6 जनवरी को लोहड़ी उत्सव मनाएगी पंजाबी सभा समिति

हापुड, सीमन (ehapurnews.com): पंजाबी सभा अब दो गुटों में बंट गई है। दो गुटों में बंटी पंजाबी सभा के एक गुट ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। पंजाबी सभा समिति रजिस्टर्ड हापुड़ द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कार्यवाहक अध्यक्ष सरबपाल सिंह कालड़ा ऐडवोकेट की अध्यक्षता में सिटी प्लाज़ा में संपन्न हुई जिसमें सर्वप्रथम सभा के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा ने कहा कि संरक्षक सदस्यों को सभा की मीटिंग बुलाने का तथा कार्यसमिति के मनोनयन का कोई अधिकार नहीं है। इसलिए 24 नवंबर को संरक्षक सदस्यों द्वारा सभा पर थोपी गई कार्यसमिति अवैध है। तत्पश्चात कार्यवाहक अध्यक्ष सरबपाल सिंह कालड़ा ऐडवोकेट ने कहा कि किसी भी संस्था का कार्य संस्था के बाय लॉज के अनुसार ही चलना चाहिए। अंत: में पंजाबी सभा समिति रजि0 द्वारा 6 जनवरी को लोहड़ी उत्सव मनाने की घोषणा की गई तथा उपस्थित मीडिया कर्मियों का धन्यवाद करते हुए उन्हें पंजाबी सभा समिति रजि0 द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुभाष सहगल, मनमोहन छाबड़ा, सर्बपाल सिंह, कनिक केहर, मदन भसीन, संजय सोढ़ी तथा अन्य सम्मानित सदस्य इस प्रेस वार्ता में उपस्थित रहे। अप्सरा साड़ीज से खरीदें न्या कलेक्शन: 9997358158

जीएसटी में व्याप्त विसंगती पर सांसद ने ध्यान खींचा

हापुड, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मंगलवार को लोकसभा में नियम 377 के अंतर्गत सदन का ध्यान जी.एस.टी. के सम्बन्ध में विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा की जा रही एक विसंगति के सम्बन्ध में आकृष्ट किया। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने जी.एस.टी. के सम्बन्ध में विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा की जा रही एक विसंगति के सम्बन्ध में सदन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि कोई व्यक्ति जब वाहन खरीदता है तो वाहन कीमत पर जी.एस.टी लगाया जाता हैl इसके बाद जब वाहन रजिस्ट्रेशन के लिए परिवहन कार्यालय जाता है तो केवल वाहन के मूल्य पर ही आर.टी.ओ. द्वारा रोड टैक्स न लगाकर वाहन के मूल्य के साथ ही जी.एस.टी तथा जो अतिरिक्त टैक्स भी हैं उन पर भी रोड टैक्स लिया जाता हैl इस प्रकार का दोहरा टैक्स उत्तर प्रदेश सहित अनेक प्रदेशों में लिया जा रहा है, जबकि चंडीगढ़ सहित कुछ प्रदेशों में वाहन के मूल्य पर ही रोड टैक्स लिया जाता है। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सभापति के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया कि वह इस विसंगति को दूर करने के सम्बन्ध में ऐसे राज्यों को स्पष्ट निर्देश दें जिनमे इस प्रकार का दोहरा टैक्स लिया जा रहा है ताकि उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण न हो। दिवाली ऑफर: FIRST CRY पर 50% तक की छूट: 7409502502

Read more

छेड़छाड़ के दो अभियुक्तों को तीन-तीन साल का कारावास व अर्थदण्ड

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड न्यायालय ने छेडछाड के दो आरोपियों को 3-3 साल का कारावास व अर्थदण्ड की सजा दी है। हापुड पुलिस ने ऑपरेशन कनविक्शन अभियान में चिन्हित अभियोगों (पॉक्सो व जघन्य अपराध) में आरोपियों को न्यूनतम समय में सजा दिलाये जाने के क्रम में हापुड़ पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी करते हुए 02 अभियुक्तों को 03-03 वर्ष का कारावास व 1700-1700 रुपये (कुल 3400/- रुपये) के अर्थदण्ड से दण्डित कराया है।आरोपी थाना बाबूगढ के गांव मुबारक पुर के अर्जुन व जोनी है।

Read more

VIDEO: बछलौता रोड का निर्माण शुरू होने से ग्रामीणों को राहत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ की बछलौता रोड का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। Vइस सड़क के निर्माण से सैकड़ों की संख्या में गुजरने वाले लोगों को राहत मिलेगी। साथ ही आसपास के गांव के ग्रामीणों को भी लाभ पहुंचेगा। सड़क के निर्माण से क्षेत्रवासीय में खुशी की लहर है जो पिछले लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। बाबूगढ़ से बुलंदशहर सीमा तक सड़क का निर्माण होगा। कुल नौ किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिसकी ग्रामीण लंबे समय से मांग कर रहे थे।

छेड़छाड़ के दो अभियुक्तों को तीन-तीन साल का कारावास व अर्थदण्ड

छेड़छाड़ के दो अभियुक्तों को तीन-तीन साल का कारावास व अर्थदण्ड हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड न्यायालय ने छेडछाड के दो आरोपियों को 3-3 साल का कारावास व अर्थदण्ड की सजा दी है। हापुड पुलिस ने ऑपरेशन कनविक्शन अभियान में चिन्हित अभियोगों (पॉक्सो व जघन्य अपराध) में आरोपियों को न्यूनतम समय में सजा दिलाये जाने के क्रम में हापुड़ पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी करते हुए 02 अभियुक्तों को 03-03 वर्ष का कारावास व 1700-1700 रुपये (कुल 3400/- रुपये) के अर्थदण्ड से दण्डित कराया है।आरोपी थाना बाबूगढ के गांव मुबारक पुर के अर्जुन व जोनी है। Admission Open Now for SA International School : 9258003065

Read more

VIDEO: बिजली के खंभे से टकराया गन्ने से लदा ट्रक

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी के मुख्य चौराहे पर गन्ने से भरे एक ट्रक ने बिजली के खंभे को टक्कर मार कर गिरा दिया। बता दें कि खंबे पर दो कैमरे भी लगे हुए थे। हालांकि ट्रक मालिक ने ठेकेदार को नुकसान की भरपाई कर दी है। आपको बता दें कि एक ट्रक जैसे ही मुख्य चौराहे पर पहुंचा तो डिवाइडर पर लगे बिजली के एक पोल से गन्ने से लदा ट्रक टकरा गया। सुरक्षा की दृष्टि से पोल पर कैमरे भी लगे थे। ट्रक मालिक ने नुकसान की भरपाई कर दी है।

error: Content is protected !!