : 9286716214
Read moreहापुड़: वैलनेस हॉस्पिटल सील
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित हापुड़ कोतवाली के सामने वैलनेस हॉस्पिटल को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को सील कर दिया। बताया जा रहा है कि निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों का स्टाफ मौजूद नहीं था जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात पुलिसकर्मी के पेट में तेज दर्द हुआ जिसने कोतवाली के सामने स्थित वैलनेस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराया जिसमें बाए गुर्दे में 18 एमएम की पथरी बताई गई। दो दिन बाद उसने अन्य नर्सिंग होम में स्टेट एक्स-रे कराया तो दाएं गुर्दे में आठ एमएम की पथरी बताई गई। मामला सामने आने के बाद मंगलवार को जब स्वास्थ्य विभाग की टीम वेलनेस अस्पताल में पहुंची तो चिकित्सक मौजूद नहीं थे और ना ही कोई रिकॉर्ड दिखाया जा सका। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने वैलनेस अस्पताल को सील कर दिया है। VIDEO: नोएडा नहीं बल्कि हापुड़ में कराएं कार की Ceramic Coating, Rubbing : 9719491595
Read moreVIDEO: किराना की दुकान में लगी आग पर पाया काबू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना के गांव कंदोला में बुधवार को एक किराने की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। इस दौरान दुकानदार का हजारों रुपए का नुकसान हो गया। मिली जानकारी के अनुसार गांव कंदोला में स्थित किराने की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह खुद को बचाया। आग की सूचना मिलने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस दौरान हजार रुपए का माल जलकर राख हो गया।
पिलखुआ गौशाला के लिए दानी पुरुष आए आगे
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पिलखुवा नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित गौशाला का कस्बे के सम्भ्रांत नागरिकों ने बुधवार को निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान लोगों ने गौशाला के लिए कुछ आवश्यकताएं महसूस की जिस पर दानी पुरूषों आगे आकर अनेक घोषणाएं की। सर्व श्री गजेंद्र सिंह ने एक कूलर, शैलेंद्र गौर ने दो पंखे एवं बिजली की फिटिंग का समस्त सामान व 12 पंखे श्वेता सिंघल, निधि शर्मा, सुनित अग्रवाल, लिबर्टी बैग एंपोरियम आकाश मित्तल, महेश चंद गोयल व अन्य लोगों ने गौशाला को दान देने की घोषणा की। हापुड़ में खुल गया है चखना कैफे: 9456566662
Read moreरेलवे ट्रैक पार कर रहा व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पिलखुवा की पबला रोड का रहने वाला था जो रेलवे लाइन को क्रॉस कर रहा था। सोमवार की देर रात रेलवे क्रॉसिंग को पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया। आपको बता दें कि पिलखुवा के रेलवे रोड फाटक के पास पबला रोड निवासी एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था। इसी बीच वह गाजियाबाद से हापुड़ की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130
Read more