VIDEO: सुबह चार बजे चले चेकिंग अभियान के खिलाफ उतरे किसान

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन की युवा विंग के जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी के नेतृत्व में किसान नेताओं ने बाबूगढ़ बिजली घर पर विद्युत कर्मियों के खिलाफ बुधवार की रात को मोर्चा खोल दिया और धरने पर बैठ गए। इस दौरान ज्ञानेश्वर त्यागी ने जेई पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए निलंबन की मांग की। हालांकि अधिकारियों के समझाने पर किसानों ने धरना समाप्त किया और वापस घर लौट गए। आपको बता दें कि बिजली विभाग के कर्मियों ने गांव हबीसपुर विगास में बुधवार की सुबह करीब 4:30 बजे गांव में छापा मारा और एक किसान के घर में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। किसान ने अपने अन्य साथियों को मामले से अवगत कराया जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बाबूगढ़ के बिजली घर पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने मांग की कि किसानों को परेशान ना किया जाए, सुबह 4:00 बजे की जगह 6:00 बजे के पश्चात चेकिंग अभियान चलाया जाए जिससे घर में सो रही महिलाओं को किसी तरह की परेशानी ना हो। साथ ही नए कनेक्शन के लिए आवेदन किए गए हैं जिन पर ध्यान दिया जाए। मौके पर बाबूगढ़ एसडीओ सौरभ, बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शीलेश कुमार मौके पर पहुंचे और किसानों को शांत कराया। उसके बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त किया ओर वापस लौट गए महेंद्र चौधरी, निरहुआ, रवि यादव, धर्मवीर तिवारी, दिनेश, सुजाना, बलराम, दादरा, जितेंद्र व्यास, मोनू चौधरी, शेखर चौधरी आदि धरने में शामिल हुए।  

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अवश्य करें:चंद्र किरण कश्यप

हापुड़ सूवि(ehapurnews.com): जनपद में देश की तीनों सेनाओं की सलामती के लिए भारत की पैदल यात्रा कर रहे हैं देशभक्त शिवकरण के आगमन पर राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के पंचायती राज विभाग के प्रदेश सचिव चंद्रकिरण कश्यप एवं हापुड़ कलेक्ट्रेट एसडीएम प्रहलाद सिंह ने देशभक्त शिवकरण का स्वागत किया और उनके देश भक्ति भावना की सराहना करते हुए प्रशंसा की। जम्मू से कन्याकुमारी तक पैदल यात्रा कर रहे देशभक्त शिवकरण ने बताया कि यह यात्रा 25 मार्च 2022 से उन्होंने जनपद फतेहपुर से शुरू की और जहां भी वह भी विश्राम के लिए रुकते हैं शहीदों की याद में 5 पौधे अवश्य लगाते हैं। चंद्रकिरण कश्यप ने बताया कि जब से दुनिया शुरू हुई है, तभी से इंसान और क़ुदरत के बीच गहरा रिश्ता रहा है। पेड़ों से पेट भरने के लिए फल-सब्ज़ियां और अनाज मिला। तन ढकने के लिए कपड़ा मिला। घर के लिए लकड़ी मिली। इनसे जीवनदायिनी ऑक्सीज़न भी मिलती है, जिसके बिना कोई एक पल भी ज़िन्दा नहीं रह सकता। इनसे औषधियां मिलती हैं। पेड़ इंसान की ज़रूरत हैं, उसके जीवन का आधार हैं। अमूमन सभी मज़हबों में पर्यावरण संरक्षण पर ज़ोर दिया गया है। भारतीय समाज में आदिकाल से ही पर्यावरण संरक्षण को महत्व दिया गया है। एसडीएम प्रहलाद सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी आने वाले समय में पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर सकती है। उन्होंने कहा कि पेड़ ही मानव जीवन का आधार है, तो क्यों नहीं चारों ओर हरियाली को फैलाया जाए। उन्हांेने प्रत्येक व्यक्ति से जीवन में एक-एक पौधा लगाने और उसके पेड़ बनने तक उसके सार-संभाल की जिम्मेदारी लेने की भी बात…

Read more

टिफिन बैठक में भाजपाई हुए गदगद

टिफिन बैठक में भाजपाई हुए गदगद हापुड, सीमन (ehapurnews.com): महासंपर्क अभियान के तहत गुरुवार को प्रीत विहार स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर एक टिफिन बैठक का आयोजन किया गया। टिफिन बैठक का शुभारंभ करते हुए हापुड़ -मेरठ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि यह टिफिन बैठक का उद्देश्य यह नहीं है कि अपने-अपने घर से खाना लेकर के आए और बैठ करके खाना प्रारंभ करते हैं वरन इसका उद्देश्य है कि अपने अपने घर से बना करके भोजन जो हम लाए हैं वह आपस में एक दूसरे के साथ मिल बैठकर के खाएं जिससे हमारे आपस में प्रेम सौहार्द बड़े साथ में रहकर किस प्रकार हम एक दूसरे के साथ कार्य कर सकते हैं उस पर चर्चा हो और हमारे विचारों का आदान-प्रदान भी अपने- अपने परिवार तक पहुंचे ।इसका मुख्य उद्देश्य यह है आपस में एक साथ भोजन करके समन्वय की भावना भी उत्पन्न होती है और प्रेम सौहार्द भी बढ़ता है। प्रत्येक पदाधिकारी को जिले स्तर पर और मंडल पदाधिकारी को मंडल स्तर पर इस प्रकार की टिफिन बैठकों का आयोजन करते रहना चाहिए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष उमेश राणा विधायक विजयपाल आडती, जिला महामंत्री शायमेंद्र त्यागी मोहन सिंह पुनीत गोयल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत, चक्रवर्ती गर्ग विनोद गुप्ता, कपिल एस एम विनीत दीवान ,प्रवीण सिंघल पायल गुप्ता छवि दीक्षित रीना गर्ग संध्या शर्मा संजीव वर्मा भूपेंद्र सिंह सुयश वशिष्ठ समेत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

