तीन सगे भाइयों समेत चार के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली तथा कपूरपुर थाना पुलिस ने चार शातिर अपराधियों को जिला बदर किया है जिनके निष्कासन की कार्रवाई की गई है। हापुड़ कोतवाली पुलिस ने तीन तथा कपूरपुर पुलिस ने एक के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर की है। जनपद में इस वर्ष अब तक 249 अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की जा चुकी है। बुधवार को हापुड़ पुलिस ने वसीम उर्फ खली, नदीम तथा सलीम उर्फ शान पुत्रगण हाजी रफीक निवासीगण मोहल्ला करीमपुरा हापुड़ तथा कपूरपुर पुलिस ने मोहम्मद राशिद उर्फ छोटे पुत्र इस्लाम निवासी बझैड़ा कला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है।
आवास विकास में एक युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी स्थित पानी की टंकी के पास एक युवक पर कुछ आरोपियों ने धारदार हथियार, रोड और पंच से जानलेवा हमला कर दिया और युवक को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोहल्ला हरिद्वारी नगर का अंकित कुमार सोमवार को पानी का गीजर ठीक कराने के लिए आवास विकास कॉलोनी स्थित पानी की टंकी के पास एक दुकान पर गया था। इसी बीच खरखौदा निवासी विकास, शिवम और अमित ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने अंकित को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read moreअवैध चाकू के साथ एक गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आरोपी को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपों का नाम हासिम पुत्र सलीम निवासी जाकिर कॉलोनी पिपलैड़ा थाना धौलाना है जिसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि धौलाना पुलिस ने गांव निधावली में चेकिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से अवैध चाकू बरामद हुआ है।
Read moreपिस्टल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से अवैध पिस्टल बरामद हुई है। पुलिस ने फैसल उर्फ सुल्तान पुत्र यासीन निवासी नई बस्ती बंसल हाल सिकंदराबाद बुलंदशहर को गिरफ्तार किया है जो फिलहाल दिल्ली के दयालपुर के मुस्तफाबाद में किराए के मकान में रह रहा था। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध पिस्टल मय जिंदा कारतूस बरामद की है जिसे आरोपी ने घटना में इस्तेमाल किया था। आरोपी को गांव हसनपुर रोड से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
Read moreपिलखुवा: स्क्रैप फैक्ट्री में लगी आग का मामला, दमकल की मशक्कत अभी भी जारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा स्थित एक फैक्ट्री में मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग पर बुधवार की दोपहर करीब 3:00 बजे तक काबू नहीं पाया जा सका। दमकल विभाग की टीम कड़ी मशक्कत कर रही है। इस दौरान आसपास के क्षेत्र के लोग भी दमकल विभाग का पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। वहीं दमकल विभाग की टीम सीएफओ मनु शर्मा के नेतृत्व में रात भर आग बुझाने का प्रयास करती रही। आग पर काबू पाने के लिए आसपास के जिलों की दमकल गाड़ियों को भी बुलाया गया है। खेड़ा स्थित एक मेटल कटिंग फैक्ट्री के अंदर कबाड़ का गोदाम है। फैक्ट्री के मालिक मदन गोयनका के अनुसार मंगलवार की रात को शॉर्ट सर्किट के कारण कबाड़ में आग लग गई। इस दौरान आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और मामले की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। खबर लिखे जाने तक आग को बुझाने का प्रयास दमकल विभाग द्वारा जारी था। आग को बुझाने के लिए हापुड़ समेत आसपास के जिलों की दमकल गाड़ियां बुलाई गई है।
Read moreगांव नाहल से डासना का मुख्य मार्ग गुरुवार से रहेगा बंद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के पिलखुवा में रजवाहा डासना के वीआरबी मरम्मत कार्य के चलते ग्राम नहर से डासना का मुख्य मार्ग बंद रहेगा जिसके चलते लोगों को वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करना पड़ेगा। ग्राम नाहल को गांव डासना से यह मार्ग जोड़ता है। बुलंदशहर खंड गंगा नहर हापुड़ के सहायक अभियंता पीके जैन ने बताया कि रजवाहा डासना के निर्मित पुल की चौड़ाई वर्तमान परिस्थितियों में यातायात के अनुकूल नहीं है जिसके कारण पुल की चौड़ाई बढ़ाने का प्रस्ताव किया गया था। कल से मरम्मत कार्य शुरू होगा जिससे कई गांव के ग्रामीणों के लिए पुल मार्ग अवरुद्ध रहेगा और उन्हें वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
Read more