जंगल में चल रहे जुए के अड्डे का खुलासा, चार जुआरी दबोचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हाफिजपुर पुलिस ने गांव चिल्ली के जंगल में बंद पड़ी एक फैक्ट्री में चल रहे जुए के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया है।पुलिस ने मौके से चार जुआरियों को धर दबोचा जबकि अन्य लोग अपने-अपने वाहन छोडकर भाग खड़े हुए। पुलिस के अनुसार हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जुआरी व सट्टेबाजों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हाफिजपुर पुलिस ने जुआ व सट्टा खेलते समय चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे व जुए के ठिकाने से 18,000/- रुपये नकदी एवं आठ मोटर साइकिल व एक स्कूटी बरामद की है।जुए के इस ठिकाने पर लोग जुआ खेलने अपने वाहनों से पहुंचते थे।पकड़े गए आरोपी हापुड के मौहल्ला भंडापट्टी का अकरम,कोटला सादात का भीम उर्फ फरमान, सोटावली का गोपाल व मोती कालोनी का अनीस है।अन्य जुआरियों को पुलिस खोज रही है।
Read moreशिकायत के बाद लापरवाह अधिकारियों ने तीन महीने बाद रविवार को बदला खराब मीटर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की चंडी रोड निवासी उद्यमी राजेंद्र गुप्ता की धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक पाइप बनाने की फैक्ट्री है। फैक्ट्री के मीटर में पिछले तीन महीनों से तकनीकी खराबी आ रही है लेकिन इसके बावजूद अधिकारियों ने तीन महीने का 30 लाख रुपए का बिल उद्यमी को भेज दिया जिसे देखकर उसके होश उड़ गए। इसके बाद उसने मीटर ठीक करने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाए लेकिन किसी ने एक न सुनी। मामला जब एमडी तक पहुंचा तो रविवार को ही लापरवाह अधिकारियों ने खराब मीटर बदल दिया और उद्यमी से माफी मांगी। दरअसल राजेंद्र गुप्ता की फैक्ट्री में 120 किलो वाट का कमर्शियल कनेक्शन है। उद्यमी का कहना है कि हर माह लगभग दो से ढाई लाख रुपए के आसपास का बिल आता है लेकिन पिछले तीन महीने से मीटर में तकनीकी खराबी आ रही है। उनके होश तब उड़ गए जब ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने 30 लाख रुपए का तीन महीने का बिल भेज दिया। बिल को ठीक करने के लिए उद्यमी ने विभाग के चक्कर लगाए। यहां तक की एसडीओ के पास भी पहुंचे जिसने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। जब मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई तो अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया जिन्होंने रविवार को ही मीटर बदल दिया। विभाग को लापरवाह कर्मचारियों व अधिकारियों के कार्रवाई करने की जरूरत है ऐसा अक्सर प्रकाश में आता है कप फर्स्ट अधिकारी व कर्मचारी चंद रूपों के लालच में उपभोक्ताओं को परेशान करते हैं उपभोक्ता चक्कर लगाता रहता है लेकिन अधिकारी किसी की नहीं सुनते ताजू की बात यह है…
Read moreVIDEO: कांशीराम परिनिर्वाण दिवस मनाया
कांशीराम परिनिर्वाण दिवस मनाया हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी में बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा स्थल के पास क्षेत्रवासियों ने कांशीराम परिनिर्वाण दिवस मनाया जिन्होंने चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया और अपनी-अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संस्थापक कांशीराम के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
तीन वाहनों की भिड़ंत, मां-बेटा घायल
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला पर रविवार को एक कार ने चलते हुए कैंटर में टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान पीछे से आ रही रोडवेज बस की भी कार से भिड़ंत हो गई जिससे कर आगे और पीछे दोनों ओर से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार में सवार मां-बेटे घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस तथा एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची जिसने घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया और क्षतिग्रस्त वाहन को साइड कराया। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के थाना बाजपुर के गांव पिपलिया निवासी साहिल शर्मा पुत्र जगदेव शर्मा अपनी मां प्रीति शर्मा के साथ गाजियाबाद से वापस घर लौट रहा था। कार के आगे एक कैंटर चल रहा था जिसे मनदीप कुमार पुत्र देवशरण निवासी अतरौली मधुबनी बिहार चल रहा था। जैसे ही गाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर कुचेसर रोड चौपला के पास पहुंची तो कार की आगे चल रहे कैंटर से भिड़ंत हो गई। वहीं पीछे से आई बस ने कार में टक्कर मार दी। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पुलिस तथा एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची जिसने कार सवार घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288:
विधायक ने किया सड़क निर्माण का उद्घाटन
विधायक ने किया सड़क निर्माण का उद्घाटन हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पास के गांव भटियाना में विधायक विजयपाल आढ़ती ने रविवार को 509 मीटर लम्बी सड़क के निर्माण कार्य का फीता काट कर उद्घाटन किया। यह सड़क मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम विकास योजना के तहत दी है। इस सड़क पर करीब 46 लाख 60 हजार रुपए खर्च होंगे। सड़क निर्माण से यातायात सुगम होगा। विधायक ने ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की ग्रामीण विकास योजनाओं की जानकारी दी। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
Read moreसीओ ने ठेकों का किया औचक निरीक्षण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ सर्कल की क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह रविवार को बाबूगढ़ पहुंची जहां उन्होंने क्षेत्र में पैदल गश्त की और स्थानीय लोगों से बातचीत की। साथ ही ठेकों का भी औचक निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक व पुलिस बल मौजूद रहा। क्षेत्राधिकार हापुड़ स्तुति सिंह रविवार को बाबूगढ़ पहुंची जहां उन्होंने बाबूगढ़ छावनी के विभिन्न इलाकों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपर्क करने की अपील की और कहा कि संदिग्ध गतिविधि पर निगाह रखें। आपात स्थिति में पुलिस को कॉल कर आपात सहायता मांगे। इसी के साथ सीओ स्तुति सिंह ने क्षेत्र में शराब के ठेकों का भी औचक निरीक्षण किया जहां बारकोड की मदद से जांच की और रजिस्टर चेक किया। किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950