VIDEO: आसमान से देखें कावड़ यात्रा का दृश्य

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कावड़ यात्रा को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से हापुड़ पुलिस बेहद सतर्क है और अधिकारी लगातार विभिन्न मार्गों का निरीक्षण कर रहे हैं। पल-पल की गतिविधि पर निगाह रखने के लिए पुलिस ड्रोन कैमरे का सहारा ले रही है जिस के सहयोग से पुलिस ने आसमान से कांवड़ मार्गो पर पैनी निगाह रखी हुई है। जगह-जगह पुलिस बल भी पर्याप्त संख्या में तैनात किया गया है। हापुड़ पुलिस ने सोशल मीडिया पर कांवड़ियों की सुरक्षा में लगे ड्रोन कैमरे की वीडियो शेयर की है जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस कांवड़ यात्रा को सकुशल कराने के लिए कितनी सतर्क है।

VIDEO: मकान की छत गिरने के पश्चात पन्नी लगाकर रह रहा परिवार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की धौलाना तहसील क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में बारिश के चलते तीन दिन पहले गांव निवासी गुड्डू के मकान की छत गिर गई। बारिश से बचने के लिए परिवार फ़िलहाल मकान पर पन्नी का इस्तेमाल कर रहा है जिससे वह बारिश से बच सकें। गुड्डू ने सरकार से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है। आपको बता दें कि दो दिन पहले सिखेड़ा निवासी गुड्डू के मकान की छत भरभरा कर गिर गई थी। घर में परिजन भी मौजूद थे लेकिन हादसे के दौरान किसी तरह परिजनों ने भागकर अपनी जान बचाई। गुड्डू ने बताया कि आर्थिक रूप से बेहद कमजोर होने के चलते वह पन्नी डालकर गुजर-बसर कर रहे हैं जिन्होंने सरकार से मदद की मांग की है।

हापुड़: चंडी मंदिर में शुक्रवार को भक्त कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की श्री चंडी रोड पर स्थित चंडी मंदिर में श्रावण महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया। श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति के मंत्री सत्यनारायण अग्रवाल एलजी वालों ने बताया कि श्रावण मास के हर सोमवार को चंडी मैया के गर्भ गृह में फूल बंगला, रंगोली, दुर्गा जी और शिवालय को फूल बंगला से सजाया जाएगा। 13, 14 और 15 जुलाई को भक्त महाकाल के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन कर सकते हैं। वहीं 14 जुलाई शाम 6:30 बजे से बाबा भोले का गुणगान किया जाएगा जहां मां काली के दर्शन और भस्म आरती, अमरनाथ बाबा बर्फानी, भव्य झांकियां निकाली जाएंगी जिसके पश्चात छप्पन भोग लगाया जाएगा। Admission Open Now for SA International School : 9258003065

Read more

हापुड़: आर्य नगर में बंदरों ने किया बुजुर्ग पर हमला

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला आर्य नगर में बंदरों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। बंदरों ने अब एक बुजुर्ग को अपना निशाना बनाया है जिस पर बंदरों ने हमला कर दिया जिससे बुजुर्ग के पैर में काफी चोट आई है। आर्य नगर में स्थित लाल पार्क बंदरों में रामधीन शर्मा पर बुधवार को हमला बोल दिया। इस दौरान बुजुर्ग वहीं गिर गया जिससे उसके पैर में काफी ज्यादा चोट आई है। पीड़ित ने मंदिरों से निजात दिलाने की मांग की है।

Read more

मंत्री को जन्मदिन की बधाई देने गए इलाहाबाद

मंत्री को जन्मदिन की बधाई देने गए इलाहाबाद हापुड, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के पुनः प्राप्त जन्म उत्सव पर हापुड के लोगों ने इलाहाबाद में जाकर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी तथा प्रतीक चिन्ह भेंट किया।इस अवसर चेयरमैन ATMS कॉलेज नरेंद्र अग्रवाल, पंडित विजय कुमार शर्मा,अलका निम्न, रविंद्र गुप्ता, अर्चना कंसल, अनीता गुप्ता, पूनम गुप्ता आदि उपस्थित रहे। Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622

Read more

माडल शाप का सेल्समैन शराब की ओवर रेटिंग करते हुए थमा

माडल शाप का सेल्समैन शराब की ओवर रेटिंग करते हुए थमा हापुड, सूवि(ehapurnews.com): आबकारी आयुक्त द्वारा दिए गए प्रवर्तन अभियान के क्रम में तथा जिलाधिकारी महोदय हापुर के निर्देशन में दिनांक 12/7/23 को प्रवर्तन-1मेरठ व आबकारी निरीक्षक धौलाना की संयुक्त टीम द्वारा अपने अपराध निरोधक क्षेत्र धौलाना में एन0एच0बी0 मांडल शाप पिलर नं 100 का विक्रेता अजय पुत्र प्रभू नि-बाबूगढ छावनी हापुड़, मैकडाबल नं0-1का पौवा अंकित मूल्य 140/-के स्थान 10/-रु0 ओवर बिक्री करते हुए पकड़ा गया जिसके विरुद्ध थाना पिलुखवा में आबकारी अधिनियम की धारा 64व आई पी सी की धारा 408 में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। Tuitions available: contact 7351945695

Read more

error: Content is protected !!