पन्नापुरी में बिजली का खंभा गिरने पर पीवीवीएनएल गंभीर, स्थानीय अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला पन्नापुरी में बीती रात करीब 11:00 बजे बिजली का एक खंभा बिजली विभाग की लापरवाही के कारण गिर गया जिसकी वजह से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। गुरुवार की सुबह तक बिजली सुचारू नहीं हुई जिस कारण लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ा। साथ ही भीषण गर्मी का भी सामना करना पड़ा। स्थानीय अधिकारियों ने भले ही लापरवाही की है लेकिन पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मामले में गंभीरता दिखाते हुए हापुड़ के विद्युत विभाग को जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा है। आपको बता दें कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण सैकड़ों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यदि बिजली विभाग पहले ही मामले में संज्ञान लेते हुए जर्जर खम्भे को दुरुस्त करता तो लोगों को भीषण गर्मी का सामना न करना पड़ता। अधिकारियों की लापरवाही के चलते पन्नापुरी, भगवानपुरी, शक्ति नगर, इंद्रलोक कॉलोनी आदि मोहल्लेवासी भीषण गर्मी में पानी के लिए तरस रहे हैं। ये है पूरा मामलाः VIDEO: बिजली विभाग की लापरवाही से एक ओर झुका खम्भा मोना ड्रीम वर्ल्ड: कपड़ों पर 50% तक की छूट : 992714 3205
Read moreगढ़मुक्तेश्वर में शांति समिति की हुई बैठक
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):आगामी त्योहारों व शांति कानून व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर आशुतोष शिवम व कोतवाल सोमवीर द्वारा थाना गढ़मुक्तेश्वर पर संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई तथा सभी से वार्ता कर सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखते हुए त्योहारों को आपसी सद्भाव, शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।नागरिकों ने आश्वासन दिया कि गढ़मुक्तेश्वर के लोग शांतिप्रिय है और एक दूसरे के साथ मिल जुल कर रहते है।परस्पर कोई मतभेद नहीं है। भारी डिस्काउंट पर खरीदें एसी, कूलर, पंखे, फर्नीचर आदि : 9286716214
Read moreमंदिर निर्माण में अड़ंगा से ग्रामीण खफा
मंदिर निर्माण में अड़ंगा से ग्रामीण खफा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ तहसील के गांव बझैड़ा हिंदुवान में एक मंदिर के निर्माण में कुछ लोगों द्वारा अड़ंगा अटकाने से खफा ग्रामीणों ने गुरुवार को हापुड़ उपजिलाधिकारी के दफ्तर पर पहुंच कर विरोध व्यक्त किया और आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम हापुड़ को एक ज्ञापन दिया। गांव बड़ौदा हिंदुवान के युवा अशोक कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाएं व पुरुष ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर गुरुवार को हापुड़ एसडीएम दफ्तर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 50-60 वर्ष पुराना प्राचीन शिव मंदिर है जिसका जीर्णोद्धार किया जा रहा है, परंतु गांव के कुछ लोग इस कार्य में अड़ंगा लगा रहे है। ग्रामीणों ने एसडीएम हापुड़ को एक ज्ञापन दिया है जिसमें मांग की गई है कि मंदिर निर्माण में व्यवधान पैदा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। VIDEO: नोएडा नहीं बल्कि हापुड़ में कराएं कार की Ceramic Coating, Rubbing : 9719491595
संस्कार एजुकेशनल ग्रुप में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): संस्कार एजुकेशनल ग्रुप ने बुधवार को पुलिस विभाग, हापुड़ के सहयोग से मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया ताकि छात्राओं और महिला फैकल्टी सदस्यों को उनकी सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके। ‘मिशन शक्ति’ मिशन मोड में एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य महिलाओं को प्रभावित करने वाले मुद्दों को संबोधित करके और उन्हें अभिसरण और नागरिक-स्वामित्व के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में समान भागीदार बनाकर महिला सुरक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए हस्तक्षेप