घर-घर खोजे जाएंगे टीबी रोगी, 23 नवंबर से शुरू होगा एसीएफ अभियान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़, 8 नवंबर, 2023। टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए क्षय रोग विभाग निरंतर टीबी के प्रति संवेदीकरण के साथ ही रोगियों को खोजने के प्रयास में जुटा है। विभाग एक बार फिर टीबी रोगियों को खोजने के लिए एक्टिव केस फाइंडिंग (एसीएफ) अभियान शुरू करेगा। इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की उप्र मिशन निदेशक डा. पिंकी जोवल ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। पत्र की प्रति मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) और जिला क्षय रोग अधिकारियों को भी भेजी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी ने बताया – मिशन निदेशक के पत्र में माइक्रो प्लान तैयार कर संवेदनशील क्षेत्रों में 23 नवंबर से पांच दिसंबर तक एसीएफ अभियान संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस विशेष अभियान के तहत जनपद की 20 प्रतिशत आबादी की स्क्रीनिंग की जाएगी। टीबी के लक्षण युक्त (संभावित रोगियों) व्यक्तियों की जांच की जाएगी और जांच में टीबी की पुष्टि होने पर तत्काल उपचार शुरू किया जाएगा। डीटीओ को माइक्रो प्लान तैयार कराने के लिए निर्देशित किया गया है। डीटीओ डा. राजेश सिंह ने बताया – राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के अन्तर्गत 23 नवंबर से पांच दिसंबर तक जनपद में एसीएफ चलेगा। स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर टीबी रोगियों को खोजेंगे। विशेष क्षय रोगी खोज अभियान के लिए सीएमओ के निर्देशन में माइक्रो प्लान तैयार किया जाएगा। अभियान में स्वास्थ्य कर्मी संभावित क्षय रोगियों को लक्षणों के आधार पर चिन्हित करेंगे। संभावित क्षय रोगियों की जांच की जाएगी और टीबी की पुष्टि होने पर 48 घंटे के अंदर उपचार शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया- अभियान…
Read moreबच्चों द्वारा बनाए गए दीपक को एसपी को उपहार के रूप में दिया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):नारी उत्थान फाउंडेशन एनजीओ हापुड़ द्वारा गुरुवार को फाउंडेशन के बच्चों द्वारा बनाए गए दीपक हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्रा व हापुड़ एसडीएम को उपहार में देकर उन्हें सम्मानित किया। बच्चों द्वारा बनाए गए दीये और अन्य डेकोरेटिव आइटम्स को देखकर अधिकारियों ने बेहद प्रशंसा की। इस अवसर पर एनजीओ की अध्यक्ष सरिता गुप्ता, अधिवक्ता हेमंत कंसल, यशी यादव, संगीता शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Read moreटैगोर शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में दीप सज्जा एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):टैगोर शिक्षा सदन इंटर कॉलेज हापुड़ में बुधवार को दीपावली के उपलक्ष्य में दीप सज्जा एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के लगभग 400 छात्रों ने भाग लिया जिसमें सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों में किया गया। सीनियर वर्ग में दीप सज्जा में प्रथम स्थान पर झलक, सोनिया सैफी, प्रीत, गुंजन वर्मा, कनक व माया एवं द्वितीय स्थान पर भानवी, ध्रुव अग्रवाल, देवकी, हिमेश शर्मा व गौरी गुप्ता रहे। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता में प्रिया, रिया, लक्ष्मी, तनिषा, प्राची व दृष्टि प्रथम स्थान पर और हिमांशी, तनु व मनीष द्वितीय स्थान पर रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार शर्मा, रामनरेश शर्मा, मांगेलाल शर्मा एवं रुद्र प्रताप शास्त्री जी ने इस अवसर पर समस्त प्रतिभागी एवं चयनित छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। दीप सज्जा प्रतियोगिता का संचालन श्रीमती उषा अग्रवाल व रंगोली प्रतियोगिता का संचालन नीति त्यागी ने किया। निर्णायक मंडल में सविता गोयल, अमृता शर्मा व सोनिका शर्मा रहे।
Read moreविकास त्यागी बनें जिला संगठन मंत्री
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के राष्ट्रीय सचिव संजय अग्रवाल की संस्तुति पर जिलाध्यक्ष मुदित बंसल ने हापुड के विकास त्यागी को फेडरेशन का जिला संगठन मंत्री नियुक्त किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि विकास व्यापारी वर्ग को फेडरेशन से जोड़ने का कार्य करेंगे।
Read more14 दिसंबर को होने वाली ब्राह्मण महापंचायत को लेकर बैठक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जिला हापुड़ में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा की 14 दिसम्बर को होने वाली ब्राह्मण महापंचायत के उपलक्ष मे प्रदेश सचिव संजीव शर्मा के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमे संगठन के रास्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभा मे प्रदेश अध्यक्ष बिजेन्द्र शर्मा ज़िला अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा नगर अध्यक्ष आकाश शर्मा व ज़िला मंत्री सचिन गोयल उपस्थित रहे ।
Read moreएकेटीयू विश्वविद्यालय द्वारा स्पोर्टमीट-2023 के आयोजन में संस्कार ऐजुकेशनल ग्रुप के छात्रो ने बाजी मारी
एकेटीयू विश्वविद्यालय द्वारा स्पोर्टमीट-2023 के आयोजन में संस्कार ऐजुकेशनल ग्रुप के छात्रो ने बाजी मारी हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एकेटीयू विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्पोर्ट मीट-2023 प्रतियोगिता बीआईटी कालेज मेरठ में संस्कार ऐजुकेशनल ग्रुप, गाजियाबाद के छात्र-छात्राओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस खेल प्रतियोगिता में कालेज के छात्रों ने हर्ष यादव की कप्तानी में वॉलीवाल में स्वर्ण पदक व छात्राओं में कुमारी छवी की कप्तानी में बास्केट बाल में कॉस्य पदक प्राप्त किया तथा 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में छात्रों में कारिश और छात्राओ मे खुशी ने कॉस्य पदक प्राप्त किया। इन सभी छात्र-छात्राओ को कॉलेज के अध्यापक डी0पी0एस0 राठौर ;टीम मैनेजरद्ध, रस्मी चौधरी व गौरव शर्मा ने बच्चों का मार्गदर्शन कर उत्साह बढ़ाया। संस्कार कालेज में भी इन सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर डा0 धर्मेन्द्र सिंह, निदेशक-इंजीनियरिंगद्ध, डा0 बबिता कुमार ;निदेशक- फार्मेसीद्ध, महेश शर्मा ;विभागाध्यक्ष-सी0एस0द्ध व अन्य अध्यापकों ने अपनी शुभकामनाऐं दी। Admission Open Now for SA International School : 9258003065
Read more