दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत, छह घायल, एक की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के अंतर्गत दो बाइकों की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दौरान आधा दर्जन लोग घायल हो गए जबकि एक युवक की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया जिन्होंने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने घायलों को मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला बुधवार की रात का है जब धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा में स्थित रिलायंस ऑफिस के पास दो बाईकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान दो बच्चे समेत सात लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़: पराली में लगी भयंकर आग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की किठौर रोड पर स्थित खेतों में पड़ी पराली में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दूर से ही आग की लपटों को देखा जा सकता था। मामले की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान वातावरण भी प्रदूषित हो गया और लोगों को जहरीली हवा में सांस लेने में कठिनाई हुई। मामला बुधवार का है जब किसान के खेत में रखी पराली में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बन गई। लोगों ने दमकल विभाग की टीम को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत शुरू कर दी।
Read moreआगरा में आयोजित उद्यमी महा अधिवेशन में शामिल हुए हापुड़ के उद्यमी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के उद्यमियों ने आगरा में लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित उद्यमी महाअधिवेशन में हिस्सा लिया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। हापुड़ इकाई के अध्यक्ष नीरज गुप्ता की अगुवाई में हापुड़ के उद्यमियों ने भाग लिया एवं मुख्यमंत्री को हापुड़ के उद्योग एवं धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया की समस्या के संबंध में ज्ञापन दिया। मुख्य रूप से सीएम योगी ने उद्यमियो को आश्वस्त किया कि उत्तर प्रदेश उद्यमियों के लिए उत्तम प्रदेश है। इस दौरान रूप वैभव गुप्ता उपाध्यक्ष ,लघु उद्योग भारती हापुड़ कोषाध्यक्ष सुनील वर्मा ,मीडिया प्रभारी जतिन साहनी ,सरवेद्र रस्तोगी ,राजीव गर्ग, शुभम अग्रवाल ,पवन गर्ग ,शिवम शर्मा, कैलाश वर्मा आदि उपस्थित रहे।
Read moreसराय एक्ट का पंजीकरण न दिखाएं जाने पर नौ होटल संचालकों को नोटिस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा पुलिस ने क्षेत्र में निरीक्षण किया और होटल संचालकों से सराय एक्ट के पंजीकरण से जुड़े दस्तावेज मांगे। दस्तावेज न दिखाए जाने की स्थिति में पुलिस ने नौ होटल संचालकों को नोटिस जारी किया है जिन्हें 15 दिन के अंदर होटल का रजिस्ट्रेशन एवं सराए एक्ट से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। हापुड़ में ओयो होटल में नाबालिका से हुए दुष्कर्म के बाद पुलिस ने होटल पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है और दस्तावेज और रजिस्ट्रेशन की पड़ताल की जा रही है। ऐसे में पिलखुवा के विभिन्न क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के तहत लाखन के पास, जिंदल नगर, खेड़ा गांव, डूहरी पेट्रोल पंप के पास समेत नौ होटल के संचालकों को नोटिस दिए हैं किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010
Read moreई रिक्शा उड़ने वाले गिरोह का खुलासा
ई रिक्शा उड़ने वाले गिरोह का खुलासा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस ने ई रिक्शा उड़ाने वाले एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो पलक झपकते ही रिक्शा उड़ाने में माहिर था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट लगी तीन मयूरी, व दो चाकू बरामद किए है। पुलिस ने बताया कि थाना हाफिजपुर गुंड़ों की तलाश में गश्त पर थी कि ई रिक्शा चोरी करने वाले तीन बदमाश सिरोधन मार्ग पर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए आरोपी जनपद मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट के समर गार्ड का राजा उर्फ नूर आलम, तथा चार खम्बे वाली मस्जिद निवासी राशिद उर्फ आसिफ व शालीमार कालोनी का इमरान है। पूछताछ के दौरान आऱोपियों ने पुलिस के बताया कि वे ई रिक्शा चोरी कर उन्हें बेचने का धंधा करते है और आर्थिक लाभ से परिवार का गुजारा चलाते है। एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878
Read moreकिसानों के लिए बड़ी खबर, केवाईसी न कराने पर नहीं मिलेगी निधि
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): किसान सम्मन निधि की 15वीं किश्त कुछ किसानों की रुक सकती है जिन्होंने केवाईसी नहीं कराई है। जनपद हापुड़ के 27160 किसानों ने केवाईसी नहीं कराई है जिसके चलते उनकी किश्त रुक सकती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि के तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपए दिए जाते हैं। तीन किश्तों में यह पैसा हर चार महीने में दिया जाता है लेकिन कुछ किसान ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक केवाईसी नहीं कराई है जिनकी किश्त रुक सकती है। Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622
Read more