को मजबूत करना है। इसका उद्देश्य समाज के सभी वर्गों की महिलाओं के लिए सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करना है। मुख्य अतिथि, आईपीएस अधिकारी, अभिषेक वर्मा, एसपी-हापुड़ ने छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न पहलुओं के बारे में अपने विचार साझा किए। उन्होंने यौन उत्पीड़न, अपहरण, धमकाने और घरेलू हिंसा आदि जैसे वास्तविक जीवन परिदृश्यों के खिलाफ खुद को बचाने के लिए छात्राओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य के बारे में भी बताया। सम्मानित अतिथि स्तुति सिंह, सीओ- हापुड़, वरुण मिश्रा, सीओ-पिलखुवा, मनु चौधरी, एसएचओ, महिला थाना ने भी ‘मिशन शक्ति’ के तहत विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया और विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करके छात्राओं और महिला संकाय सदस्यों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए अपने अनुभव साझा किए। पूरा कार्यक्रम बहुत ही जानकारी पूर्ण था और इसमें लगभग 150 लड़कियों ने भाग लिया। विनोद पांडे, एसएचओ, पिलखुवा, निदेशक फार्मेसी- प्रो. (डॉ.) बबीता कुमार, निदेशक इंजीनियरिंग- प्रो. (डॉ.) धर्मेंद्र सिंह, प्रशासनिक अधिकारी- कार्यक्रम में आशीष मित्तल सहित समस्त महिला शिक्षक व छात्राएं उपस्थित रहीं। ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130
Read moreचोरी के वाहन काटने वाले दो धंधेबाज पुलिस ने दबोचे
चोरी के वाहन काटने वाले दो धंधेबाज पुलिस ने दबोचे हापुड़ ,सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के थाना सिम्भावली पुलिस ने चोरी वाहन काट कर उसके पार्टस बेचने वाले दो धंधेबाजों को धर दबोचा।पकड़े गये धंधेबाज हापुड़ के मौहल्ला मजीदपुरा का आस मौहम्मद व करीमपुरा का इरफान है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बाइक के पार्टस, औजार,दो चाकू व एक बाइक पार्टस से बनाया गया ठेला बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने वाहनों का कटान करने वाले दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से चोरी की बाइक के पार्टस, वाहन काटने व खोलने के उपकरण, एक तीन पहिया मोटरसाइकिल ठेला व दो अवैध चाकू बरामद किए हैं।पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे चोरी की बाइक काट कर उनके पार्टस बेचकर धन कमाते है। बता दें कि हापुड में बड़े पैमाने पर बाइक इंजन लगे हजारों ठेले सड़कों पर दौड रहे है।इन वाहनों में चोरी के ही पार्टस लगे है।यदि पुलिस इस ओर गौर करे तो बहुत बडा गैंग हाथ लग सकता है। हापुड़ में खुल गया है चखना कैफे: 9456566662
Read moreक्रीड़ा भारती का योग शिविर शुरू
क्रीड़ा भारती का योग शिविर शुरू हापुड, सीमन(ehapurnews.com): क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में गुरुवार को हापुड में योग शिविर का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ने किया। उन्होंने सभी को योग करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा योग के लाभ बताए। यह कैंप एस एस वी इंटर कॉलेज हापुड़ में 21 जून तक प्रातः 5:30 बजे से 7:00 बजे तक चलेगा। तथा बालिकाओं के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैंप सांय 5:00 से 7:00 बजे तक चलेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ने कहा कि योगविद्या भारतवर्ष की सबसे प्राचीन संस्कृति और जीवन पद्धति है तथा इसी विद्या के बल पर भारतवासी प्राचीन काल में सुखी, समृद्ध और स्वस्थ जीवन बिताते थे। पूजा-पाठ, धर्म-कर्म से शान्ति मिलती है और योगाभ्यास से धन धान्य, समृद्धि और स्वास्थ्य। उन्होंने कहा कि भारत में सुख, समृद्धि, शक्ति और स्वास्थ्य के लिए हर व्यक्ति को योगाभ्यास करना चाहिए। इस अवसर पर बृजेश गर्ग, जिला मंत्री मनप्रीत खैरा, विनीता शर्मा, अंजली गर्ग, मुनेश त्यागी, ईश्वरी शिशोदिया, मोनिका गोयल, सलोनी शर्मा, वीरेंद्र वर्मा व गौरव गोयल, प्रवीण, योगाचार्य अभिनव रोहन आर्य, धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे। ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130
Read more