VIDEO: हापुड़: अवैध निर्माण की शिकायत पर अधिकारियों ने की जांच

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव अच्छेजा में उस समय हड़कंप मच गया जब शुक्रवार को हापुड़ कोतवाली पुलिस और पीएसी अवैध निर्माण की शिकायत पर गांव पहुंची जहां एचपीडीए के अधिकारियों ने मामले की जांच की। इस दौरान पुलिस बल को देखकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। मिली जानकारी के अनुसार हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित गांव अच्छेजा में हाईवे पर एक भवन के खिलाफ एचपीडीए में शिकायत की गई। शिकायतकर्ता ने कहा कि भवन का अवैध रूप से निर्माण किया गया है जिसके पश्चात एचपीडीए के अधिकारियों ने मिली शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी और शुक्रवार को अधिकारी हापुड़ कोतवाली पुलिस व पीएसी के साथ मौके पर पहुंचे। बता दें कि इस भवन में एक ओयो होटल भी संचालित है। पुलिस को देखकर गांव में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। अधिकारी जांच के बाद वापस लौट गए। फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार है।

हापुड़ पहुंचे राज्यमंत्री ने डीएम व एसपी के साथ की बैठक

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप शुक्रवार को हापुड़ के सर्किट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों, कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए चर्चा की और जरूरी दिशा निर्देश दिए। Class V से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर

Read more

तमंचा लेकर निकला,पुलिस ने पकड़ा

हापुड़,सीमन (ehapurnews.com) :पुलिस द्वारा जनपद हापुड में अपराध की रोकथाम एवं आपारधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से एक तमंचा व एक कारतूस मिला है।आरोपी गांव बडोदा हिन्दवान पिलखुआ का गोलू है।गोलू पर आर्म्स एक्ट व आबकारी एक्ट तथा एनडीपीएस के तहत की मुकददमे दर्ज है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878

Read more

VIDEO: हापुड़: तेज बारिश से मिली गर्मी से राहत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में शनिवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली जिससे जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में हुई बारिश से अधिकतम तापमान 34 डिग्री रह गया जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आसपास बना रहा। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिली।अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान गिरकर 29 डिग्री रहने की उम्मीद है। बता दें कि हापुड़, बाबूगढ़, पिलखुवा, गढ़मुक्तेश्वर, धौलाना आदि क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ आई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। लोगों को गर्मी से राहत मिली जिसके बाद सभी ने राहत महसूस की है।

VIDEO: हापुड़: बंदरों के उत्पात से लोग परेशान

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव ट्याला में बंदरों का आतंक लगातार जारी है। यह बंदर जमकर उत्पात मचा रहे हैं जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कभी भी हमलावर होने वाले इन बंदरों को पकड़ने के लिए स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल्द ही विभाग इस ओर ध्यान दें और मामले में कार्रवाई करते हुए बंदरों को पकड़े जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े लेकिन अभी तक जमीनी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिसकी वजह से लोग इन बंदरों के आतंक की वजह से लगातार घायल हो रहे हैं। स्थानीय निवासी ने बताया कि आवारा बंदरों का क्षेत्र में जबरदस्त आतंक है। छत पर जाने पर यह बंदर कभी भी हमला कर देते हैं और काटने को दौड़ते हैं। पहले भी कई बार बंदरों की चपेट में आए लोग घायल हो चुके हैं जिनकी मांग है कि विभाग मामले को गंभीरता से ले।

हापुड़ की डॉ. रेणु देवी को नेशन बिल्डर पुरस्कार

हापुड़ की डॉ. रेणु देवी को नेशन बिल्डर पुरस्कार हापुड, सीमन (ehapurnews.com): रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के अंतर्गत शनिवार को शिक्षक सम्मान समारोह रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद हेरिटेज एवं रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद हिंडन के तत्वावधान में आयोजित किया गया। जिसमें डॉ. रेणु देवी को पटका और सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद हेरिटेज के अध्यक्ष दिनेश गर्ग ,सचिव हिमांशु गोयल, प्रेसिडेंट इलेक्ट अभिनव गोयल, संजय अग्रवाल व रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद हिंडन अध्यक्ष संदीप गुप्ता, धवल गुप्ता , रो० रवि बाली धीरज भार्गव एवं भाजपा जिला अध्यक्ष मोर्चा डॉ मंजू सेठी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के मुख्य संयोजक मोहिद्दीन पुर ग्राम प्रधान पुत्र विजय नामदेव जी रहे। ऊर्जा मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर द्वारा सभी अध्यापकों की प्रशंसा की गई एवं भविष्य में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहित किया गया जिससे हम आने वाले पीढ़ी को उज्जवल भविष्य दे सकें। कार्यक्रम में मुख्य सहयोग कम अपोजिट मोहद्दीनपुर की प्रधानाध्यापिका मधुबाला, ए आर पी सुनीता देवी उर्वशी एवं समस्त स्टाफ का रहा। ग्राम मोहिद्दीन पुर से दिलावर सिंह ,किरण पाल सिंह, मनोज कुमार, सोनू शर्मा आदि गणमान्य उपस्थित रहे एवं सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन ए आर पी सुनीता देवी एव रीना द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन ग्राम प्रधान पुत्र विजय नामदेव जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त करके किया गया। Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622

Read more

error: Content is protected !!