पीएम मोदी ने मन की बात में जनपद हापुड़ की नीम नदी का ज़िक्र किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के 102वें एपिसोड में उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद की विलुप्त नीम नदी के बारे में भी जिक्र किया और लोगों के प्रयास की सराहना की। पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि “उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के लोगों ने मिलकर एक विलुप्त नदी को पुनर्जीवित किया है। यहां काफी समय पहले नीम नाम की एक नदी हुआ करती थी। समय के साथ वह लुप्त हो गई लेकिन स्थानीय स्मृतियां और जन कथाओं में उसे हमेशा याद किया जाता रहा। आखिरकार लोगों ने अपनी इस प्राकृतिक धरोहर को फिर से सजीव करने की ठानी। लोगों के सामूहिक प्रयास से अब नीम नदी फिर से जीवंत होने लगी है। नदी के उद्गम स्थल को अमृत सरोवर के तौर पर विकसित किया जा रहा है।” पीएम मोदी द्वारा नीम नदी का जिक्र सुनकर सभी क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर है। आपको बता दें कि नीम नदी का उद्गम स्थल हापुड़ का गांव दतियाना है। करीब 184 किलोमीटर का सफर तय करने वाली इस नदी में प्रदूषण का स्तर शून्य है। इस नदी के पुनर्जीवित होने पर क्षेत्रवासियों में काफी खुशी है। किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950
महिलाओं को अधिकारों के प्रति किया जागरूक
हापुड,सीमन (ehapurnews.com): महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद हापुड में हर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है।मिशन शक्ति” कार्यक्रम के तहत महिला सशक्तिकरण हेतु 15 दिवसीय विशेष अभियान के अंतर्गत महिला थाना प्रभारी मनु चौधरी व थाना प्रभारी हापुड़ देहात ने ग्राम लालपुर में चौपाल लगाकर छात्राओं व बालिकाओं एवं महिलाओं को उनके अधिकारों, वीमेन पावर लाइन-1090, यूपी-112, विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों व साइबर अपराधों की जानकारी देकर जागरूक किया और कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है। कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
Read moreजल सेवा ईश्वरीय पूजा के समान
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय सैनिक संस्था जनपद हापुड़ के तत्वावधान में रविवार को स्वर्ग आश्रम रोड पर संस्था की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की महिला बिग्रेड की अध्यक्ष सुमन त्यागी के नेतृत्व में भीषण गर्मी में राहगीरों को शर्बत पिलाया। भीषण गर्मी में जल पिलाना श्रेष्ठ मानव सेवा है।शर्बत पिलाने वालों में महिला बिग्रेड की जिला अध्यक्ष मोनिका त्यागी, डाक्टर सरगम अग्रवाल, प्राची खुल्लर, राजकुमार शर्मा, दिपिका त्यागी,मोनिका बिल्लो, अभिराज,खुशबु,हिमायरा,अर्जन व टिमटिम मौजूद रहे। Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
Read moreडिवाइडर पर चढ़ा कैंटर
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव उपेड़ा के पास एक कैंटर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। इस दौरान कैंटर का चालक घायल हो गया। डिवाइडर भी क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची टीम ने घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही क्षतिग्रस्त वाहन को साइड कराया। आपको बता दें कि मैनपुरी के गांव कुटुकपूर्णा सिरपुर निवासी अंकित यादव पुत्र रामविलाश शनिवार को कंटेनर लेकर घर से दिल्ली जा रहा था। जैसे ही वह बाबूगढ़ के उपेड़ा कट के पास पहुंचा तो झपकी आने से कैंटर अनियंत्रित हो गया जिसके बाद उसने कैंटर से नियंत्रण खो दिया और वाहन डिवाइडर पर चढ़ गया। इस दौरान डिवाइडर क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया और जांच शुरू कर दी। दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
Read moreगुंडों के प्रति नरमी न बरती जाए
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने शनिवार की रात को हापुड में पुलिस कर्मियों से कहा कि गुंडों के प्रति जरा भी नरमी न बरती जाए और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। मेरठ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक हापुड में आगामी कावड़ मेला एवं अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होंने सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए और कहा कि गुंडा तत्व समाज के दुश्मन हैं।पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा आदि अफसर उपस्थित रहे। ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT
Read moreजगन्नाथ पालकी का स्वागत
जगन्नाथ पालकी का स्वागत हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। रविवार की भोर में भगवान श्री जगन्नाथ जी की प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी लक्ष्मीनारायण मंदिर से प्रारम्भ होकर सत्तीवाड़ा, गांधी गंज, चंडी रोड, पापड़ वाली गली, छतरी वाला कुआं, सर्राफा बाजार, चाह कमाल आदि मार्गों से होते हुए ब्रह्मान पहुंचकर विश्राम किया। प्रभात फेरी जिन भी इलाकों से निकली श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया। इस अवसर पर हरिओम, गोपाल शर्मा, ओमप्रकाश, सुभाष चंद, योगेश कुमार आदि शामिल थे। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
Read more