VIDEO: करंट की चपेट में आने से एक और गोवंश की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित रामलीला ग्राउंड के गेट नंबर-2 के पास बिजली की चपेट में आने से एक गौवंश की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ जहां ट्रांसफार्मर के पास से गुजर रहे तारों की चपेट में आकर गौवंश की मौत हो गई। यदि विभाग सतर्क रहता तो गौवंश की जान को बचाया जा सकता था। स्थानीय लोगों ने आसपास घूम रहे गौवंश को वहां से भगाया और खेलने वाले बच्चों को समझाया कि ट्रांसफार्मर के पास न जाएं ऐसा करना जानलेवा भी हो सकता है। गुरुवार को बिजली विभाग की लापरवाही के चलते रामलीला मैदान में एक गौवंश की मौत हो गई। आपको बता दें कि करंट की चपेट में आने से यह पहली मौत नहीं है बल्कि इससे पहले भी जनपद के अन्य क्षेत्रों में तीन भैंसे, गाय की करंट की चपेट में आने से मौत हो चुकी है।
VIDEO: एससी-एसटी बेसिक टीचर वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बनें महेश
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के डाइट परिसर में स्थित राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल में शुक्रवार को एससी-एसटी बेसिक टीचर वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में हुए जिलाध्यक्ष पद के चुनाव में महेश कुमार ने जीत हासिल की है जिन्हें जीतने पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। इस अवसर पर फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया और लगों ने मुंह मीठा कराया। महेश ने 179 मत हासिल किए। एससी-एसटी बेसिक टीचर वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में गुरुवार को चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। अध्यक्ष पद के लिए महेश कुमार, ममता, सोनवीर समेत चार प्रत्याशी मैदान में उतरे। सुबह 10:00 बजे शुरू हुई वोटिंग दोपहर 2:15 बजे तक चली जहां मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। चुनाव के बाद मतगणना शुरु हुई। चुनाव में महेश ने जीत हासिल की है।
VIDEO: मोहल्ले में लटके बिजली के तारों से हो सकता है हादसा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला भीम नगर में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लोगों की जान आफत में है जहां सड़क पर तार इतने नीचे लटके हुए हैं कि आने जाने वाले लोग यदि हाथ ऊपर कर दें तो वह इन तारों को आसानी से छू लेंगे जिसके चलते लोगों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग मामले में कार्रवाई करें और जल्द से जल्द उन्हें इस समस्या से निजात दिलाए। इस तरह के हालात कभी भी जानलेवा हो सकते हैं। मामला हापुड़ के भीम नगर का है जहां देखा जा सकता है कि तार सड़क पर काफी नीचे आ चुके हैं। ऐसे में यदि राहगीर हाथ उठा दे तो वह करंट की चपेट में आ जाएंगे। ऐसे में लोगों की मांग है कि विभाग मामले में कार्रवाई करें और इन तारों को ऊंचा करें।
सेवानिवृत्त चार पुलिस कर्मियों को विदाई
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों को उपहार व स्मृति चिन्ह देकर पुलिस कार्यालय के सभागार में भावभीनी विदाई दी व सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की।उन्होंने नये पुलिस कर्मियों से उनके अनुभवों का लाभ उठाने को कहा। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
Read moreVIDEO: हापुड़: नालों की सफाई ना होने के कारण सड़क पर जलभराव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर हालात बेहद खराब बने हुए हैं जहां सड़क पर भरा पानी विभाग पर कई सवाल उठा रहा है। हालात यह है कि हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सरकारी अस्पताल के बाहर नालों में भी जलभराव की स्थिति है जिसकी वजह से यहां आने वाले मरीजों और तीमारदारों पर बीमारियों का संकट मंडरा रहा है। यदि फ्लाईओवर से उतर कर आगे की तरफ चलेंगे तो आपको इसी तरह की तस्वीर नजर आएगी जो नगर पालिका परिषद द्वारा नालों की सफाई ना होने के चलते बनी हुई है। बता दें कि नालों की समय पर सफाई ना होने की वजह से यह तस्वीर बनी है। प्रदेश में मानसून भी एक्टिव हो चुका है। ऐसे बारिश होने की संभावना लगातार बरकरार है। यदि नालों की सफाई नहीं हुई तो जलभराव का यह क्रम जारी रहेगा।
VIDEO: पुलिस बल ने क्षेत्र में की पैदल गश्त
पुलिस बल ने क्षेत्र में की पैदल गश्त हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न थानों में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। साथ ही क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग की। हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र ने हापुड़ की बुलंदशहर रोड आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए। पुलिस का कहना है कि किसी भी सूरत में हुड़दंगियों को बख्शा नहीं जाएगा। समस्त थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में भी पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चलाया और पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र के साथ हापुड़ क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिसोदिया व अन्य पुलिस बल मौजूद रहा। इस दौरान थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट, सोमवीर सिंह, आशीष पुंडीर, शीलेश कुमार, मनु चौधरी आदि पुलिस बल मैदान में उतरा और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।