Read more

राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश शुरू

राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश शुरू हापुड, सूवि(ehapurnews.com): सत्र – 2023-24 प्रदेश के राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में माह अगस्त 2023 से प्रारम्भ होने वालें प्रशिक्षण /1 सत्र हेतु अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट http://www.scvtup.in को खोलना होगा, तथा उस पर बने हुए लिंक “Online Submission of Application for Admission for Session 2023-24” for Government / Private ITI पर क्लिक कर पहले अपना फार्म भरना होगा। अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन से पूर्व OTP से मोबाइल नम्बर का सत्यापन कराना होगा। फार्म भरने के पश्चात उसे “Preview” वाले पृष्ठ पर अंकित ‘Proceed For Payment’ के लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन भुगतान करना होगा। ऑनलाइन भुगतान डेबिड कार्य / क्रेडिट कार्ड / इण्टरनेट बैंकिग / यू०पी०आई० के माध्यम से किया जा सकता है, जिस हेतु यूनियन बैंक ऑफ इंडिया व स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, के पेमेन्ट गोटवे की सुविधा उपलब्ध रहेगी। आवेदन शुल्क का भुगतान होने पर अभ्यर्थी अपने फार्म का प्रिंट आउट ले सकेगा। अभ्यर्थी द्वारा आनलाइन आवेदन में की गयी प्रविष्टियों में हुई कतिपय त्रुटियों के संशोधन हेतु 02 दिन ( 48 घण्टे) का समय जायेगा| ऑनलाइन आवेदन में सहायता हेतु विवरणी ई-फार्म में वेबसाइट www.sevtup.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी विवरणी को पूर्ण रूप से या आवश्यकता के अनुसार विवरणी का कोई भाग प्रिंट कर सकते है, या डाउनलोड कर सकता है। ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दिनांक- 09.06.2023 से 03.07.2023 रात्रि 12.00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। प्रवेश पंजीकरण शुल्क:- (i) सामान्य/पिछड़ा वर्ग हेतु शुल्क रू० 250/- (रू० दो सौ पचास मात्र ) । दिया (ii) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति हेतु शुल्क रू0 150/-…

Read more

VIDEO: हापुड़: एक ओर झुका बिजली का यह खंभा दे रहा हादसों को न्योता

हापुड़: एक ओर झुका बिजली का यह खंभा दे रहा हादसों को न्योता हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के तहसील चौराहा के पास गढ़ रोड पर स्थित मोहल्ला आर्य नगर के बाहर लगा बिजली का एक खंभा इन दिनों जर्जर अवस्था में है जिससे आने जाने वाले लोगों पर खतरा मंडरा रहा है। बिजली का खम्भा नीचे से गला हुआ है जिस कारण आने जाने वाले लोगों पर यह खंभा कभी भी गिर सकता है जिस कारण हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग को पत्र लिखकर मामले में खंभे को दुरुस्त करने की मांग की है। माहेश्वरी मंदिर के पास वाली गली के बाहर सड़क किनारे लगा यह खंभा नीचे से गल चुका है जिसके ऊपर से कई तार गुजर रहे हैं। आलम यह है कि खंभा नीचे से गल रहा है जिसकी वजह से कभी भी यह हादसे का कारण बन सकता है। हालांकि खंभा धीरे-धीरे एक ओर झुकना शुरू हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय पर खंभे को नहीं बदला गया तो यह है किसी ना किसी को अपनी चपेट में ले लेगा जिससे होकर कई तार गुजर रहे हैं जिनमें मौजूद करंट किसी की जान भी ले सकता है।  

हापुड़: नाले में जमा गंदगी के कारण घरों में पहुंच रहा गंदा पानी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित कली वाले भवन के बाहर नाले में जमा गंदगी के कारण कली भवन के परिसर में गंदा पानी भरने लगा है जिस कारण बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है और बदबू से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। स्थानीय लोगों की मांग है कि संबंधित विभाग मामले में उचित कार्रवाई करें। जल्द ही नालों की सफाई करें। घरों में आने लगा पानी: आपको बता दें कि देवनंदिनी फ्लाईओवर के पास कली वाले भवन के बाहर नाले में गंदगी जमा होने के कारण घरों से निकलने वाला नाली का पानी वापस घरों में ही पहुंच रहा है। हालात यह हैं कि समय पर सफाई ना होने के कारण नाले की गंदगी नाली में जा रही है जिसकी वजह से गंदा पानी जगह-जगह भर रहा है। बदबू के साथ-साथ बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। लोगों का गंदगी के बीच रहना मुश्किल हो गया है जिनकी मांग है कि जल्द से जल्द विभाग सफाई करें। Tuitions available: contact 7351945695

Read more

error: Content is protected !!