यातायात पुलिसकर्मी ने छात्रा की खोई मार्कशीट लौटाई

हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के एक गांव की बी ए फाइनल की छात्रा कॉलेज से अपनी मार्कशीट लेकर अपने घर जा रही थी। तभी छात्रा की ओरिजिनल मार्कशीट रास्ते में कहीं गिर गई। जब छात्रा को पता चला कि उसकी मार्कशीट कहीं गुम हो गई और छात्रा मार्कशीट को ढूंढते हुए इधर से उधर परेशान हो रही थी। तभी पक्का बाग चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी मोनू सहरावत ने परेशान देखकर छात्रा से पूछा की क्या बात है? आप परेशान क्यों हो? तभी छात्रा ने बताया कि उसकी बी ए फाइनल की मार्कशीट कहीं गिर गई है। तभी ट्रैफिक पुलिस कर्मी मोनू सेहरावत ने कहा कि मार्कशीट उसके पास है जो कि उसे पक्का बाग चौराहा पर मिली है। इसके बाद पुलिसकर्मी ने छात्रा का नाम पिता का नाम और रोल नंबर के बारे में जानकारी कर छात्रा को मार्कशीट सौंप दी जिसमें छात्रा ने हापुड़ यातायात पुलिस को धन्यवाद देते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की। विक्रांत मोटर्स लाए हैं दिवाली ऑफर, कार की सर्विस कराने पर लेबर चार्ज फ्री: 9897292117

Read more

VIDEO: स्कूल परिसर में गंदगी के कारण छात्र व शिक्षक परेशान

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के कलेक्टरगंज में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कस्तूरबा कंपोजिट में नगर पालिका परिषद हापुड़ के कूड़ा उठाने वाले ठेले खड़े होते हैं जिसकी वजह से यहां अक्सर गंदगी रहती है। स्कूल आने वाले छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां पिछले कई वर्षों से खराब और कबाड़ बाइकें भी पड़ी हुई है जिसकी वजह से स्कूल के शिक्षक और छात्र समस्या से जूझ रहे हैं। यहां पर सांप निकलने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। सूत्रों का कहना है कि यहां अक्सर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लगा रहता है जो यहां गंदगी कर जाते हैं जिसकी वजह से स्कूल परिसर में गंदगी रहती।

19 हजार 300 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को जनपद हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र के अंतर्गत अवैध प्लाटिंग के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की। हाफिजपुर में चार मामलों में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। चितौली रोड पर राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर विकास सैनी पुत्र राजाराम सैनी और संजय मोबाइल वाले द्वारा 4600 वर्ग मीटर में की गई अगर प्लाटिंग, शाहनवाज द्वारा चितौली रोड पर 8000 वर्ग मीटर में की गई अवैध लोटिंग, मोहम्मद हाजी अयूब और शाहिद मंसूरी द्वारा चितौली रोड पर 4000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग तथा आस मोहम्मद पुत्र नूर अहमद, गुड्डू और देवेंद्र आढ़ती द्वारा रजिस्ट्री कार्यालय के पास चितौली रोड पर की गई 2700 वर्ग मीटर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण गुप्ता, सहायक अभियंता नीरज शर्मा, अवर अभियंता राकेश तोमर आदि आधिकारी उपस्थित रहे। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

Read more

खनन के माल से लदी आठ बुग्गी पकड़ी, चालक फरार

खनन के माल से लदी आठ बुग्गी पकड़ी, चालक फरार हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद में खनन माफिया अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है और वे निरंतर बालू रेत तथा मिट्टी का खनन करने में लगी है। जिला खनन विभाग व पुलिस ने संयुक्त रुप से गढ़मुक्तेश्वर के खादर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए आठ बुग्गियों को पकड़ लिया। जिनमें रेत व मिट्टी लदी है। सभी बुग्गियों को गढ़मुक्तेश्वर थाना लाया गया है। बुग्गी चालक पुलिस दल के देखते ही मौके से फरार हो गए। यह जानकारी खनन अधिकारी नीलू शर्मा ने दी। Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606

Read more

युवा उत्सव कार्यक्रम 23 को

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने बताया कि आगामी 23 नवंबर को एक दिवसीय जनपद स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा। जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में होने वाले कार्यक्रम में ग्रुप फोल्क डांस, ग्रुप फोल्क सांग, सोलो फोल्क डांस, सोलो फोल्क सांग उक्त के अतिरिक्त लाइफ स्किल के अंतर्गत स्टोरी लेखन, पोस्टर लेखन, फोटोग्राफी आदि थीम पर आधारित प्रतियोगिताएं होंगी। 15 से 29 आयु वर्ग के मध्य के इच्छुक अभ्यर्थी सुबह आठ बजे पहुंचकर आवेदन कर प्रतियोगिता में सम्मिलित हो सकते हैं। दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103

Read more

हापुड में 22 नवम्बर को रोजगार मेला

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला सेवायोजन कार्यालय, हापुड़ द्वारा दिनांक: 22-11-2023 को एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में विभिन्न प्रकार की कम्पनी भाग लेगीं। चयन प्रकिया कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार कर चयनित किया जायेगा। जिसमें शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, आई०टी०आई० एंव डिप्लोमा, स्नाकोत्तर इत्यादि के ऐसे अभ्यर्थी जो सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत है वही भाग ले सकेगें। भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी www.sewayojan.up.nic.in पर अपने यूजर आई०डी०- पासवर्ड से लॉगिन कर ऑनलाईन आवेदन अवश्य करें। किसी भी जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय हापुड के दूरभाष न0-0122-2300121 पर सम्पर्क करें। अभ्यर्थी प्रतिभाग करने हेतु अपना आवेदन सेवायोजन कार्यालय में भी प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक से अधिक अभ्यर्थी रोजगार मेले प्रतिभाग कर रोजगार के अवसरों का लाभ उठायें। रोजगार मेला आयोजन स्थलः- इन्दिरा गाँधी आई०टी०आई० देहली रोड, हापुड समयः- प्रातः 10:00 चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

Read more

error: Content is protected !!