ताराचंद शिक्षा प्रसार समिति के प्रधान पद की जिम्मेदारी मोहित त्यागी को मिली

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ताराचंद शिक्षा प्रसार समिति हापुड़ के रिक्त प्रधान पद पर कॉलेजों के संस्थापक चौधरी चंद्रमणि त्यागी के पौत्र मोहित त्यागी को चुना गया है। रविवार को साधारण सभा की बैठक में उमेश त्यागी की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया। ज्ञात हो कि समिति के प्रधान नरेंद्र कुमार त्यागी का 20 मई 2023 को निधन हो गया था। तभी से यह पद रिक्त था। समिति के मंत्री बृजेश त्यागी ने बताया कि रविवार को हुई साधारण सभा की बैठक में मोहित त्यागी को प्रधान पद पर चुना गया। हापुड़ के चौधरी ताराचंद जनता इंटर कॉलेज तगासराय हापुड़ और चौधरी ताराचंद डिग्री कॉलेज तगासराय का संचालन ताराचंद शिक्षा प्रसार समिति द्वारा किया जाता है। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

Read more

VIDEO: जम्मू कश्मीर से पैदल कन्याकुमारी जा रहे शिवकरन का स्वागत

जम्मू कश्मीर से पैदल कन्याकुमारी जा रहे शिवकरन का स्वागत हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): तिरंगा लिए जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी जा रहे  देशभक्त शिवकरन को जब जनपद हापुड़ के गांव सिमरौली के ग्रामीणों ने हाईवे पर तपती धूप में नंगे पांव देखा तो उनसे रहा न गया जिन्होंने शिव करन को ए.बी.एस कैन्ट शिव मन्दिर में रोक कर उनसे विश्राम करने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में पौधारोपण भी किया। उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर ब्लाक देवमई थाना औंग के गांव खरौली निवासी शिवकरन ने बताया 25 मार्च 2022 से राष्ट्रीय सैन्यरक्षक संयुक्त कल्याण पदयात्रा सबके साथ न्याय हो संकल्प लेकर वह तिरंगा महाशक्ती ध्वजा लेकर वह निकले हैं। उन्होंने बताया कि अपने संकल्प के साथ वह 30 नवम्बर 2022 जम्मू कश्मीर किश्तवाड़ नीलम घाटी चाईना बार्डर पर स्थित श्री चण्डी मचेल माता में पहुंचे जहां तिरंगा महाशक्ती ध्वजा चढ़ा पूजन व हवन कर माता वैष्णो देवी से आ रहे हैं और अब रामेश्वरम कन्याकुमारी पैदल पहुंच कर वापस फतेहपुर में ग्राम खरौली श्रीमाता वैष्णों देवी नकटा रौली सिद्ध शक्ती पीठ मन्दिर में पदयात्रा का  समापन करेंगे।  

दबंगों ने हमला कर किया घायल

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की रात करीब 8:45 बजे घर के बाहर बैठे दो लोगों पर कुछ दबंगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। लहूलुहान अवस्था में घायल हुए मुशर्रफ को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार जारी है। रविवार को पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोटला मेवतियान निवासी मुशर्रफ पुत्र चांद शनिवार की रात को घर के बाहर बैठा हुआ जिसके साथ उसका साथी जावेद भी मौजूद था। इसी बीच कुछ दबंग आए और लाठी-डंडों से दोनों पर हमला कर दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बीच-बचाव करने आई शबाना को भी दबंगों ने नहीं बख्शा और उस पर भी हमला कर दिया। इस दौरान तीनों घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। I.I.E.M. में एडमिशन के लिए कॉल करें : 9837791132, 9837791131 पर

Read more

मेरठ से आए दो तमंचेधारी हापुड़ पुलिस ने दबोचे

मेरठ से आए दो तमंचेधारी हापुड़ पुलिस ने दबोचे हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):मेरठ से तमंचे लेकर हापुड आए दो बदमाशों को कोठी गेट क्षेत्र से पुलिस ने दबोच लिया।पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक-एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपारधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से अवैध असलहा बरामद किया है।आरोपी जनपद मेरठ के थाना लिसाडी गेट के मौहल्ला श्याम नगर के शाहनवाज व फिरोज हैं।पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878

Read more

भीषण गर्मी में छबील लगाकर लोगों को पिलाया शरबत

भीषण गर्मी में छबील लगाकर लोगों को पिलाया शरबत हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर राहुल सैनी ने रविवार को गर्मी से बचाव के लिए छबील लगाकर राहगीरों को शरबत पिलाया। बता दें कि मोदीनगर रोड बिजली घर के सामने एक क्लब के नेतृत्व में राहुल व उनके साथियों ने छबील लगाकर राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाया। इस दौरान राहुल सैनी ने बताया कि भीषण गर्मी में लोगों की सेवा करना बहुत ही पुण्य कार्य है। उन्होंने सभी से गर्मी के मौसम में अपने स्तर से जहां भी हो सके छबील लगाकर राहगीरों विशेषकर मजदूरों को ठंडा शबरत पिलाने का आह्वान किया। शरबत पिलाने वालों में सुमित चौधरी, अमित सैनी, विनीत पाल, सागर सैनी, नितिन, विशाल पाल, रोहन सहित अन्य लोग मौजूद रहे। Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622

Read more

आरपीएफ ने दिलाई रेल यात्रियों को गर्मी से राहत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए आरपीएफ ने मीठे शरबत का वितरण किया जिसे पीकर लोगों को गर्मी से राहत मिली। आपको बता दें कि समय-समय पर गर्मी से राहत दिलाने के लिए स्टेशन पर लगातार प्याऊ लगाए जा रहे हैं जो रेल यात्रियों को राहत दिलाने में एक अहम भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर आरपीएफ प्रभारी सुभाष यादव, सब इंस्पेक्टर वीर सिंह, संजय कुमार आदि मौजूद रहे। भारी डिस्काउंट पर खरीदें एसी, कूलर, पंखे, फर्नीचर आदि : 9286716214

Read more

error: Content is protected !!