VIDEO: रेमंड चाहिए तो द रेमंड शॉप आईए: 9149331926 || #TheRaymondshophapur
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इस दिवाली THE RAYMOND SHOP आपके लिए लेकर आए हैं ऑफर्स का उपहार… जहां से आप खास रेंज का कलेक्शन खरीद सकते हैं। सभी की जरूरत का ख्याल रखते हुए यहां 1000 से ज्यादा शर्ट और 1000 से ज्यादा सूटिंग की वैरायटी जैसे पेंट-शर्ट, टू पीस, थ्री पीस, फाइव पीस उपलब्ध है। पक्का बाग से कुछ कम पहले आपको नजर THE RAYMOND SHOP… संचालक राम अवतार अग्रवाल और नवीन अग्रवाल ने बताया कि यहां से लोग सफारी, टू पीस, थ्री पीस, फाइव पीस, सूट, शेरवानी के लिए कपड़ा खरीद सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप अभी कॉल करें 9149343854 या 9149331926 पर. यदि दिवाली पर कुछ हटकर पहनने की सोच रहे हैं तो आपके लिए रेमंड्स ही सबसे सटीक जगह है। सिर्फ दिवाली ही नहीं बल्कि अन्य त्योहार और शादी में आने जाने के लिए या जोड़े देने के लिए भी लोग रेमंड्स पर काफी ज्यादा भरोसा जताते हैं। ऑल वेदर फैब्रिक यहां मिलता है। लिनन पॉइंट की बात करें तो इस कॉर्नर में भी कई कलर दिखाई देंगे। बढ़िया कपड़े के साथ-साथ कस्टम टेलरिंग भी बहुत ही महत्वपूर्ण है। ऐसे में यहां अनुभवी टेलर द्वारा आपकी फिटिंग की जाती है। रेमंडस कपड़ों का एक ऐसा ब्रांड है जो न सिर्फ आपको बढ़िया फिटिंग के साथ शानदार फेब्रिक देता है बल्कि आपके कंफर्ट जोन का भी ध्यान रखता है। यहां आने वाले ग्राहकों को THE RAYMOND SHOP पर विशेष छूट दी जा रही है। विवाह व अन्य समारोह को देखते हुए भी यहां आपको काफी कुछ मिलेगा। ट्राउजर, पैंट्स, जींस, शर्ट, इनरवियर, टाई, बेल्ट, कपलिंग, रुमाल, मौजे आदि…
गढ़: ढाई लाख के अवैध पटाखे बरामद, दो गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों को पकड़ा है। गढ़ के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह का कहना है कि गढ़ के स्याना चोपला पर बीती रात आरोपी अवैध रूप से पटाखे बेच रहे थे। पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए ढाई लाख रुपए के पटाखे बरामद किए हैं और दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। सोमवीर सिंह का कहना है कि किसी भी स्थिति में अवैध रूप से पटाखे की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
Read moreVIDEO: अवैध खनन में लिप्त डंपर, सड़कों पर यमदूत बनकर दौड़ रहे
अवैध खनन में लिप्त डंपर, सड़कों पर यमदूत बनकर दौड़ रहे हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में अवैध खनन का धंधा तेजी से चल रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि अधिकारियों की नाक के नीचे यह धंधा चल रहा है लेकिन अधिकारी हैं कि इन डंपरों पर हाथ डालने से कतराते हैं। हाल ही में देहात क्षेत्र की मेरठ रोड पर सड़क किनारे खड़ी एक स्कॉर्पियो कार में भी सड़क पर यमदूत बनकर दौड़ते डंपर ने टक्कर मार दी थी जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि इन डंपरों पर ना तो नंबर अंकित है और यह नियम विरुद्ध सड़कों पर दौड़ते हैं जो कि अवैध खनन में शामिल है। ऐसे में कई विभाग के अधिकारी सवालों के घेरे में है। अधिकारी न जाने क्यों इन डंपरों पर कार्रवाई करने से कतराते हैं। वैसे तो वाहनों की चेकिंग भी की जाती है और बुलेट के खिलाफ भी अभियान चलाया जाता है। स्कूली वाहनों को भी चेकिंग के नाम पर रोका जाता है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि रात के समय सभी अधिकारी गायब हो जाते हैं जिसकी वजह से यह डंपर खुलेआम सड़कों पर दौड़ते हैं जो अवैध खनन को अंजाम देते हैं। साथ ही सड़क हादसों को भी न्योता देते हैं। आपको बता दें कि यह इन डंपरों के चालक नौसिखिए हैं। यदि विभाग सतर्क हो जाए और कार्रवाई करें तो राजस्व की भी प्राप्ति होगी और अवैध रूप से चल रहे खनन पर विराम लगेगा।
छात्रा से छेड़छाड़ व उसके भाई की हत्या का प्रयास करने के मामले में नौ के खिलाफ मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर नाबालिक से छेड़छाड़ करने और उसके भाई की हत्या का प्रयास करने के आरोप में पांच नामजद व चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि देहात क्षेत्र के एक मोहल्ले के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पढ़ती है। कॉलेज से जब छात्रा वापस लौटती है तो कवि नगर का नितिन और मोहल्ला दरोगा वाली गली का मोनू उर्फ मोना छात्रा के साथ छेड़छाड़ करते हैं जिसका विरोध करने पर अश्लील टिप्पणी भी की। मामले की शिकायत जब की गई तो आरोपियों ने पीड़िता के भाई की हत्या का प्रयास किया जिसे उन्होंने बेरहमी से पीटा और गला भी दबाया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
Read moreखेतों में पलटी मिली कार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के नए बाईपास पर सिखैड़ा के पास हाईवे किनारे स्थित खेतों में एक संदिग्ध कार पलटी हुई मिली। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जो कार स्वामी की तलाश शुरू कर रही है और कार सवारों के बारे में जानकारी कर रही है। फिलहाल पुलिस यह पता लग रही है कि गाड़ी यहां पहुंची कैसे? थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि हाइवे किनारे स्थित खेतों में पलटी हुई संदिग्ध कार मिली है जिसके नंबर प्लेट के आधार पर मालिक की तलाश की जा रही है। हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूर-चूर नाम के साथ और भी बहुत कुछ: 9756665683
Read more