हापुड़ चेयरमैन पति का यह बयान न बन जाए उनके गले की फांस

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बहुजन समाज पार्टी के नेता और नगर पालिका परिषद हापुड़ की अध्यक्ष पुष्पा देवी के पति श्रीपाल सिंह का बयान इन दोनों चर्चाओं में है। श्रीपाल सिंह ने बिना किसी पद के एक ऐसा बयान दे दिया जिससे उच्च अधिकारी भी नाराज हो गए। बिना जिम्मेदार पद के ऐसा बयान देना श्रीपाल सिंह के भविष्य में भारी पड़ सकता है। इससे पहले भी श्रीपाल सिंह चर्चाओं में आ चुके हैं, जब उन्होंने नगर पालिका परिषद हापुड़ के लोगो के साथ विज्ञापन में खुद का फोटो और नाम भी छपवा लिया था। साथ ही नगर पालिका परिषद द्वारा  लगाया गया कांवड़ शिविर गैर जिम्मेदारों के हाथों में था। पुष्पा देवी की शपथ ग्रहण के बाद तीन प्रकरण इन दिनों चर्चा में है: कलेक्ट्रेट में पड़ी फाइलें: श्रीपाल: हापुड़ नगर पालिका परिषद के सभासदों ने भेदभाव का आरोप लगाते हुए और क्षेत्र में विकास न होने पर धरना दिया था। धरने के बाद श्रीपाल सिंह ने बयान दिया कि शहर में विकास कार्य न होने का कारण कलेक्ट्रेट में बिना स्वीकृति के लिए पड़ी फाइलों को बताया। बिना किसी पद के श्रीपाल सिंह का बयान देना उच्च अधिकारियों की नाराजगी का कारण बन गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारियों में अफरा-तफरी का माहौल है। ऐसा ना हो कि भविष्य में इस तरह का बयान देना श्रीपाल के गले की फांस बन जाए। नगर पालिका परिषद के लोगो के साथ छपवाया फोटो: नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन पद पर बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी पुष्पा देवी ने अपने इलेक्शन अपने नाम…

Read more

बेसिक ट्रॉमा लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाडा दिनांक 15.12.2023 से 31.12. 2023 तक मनाया जा रहा है, तत्कम में आज दिनांक 22.12.2023 को सड़क सुरक्षा पखवाडा में आयोजित होने वाले कार्यकमों के अन्तर्गत जी०एस० मेडिकल कालिज में बेसिक ट्रामा लाईफ सपोर्ट प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन किया गया, जिसमें कालिज के एसिसटेन्ट डायरेक्टर श्री अंकित वेग, पुलिस उपाधीक्षक श्री वरूण मिश्रा तथा एन०जी०ओ० सोसायटी के चेयरमैन श्री दानिश कुरैशी उपस्थित रहे। अधोहस्ताक्षरी द्वारा सडक सुरक्षा विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया गया, अन्य उपस्थित अधिकारियों द्वारा भी अपने विचार प्रस्तुत किये गये । आयोजन में उपस्थित चिकित्सकों द्वारा उपस्थित जनसमुदाय एवं मेडिकल छात्र-छात्राओं को दुर्घटना के समय घायल को आई०सी०पी०आर० दिये जाने के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया । इसके अतिरिक्त रमेश कुमार चौबे सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन) हापुड़, आशुतोष उपाध्याय, यात्रीकर अधिकारी हापुड़ द्वारा वाहन चालकों से सडक सुरक्षा के दृष्टिगत दो पहिया वाहन की हेल्मेट (चालक एवं पीछे बैठी सवारी सहित), मोबाईल फोन, गलत दिशा में वाहन का संचालन एवं अनाधिकृत रूप से संचालित बसों के विरूद्ध चेकिंग अभियान के अन्तर्गत प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की गयी, जिसके अन्तर्गत 27 वाहनों का चालान किया गया। कार्यकम के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा नियमों सम्बन्धी शपथ दिलायी गयी तथा शासन से प्रेषित यातायात नियमों के फोल्डर, लिफ्लेट, तथा पम्पलेट भी वितरित कराये गये । CHRISTMAS OFFER: एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन पर 40% की छूट: 9258003065

Read more

कान्हा श्याम मंडप समेत छह पर एचपीडीए ने लगाई सील

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को पिलखुवा क्षेत्र के अंतर्गत छह प्रकरणों में सीलिंग की कार्रवाई की। एचपीडीए ने बिना मानचित्र स्वीकृत चल रहे कान्हा श्याम मंडप पर भी जबरदस्त कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया। कुल छह प्रकरणों में कार्रवाई की गई जिनमें होटल, फैक्ट्री, दुकान, गोदाम, बारातघर शामिल है। एचपीडीए के अधिकारी पुलिस बल के साथ पिलखुवा के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित कान्हा श्याम मंडप पर पहुंचे जहां सचिन पुत्र जगनमोहन द्वारा 15000 वर्ग मीटर में बनाए गए बारात घर को एचपीडीए के अधिकारियों ने सील कर दिया। सीपीडीए ने आदिल पुत्र मोहम्मद शाहिद द्वारा गांव लाखन गेट पिलखुवा पर 800 वर्ग मीटर में दुकान व गोदाम, मोहम्मद यूनुस द्वारा गांव लाखन गेट पिलखुवा पर 450 वर्ग मीटर में फैक्ट्री, प्रभा सोनी पत्नी आर जे स्वर्णकार द्वारा 800 वर्ग मीटर में पिलखुवा के एनएच- 9 पर बनाए जा रहे भवन, सचिन गिरी पुत्र लच्छी गिरी द्वारा गांव लखन में 700 वर्ग मीटर में फैक्ट्री तथा निज़ामपुर के रघुनाथपुर मार्ग पर 100 वर्ग मीटर में मनोज गोस्वामी पुत्र नरोत्तम गोस्वामी द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किए गए अवैध निर्माण को सील कर दिया। एचपीडीए की इस कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता देशपाल सिंह, वीरेश राणा, प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहे। एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288:

