धीरखेड़ा से एब्सोल्यूट इथेनॉल बरामद का मामला, गिरफ्तारी को नियम विरुद्ध बताया!
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र से करीब आठ हजार लीटर एब्सोल्यूट एथेनॉल पकड़ने के मामले में आरोपी पक्ष ने मेरठ में एसएसपी से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा। आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्रवाई को नियम विरोध बताते हुए कहा कि एब्सोल्यूट एथेनॉल मनुष्य के पीने योग्य नहीं होता। इसका इस्तेमाल व्यवसायिक और स्कूल कॉलेज में किया जाता है। ज्ञात हो कि धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में मेरठ की आबकारी विभाग की टीम ने अन्य जिलों की टीम के साथ एक फैक्ट्री में छापा मारा जहां से अंकित बंसल समेत तीन को गिरफ्तार किया था। फैक्ट्री से टीम ने आठ हजार लीटर एब्सोल्यूट एथेनॉल भी पकड़ा था। अंकित बंसल के भाई मुदित बंसल ने एसएसपी से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा और बताया कि एब्सोल्यूट एथेनॉल मनुष्य के पीने योग्य नहीं होता। इसे वह कॉलेज, स्कूलों की लेबोरेटरी में सप्लाई करते हैं। इसी के साथ उन्होंने सभी बिल और टेक्निकल एनालिस्ट रिपोर्ट भी एसएसपी को सौंपी है। साथ ही गिरफ्तारी को भी नियम विरुद्ध बताया है। Admission Open Now for SA International School : 9258003065
Read moreगैंगरेप के हरियाणा के दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
गैंगरेप के हरियाणा के दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना गढम़ुक्तेश्वर पुलिस ने गैंग रेप के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर दो आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन, तथा घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है। पुलिस ने बताया कि गैंगरेप के एक मामले में गढम़ुक्तेश्वर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी कि बदरखा कट के पास दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए आरोपी हरियाणा के जनपद पलवल के थाना पलवल सिटी के गांव गैलपुर का दिपेश, व पलवल के थाना गदपुरी के गांव छपरौला का अमित है। पुलिस ने गैंगरेप में प्रयुक्त एक स्वीफ्ट कार जो हरियाणा नम्बर की है तथा एक एप्ल फोन बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों रविवार को जेल भेज दिया है। गढ़मुक्तेश्वर के क्षेत्राधिकार आशुतोष शिवम ने बताया कि 30 सितंबर को गढ़मुक्तेश्वर थाने में एक युवती ने तहरीर देते हुए बताया कि उसके साथ सोशल मीडिया पर एक युवक ने दोस्ती की जिसने उसे गढ़मुक्तेश्वर बुलाया। युवती को झांसे में लेकर युवक ने उसे मिलने के लिए बुला लिया जिसके बाद आरोपी ने मौका देखकर अपने साथी के साथ युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसका मेडिकल कराया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जिनके कब्जे से पुलिस ने कार और मोबाइल बरामद किया है। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म…
ललित यादव समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त
ललित यादव समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तहसील गढ़मुक्तेश्वर के गांव करीमपुर के ललित यादव को समाजवादी अधिवक्ता सभा की प्रदेश कार्य समिति में प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्ति किया गया है। इस नियुक्ति पर इलाके में हर्ष है। उनकी नियुक्ति समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष सिंकदर यादव एडवोकेट ने की है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि इस नियुक्ति से संगठन को बल मिलेगा। https://ehapurnews.com/remove-warts-in-hapur-now-in-five-minutes-2/
Read moreमहिला पतंजलि योग समिति हापुड़ ने रेलवे पार्क में चलाया स्वच्छता अभियान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): महिला पतंजलि योग समिति हापुड़ के द्वारा शनिवार को रेलवे पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया। समिति की जिलाध्यक्ष आशा सोमानी ने बताया कि रेलवे पार्क हापुड़ में सभी ने मिलकर पूरे पार्क की सफाई की और स्वच्छ भारत और स्वच्छता के प्रति दृढ़ संकल्प लिया। महिलाओं ने बढ़-चढ़कर अपना उत्साह दिखाया।
Read moreहापुड़: लाखों रुपए कीमत के अवैध पटाखे बरामद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात पुलिस ने रविवार की शाम को अयोध्यापुरी चौकी क्षेत्र के एक ठिकाने पर छापा मारकर लाखों रुपए कीमत की 78 पेटी आतिशबाजी बरामद की है जो कि अवैध रूप से बेचने के लिए हापुड़ लाई गई थी। पुलिस ठिकाने के मालिक से गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने 78 पेटी आतिशबाजी को कब्जे में लिया और मिनी टेंपो की मदद से थाने ले आई। रविवार की शाम देहात पुलिस ने अयोध्यापुरी चौकी क्षेत्र के एक ठिकाने पर छापा मारा। छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 78 पेटी आतिशबाजी बरामद की है जिनकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह आतिशबाजी हापुड़ समेत आसपास के इलाकों में बेचने के लिए लाई गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर यह आतिशबाजी किसे खरीदी गई और किसे बेची जा रही थी। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
बादल सिद्धू सपा अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष नियुक्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के अधिवक्ता बादल सिद्धू को समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा का जनपद हापुड़ के लिए जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर यादव ने कि है। उनकी नियुक्ति पर सपाइयों ने हर्ष व्यक्त किया है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने विश्वास दिलाया है कि वह पार्टी की नीतियों व कार्यकर्मो को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे। ATMS || ADMISSION OPEN || 7088701116
Read more