पिलखुवा निवासी तीन युवक गाजियाबाद में सड़क हादसे में घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के मोहल्ला कृष्णगंज निवासी 20 वर्षीय जीशान, 19 वर्षीय राशिद और 19 वर्षीय शाहरुख बाइक से मसूरी जा रहे थे जिन्हें गाजियाबाद के मसूरी में गलत दिशा में आ रही एंबुलेंस ने टक्कर मारदी। तीनों ही इस दौरान घायल हो गए। सड़क हादसे के दौरान तीनों घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने शाहरुख को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया जबकि जीशान और राशिद को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। तीनों बाइक पर सवार होकर मसूरी में स्थित एक तार की फैक्ट्री में काम करने के लिए पिलखुवा से गाजियाबाद जा रहे थे कि जैसे ही वह मसूरी क्षेत्र में पहुंचे तो राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर गलत दिशा से आ रही एंबुलेंस ने बाइक को टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान तीनों घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। राहगीरों ने एंबुलेंस चालक को पकड़ लिया और पुलिस को मामले से अवगत कराया। 29 दिसंबर को लग रहा है FREE HEALTH CAMP: 7017732103
Read moreहापुड़ में पौधारोपण की शत प्रतिशत जियो टैगिंग करना सुनिश्चित करें: सीडीओ
हापुड़ में पौधारोपण की शत प्रतिशत जियो टैगिंग करना सुनिश्चित करें: सीडीओ हापुड़(सू0वि0)(ehapurnews.com): मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार वर्मा ने वन विभाग के तहत संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वन के लिए गठित जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति तथा जिला वृक्षारोपण समिति की एक बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में की। जिला वृक्षारोपण समिति में पौधो के शत प्रतिशत जियो टैगिंग, पौधा सत्यापन, सीएम पोर्टल पर पौधों सूची के दर्ज होने तथा वर्ष 2024 में वृक्षारोपण अभियान की समीक्षा की। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि लगाए गए वृक्षों की जियो टैगिंग के लिए विभिन्न विभागों को लक्ष्य आवंटित किए गए हैं परंतु केवल पांच विभाग जैसे पुलिस, रेलवे, उच्च शिक्षा तथा पर्यावरण विभागों द्वारा जिओ ट्रैकिंग से शत प्रतिशत नहीं कराया गया है मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों से आगामी 30 दिसंबर तक हर हालत में जियो टैगिंग शत प्रतिशत कराए जाने की निर्देश दिए साथ ही जिन अधिकारियों की ड्यूटी पौध सत्यापन में लगाई गई है वह निर्धारित अवधि के अंदर सत्यापन रिपोर्ट वन विभाग को उपलब्ध करा दें। इसके अलावा जिन विभागों ने सीएम पोर्टल पर अपनी पौध सूचना नहीं दर्ज कराई है वह 30 दिसंबर तक हर हालत में पोर्टल पर सूचना अपडेट कर दें। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2024 में पूरे प्रदेश में लगभग 35 करोड़ पौधारोपण किया जाना है। जिला गंगा समिति की बैठक के दौरान निजी सदस्य द्वारा गंगा समिति के व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के सुझाव पर सीडीओ ने वन अधिकारी से ग्रुप को बनाकर शीघ्र अपडेट करने की निर्देश दिए उन्होंने कहा कि प्लास्टिक बेस्ट हॉटस्पॉट मैपिंग,…
Read moreपोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा: महिला को मारी थी तीन गोली
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव बड्ढा में मिले महिला के शव की शिनाख्त का प्रयास जारी है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि महिला को तीन गोली मारी गई थी। दो गोली सिर में और एक गोली सीने में पाई गई है। ज्ञात हो कि सोमवार की दोपहर गांव बड्ढा के जंगलों में एक महिला का शव मिला था। सूचना पाकर फोरेंसिक विभाग की टीम तथा पुलिस अधीक्षक हापुड़ अभिषेक वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने अज्ञात महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मामले के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि महिला को तीन गोली मारी गई थी। VIDEO: हापुड़: SUPER 99 लेकर आएं हैं SUPER PRODUCTS, कॉल करें: 6396676540
Read more3.42 लाख से होगा पुलिया का निर्माण
Representative Image हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत बागड़पुर में ह्यूम पाईप पुलिया निर्माण का कार्य कराया जाएगा। इसमें लगभग तीन लाख 42 हजार रुपए की लागत आएगी। पुलिया के निर्माण से लोगों को राहत मिलेगी। दातों का इंप्लांटेशन कराएं: 7668219093
Read more2.26 करोड़ की लागत से होगी 17 जर्जर सड़कों की मरम्मत
Representative Image हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 2.26 करोड रुपए की लागत से 17 जर्जर सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा 18.46 किलोमीटर लंबी 17 सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। इसके लिए विभाग को शासन से कार्य के लिए दो करोड़ 26 लाख रुपए की धनराशि भी स्वीकृत हो गई है। करावली संपर्क मार्ग, खानपुर मक्खनपुर संपर्क मार्ग, वेट कुटी से लुहारी मार्ग, शंकरटीला संपर्क मार्ग, पलवाड़ा मार्ग से चित्तौड़ा, झड़ीना मार्ग से कुलपुर, कल्याणपुर से जनूपुरा मार्ग, हरोड़ा नेह से भरना मार्ग, हापुड़ किठौर मार्ग से गोहरा आलमगीर, सिधनपुर से गोविंदपुरी मार्ग, सिंघनपुर से बिलहैरा मार्ग, जमालपुर संपर्क मार्ग, हाईवे से मोहम्मदपुर खुड़लिया मार्ग, रजापुर संपर्क मार्ग, मध्य गंग नहर से शोगढ़ मार्ग की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
Read moreराशन में अब बाजरा भी मिलेगा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राशन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खबर है। फरवरी के महीने से राशन कार्ड धारकों को गेहूं और चावल के साथ बाजरा भी दिया जाएगा। जिले में लगभग 2.23 लाख राशन कार्ड धारक है जिन्हें इसका सीधा-सीधा लाभ मिलेगा। जनपद हापुड़ में 8085 अंत्योदय कार्ड धारक हैं जिन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अभी तक 14 किलोग्राम गेहूं और 21 किलोग्राम चावल प्रति कार्ड दिया जाता है लेकिन फरवरी के महीने से चावल की मात्रा में कटौती कर 10 किलोग्राम बाजरा वितरण करने की तैयारी है। इसके बाद अंत्योदय कार्ड धारकों को 14 किलोग्राम गेहूं, 11 किलोग्राम चावल और 10 किलोग्राम बाजरा मिलेगा। रेमण्ड के लिए रेमण्ड फैशन स्टोर आईए: 8791513811
Read more