Read more

सरकार की विकासोन्मुखी योजना का लाभ उठाने नौजवान आगे आएं

सरकार की विकासोन्मुखी योजना का लाभ उठाने नौजवान आगे आएं हापुड, सीमन (ehapurnews.com):नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नितिन कुमार ने बताया है कि जनपद हापुड के युवक युवतियों की दक्षता को विकसित करने एवं रोजगार उन्मुख शिक्षा के उददेश्य से भारत सरकार / प्रदेश सरकार द्वारा संचालित शिक्षुता प्रशिक्षण योजना के जनपद हापुड़ युवक युवतिया एवं अन्य अधिष्ठान निम्न प्रकार से योजना का लाभ उठा सकते हैं 1- जनपद के उद्योग एवं अधिष्ठान (NAPS) पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए www.apprenticeshipindia.gov.in पर Login कर Establishement वाले Tab में जाकर पंजीकरण की कार्यवाही पूर्ण कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। 2- शिशिक्षु प्रशिक्षण योजना हेतु इच्छुक अभ्यर्थी राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने हेतू NAPS पोर्टल www.apprenticeshipindia.gov.in पर Candidate Registration Link पंजीकरण करा सकते है। 3- उद्योगो/अधिष्ठानों को भारत सरकार / प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजना NAPS/CMAPS में पंजीकृत होकर प्रतिमाह उनके अधिष्ठान में शिशिक्षु के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थी को प्रतिमाह 1000 रु० का लाभ उ०प्र० सरकार की ओर से एवं 1500 रूपये प्रतिमाह केन्द्र सरकार की ओर से दिया जायेगा। इस विषय में अधिक जानकारी उपरोक्त वेबसाइट के माध्यम से अथवा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बडोदा हिंदवान हापुड़ से भी प्राप्त की जा सकती है। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

Read more

टिश्यू कल्चर लैब का डीएम ने किया निरीक्षण

टिश्यू कल्चर लैब का डीएम ने किया निरीक्षण हापुड़(सू0वि0)(ehapurnews.com); जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने शुक्रवार की सुबह उद्यान विभाग के तहत राजकीय आलू अनुसंधान केंद्र बाबूगढ़ पर राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सेंटर फॉर एक्सीलेंस फ़ॉर पोटैटो तथा टिश्यू कल्चर लैब का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण किया जाए साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए उन्होंने कहा कि कागजों में जिस मानक की शासकीय स्वीकृति प्राप्त है उसी मानक की अनुसार कार्य को पूर्ण कराया जाए। उन्होने ने कहा कि सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर पोटैटो तथा टिश्यू कल्चर लैब जनपद के किसानों के लिए उपयोगी साबित होगा इसके द्वारा उत्पादित विभिन्न प्रजातियों के आलू बीज ब्रीडर स्तर के बीजों का लाभ प्राप्त कर सकेंगे जिससे किसानों की फसल की गुणवत्ता में सुधार होगा तथा अधिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे। निरीक्षण के दौरान जिला उद्यान अधिकारी डॉक्टर हरित कुमार ने टिशु कल्चर लैब तथा सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर पोटैटो के बारे में जानकारी दी इस दौरान उद्यान अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606

Read more

खनन के आरोपी को अदालत उठने तक की सजा

खनन के आरोपी को अदालत उठने तक की सजा हापुड, सीमन (ehapurnews.com): पुलिस अधीक्षक हापुड़ के निर्देशन में हापुड़ पुलिस द्वारा अवैध रूप से खनन करने के मामले में अभियुक्त को प्रभावी पैरवी के चलते न्यायालय द्वारा सुनाई गई सजा, साथ ही अर्थदण्ड से भी दंडित किया। अभियुक्त संजय पुत्र सोरन निवासी ग्राम फोन्दापुर थाना गजरौला जनपद अमरोहा द्वारा अवैध खनन करना पाया गया था, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 126/2014 धारा 03/52/57/70/04 खनन अधिनियम थाना बहादुरगढ़ पर पंजीकृत किया गया था। उक्त मुकदमे में अभियुक्त को गिरफ्तार कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए हापुड़ पुलिस द्वारा आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया था। इसी क्रम में आज शुक्रवार 22.12.2023 को न्यायालय द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय उठने तक की सजा एवं 2,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। अभियुक्त संजय पुत्र सोरन निवासी ग्राम फोन्दापुर थाना गजरौला जनपद अमरोहा है। दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103

Read more

error: Content is protected !!