शुगर मिल को दिवालिया घोषित करने का मामला, अगली सुनवाई अब 26 को
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की सिंभावली व बृजनाथपुर शुगर मिल को दिवालिया घोषित करने के मामले में हाईकोर्ट में अगली तारीख 26 सितंबर लगी है। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में प्रदेश भर के अधिवक्ता हड़ताल पर हैं जिसके चलते सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी। ज्ञात हो कि शुगर मिल ने एसबीआई द्वारा 395 करोड रुपए का कर्ज लिया था जिसकी अदायगी ना होने पर बैंक बृजनाथपुर शुगर मिल, सिंभावली शुगर मिल तथा चिलवरिया शुगर मिल को दिवालिया घोषित करने की मांग पर अड़ा हुआ है। मामला न्यायालय में विचारधीन है जिसकी सुनवाई अब 26 सितंबर को होगी। हापुड़ में लगने जा रहा है MEGA HAPUR EXPO, लें अपना फ्री वाउचर: 8218060054 सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल की ओर से सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Read moreपुलिस ने टूटते परिवार को मिलाया
पुलिस ने टूटते परिवार को मिलाया हापुड, सीमन (ehapurnews.com):महिला थाना पुलिस द्वारा सार्थक प्रयास व प्रभावी काउंसलिंग कर टूट रहे एक परिवार को पुनः मिलवाया।पति-पत्नी के टूटते हुए रिश्ते को बचाया। पुलिस ने मतभेद दूर कर पति-पत्नी पुनः एक-दूसरे के साथ रहने के लिए राजी किया। मैरी रोज सिटी कोन्वेंट जू. हाई स्कूल की ओर से सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Read moreशालू चौधरी समाज सेवा अवार्ड से सम्मानित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला आवास विकास कॉलोनी निवासी शालू चौधरी को मेरठ में सम्मानित किया गया। विशाल आर्ट ग्रुप संस्थान के तत्वावधान 10 वर्ष पूर्ण होने पर संस्थान की तरफ से स्टार इंडिया आइकन अवार्ड 2023 का आयोजन भवन चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मैं किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेरठ हापुड़ लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल रहे। इसमें समाज सेवा, चिकित्सा, खेल, बिजनेस, शिक्षा के क्षेत्र आदि से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला हापुड़ से समाज सेवा के क्षेत्र में एक अपनी अलग पहचान बनाने वाली शालू चौधरी को समाज सेवा अवार्ड से सम्मानित किया गया। किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010
Read moreलायंस क्लब हापुड़ स्टार ने टीचर्स डे पर शिक्षकों को सम्मानित किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन पंकज बिजलवान के आवाह्न एवं दिशा- निर्देश मे लायंस क्लब हापुड स्टार परिवार के द्वारा टीचर्स डे का आयोजन मंगलवार को एक स्कूल में बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या मंजू त्यागी, डॉ राधा त्यागी, जमुना शर्मा, सुदेश अग्रवाल, मुकेश कुमार, कुमारी हिना मल्होत्रा, प्राची मित्तल, दीपिका स्वामी, सुमित राणा, नीतिका गाबा, वर्षा गुप्ता, विनीता शर्मा, कुमारी अलका सिंह आदि अध्यापकों को पटका पहना कर तथा क्लब द्वारा सर्टिफिकेट एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब के प्रधान लायन राजीव गर्ग ने कहा हमें हमेशा जीवन में पढ़ते रहना चाहिए सीखते रहना चाहिए एवं शिक्षित रहना चाहिए। कार्यक्रम में क्लब के प्रधान लायन राजीव गर्ग, क्लब के सचिव लायन नितिन गर्ग तथा क्लब के कोषाध्यक्ष लायन विशाल मल्होत्रा, लायन सचिन गुप्ता, लायन शुभम गोयल आदि सदस्य उपस्थित रहे। एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878
Read moreलायंस प्याऊ का उद्घाटन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लायंस क्लब हापुड़ द्वारा अपने आठवें स्थाई प्रोजेक्ट प्रथम लायंस प्याऊ का उद्घाटन आर्य समाज मंदिर में किया गया। प्रथम लायंस प्याऊ के उद्घाटन के लिए ए.एस.पी. मुकेश मिश्र का सानिध्य प्राप्त हुआ। लायंस प्याऊ का उद्घाटन आर्यसमाज के पुरोहितों द्वारा गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ कराया गया। यह लायंस प्याऊ स्वर्गीय राज कृपाल की स्मृति में लायन संजय कृपाल के सौजन्य से लगाया गया। इस अवसर पर लायन अध्यक्ष सचिन (एस.एम.) द्वारा बताया गया की ऐसा प्रयास किया जाएगा कि शहर के सभी सार्वजनिक स्थान जहां आवश्यकता है वहां ऐसे प्याऊ लगाएं जाए। लायंस प्याऊ समिति के चेयरमैन अजय मित्तल द्वारा बताया गया कि अगले महीने पुलिस लाइन मे लायंस प्याऊ लगाया जायेगा। सचिव सुरेश गुप्ता जी द्वारा बताया गया कि 24 सितम्बर को हेल्थ कैंप का आयोजन किया जायेगा। कोषाध्यक्ष प्रणव आर्य जी द्वारा बताया गया कि कल 6 सितम्बर को सरस्वती बाल मंदिर में शिक्षक दिवस मनाया जाएगा जिसमें समाज के जो सम्मानित शिक्षक है उनका सम्मान किया जाएगा। आर्य समाज मंदिर के प्रधान पवन आर्य व अनिल कुमार गुप्ता (टीटू) द्वारा भी एक – एक लायंस प्याऊ की घोषणा की गई। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लायंस क्लब के सदस्य मौजूद रहे जिसमे विशेष तौर पर लायन आनंद प्रकाश आर्य, लायन अशोक माहेश्वरी, लायन नरेश शर्मा, लायन रविंद्र कुमार गर्ग, , लायन प्रमोद कुमार गर्ग, लायन अतुल कुमार गुप्ता, लायन प्रदीप कुमार गुप्ता, लायन अनिल कुमार गुप्ता (टीटू), लायन नील कमल कोहली, लायन संजीव गोयल, लायन राकेश वर्मा, लायन विकास अग्रवाल, लायन प्रशांत मांगलिक (सी.ए.), लायन आदित्य गोयल, लायन अखिलेश गर्ग, लायन अनुज…
Read moreशिक्षक दिवस पर 31 अध्यापकों को किया सम्मानित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत विकास परिषद माधव शाखा हापुड़ द्वारा मंगलवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में 14 विद्यालयों के तकरीबन 31 अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को सम्मान पत्र देकर और पटका पहनाकर एवं 79 मेधावी छात्रों को प्रतीक चिन्ह देकर गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक सुभाष खुराना, सुरेश केडिया एवं राजीव अग्रवाल रहे। इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष- कपिल सिंघल S.M. , सचिव- सुधीर गुप्ता, कोषाध्यक्ष- मुकुल जिंदल ,महिला संयोजिका- कीर्ति सिंघल एवं स्वेता जिंदल ,शाखा के वरिष्ठ साथी नरेश गर्ग,अनुज मित्तल, लवलीन गुप्ता, पंकज गर्ग, अरुण त्यागी, पवन गुप्ता, विजय अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अनुज गोयल, रवि गोयल , गौरव गर्ग एवं महिला शक्ति रेखा केडिया, अलका गर्ग, निधि गुप्ता एवं निधि अग्रवाल ने अपना विशेष योगदान दिया। Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur
Read more