पंजाबी यूथ ब्रिगेड ने किया संवाद कार्यक्रम का आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पंजाबी यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा के नेतृत्व एसजेएस ग्रैंड हापुड़ में बुजुर्गों के संरक्षण में धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रामगढि़या बोर्ड दिल्ली के चेयरमैन सरदार जितेंद्र पाल सिंह (गागी) रहे और मंच का संचालन सरदार करम सिंह केल्सन ने किया। इस संवाद कार्यक्रम के दौरान सिख मिशन उत्तर प्रदेश के इंचार्ज बाबा बृजपाल सिंह ने बताया कि किसी व्यक्ति विशेष को उसके व्यवसायिक कद या राजनीतिक कद के कारण नहीं बल्कि उसके विचारों के कारण सम्माननीय व्यक्ति माना जाना चाहिए और जो अपने परिवार और समाज को साथ लेकर चलना जानता है। वही सच्चा सम्माननीय व्यक्ति है इस कार्यक्रम में पहुँचे सभी को पंजाबी यूथ ब्रिगेड के टीम ने हैंड कैलेंडर देकर सम्मानित किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान कमलदीप अरोड़ा, कपिल साहनी, अमंदीप सिंह, सौरभ सिक्का, कशिश नारंग, नितिन चुग, आशीष गाबा, पम्मी जगदेव, कपिल मुंजाल, सागर मेंहदीरत्ता, लोकेश ग्रोवर, विकी रंधावा, इन्दरप्रीत सिंह सहारा, हनी जगदेव आदि उपस्थित रहे। न्यू ईयर पर पार्टी कर रहे हैं तो बुक करें हलवाई: 9219157295 समृद्धि ज्वैलर्स की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
Read moreशराब से सर्दी भगा रहे 33 लोग पुलिस ने दबोचे
शराब से सर्दी भगा रहे 33 लोग पुलिस ने दबोचे हापुड, सीमन (ehapurnews.com): खुलेआम शराब पीकर सर्दी भगा रहे 33 लोगो को पुलिस ने धर दबोचा।पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा। बता दें कि जनपद हापुड़ पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध एक अभियान चलाया जा रहे है।इस चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत थाना हापुड़ देहात एवं बाबूगढ़ पुलिस ने शनिवार की रात अभियान चलाया और 33 ऐसे लोगों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए पकड़ लिया।पकड़े गए लोगो ने पुलिस को बताया कि वे शराब पीकर सर्दी उतार रहे थे।आरोपियों में कई तो अच्छे घराने से ताल्लुक रखते है।रविवार को भी यह अभियान चलाया जाएगा। ये भी पढ़ेःड्रैगन फ्रूट करेगा आपका कॉलेस्ट्रोल कम ड्रैगन फ्रूट करेगा आपका कॉलेस्ट्रोल कम बर्थ-डे, किट्टी, न्यू ईयर पार्टी, शादी के लिए कराएं मेकअप: 8630629250
Read moreजानें रविवार का सब्जियों का दाम
जानें रविवार का सब्जियों का दाम हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जानें रविवार का सब्जियों का दाम दिनांक: 31/12/2023 सब्जी भाव (प्रति किलो) देशी टमाटर 20/- खीरा देशी 20/- हरी मिर्च 40/- आलू (चिप्सोना) 14/- आलू (37) 12/- नया आलू 10/- अरबी 70/- घीया 40/- तोरी 50/- कुंदरू 00/- परमल 50/- बन्द गोभी 10/- फूल गोभी 10/- निम्बू 50/- भिंडी 60/- प्याज़ 35/- लहसुन 280/- बैंगन 20/- करेला 50/- पालक 20/- अदरक 110/- गाजर नई 20/- हरा धनिया 30/- रमास (लोभिया) 00/- कलौदा 00/- शिमला मिर्च 40/- कटहल 60/- गवार फली 00/- काशीफल 20/- कच्चा केला 30/- मूली 10/- खीरा हाईब्रेड 20/- चुकंदर 20/- कमल ककड़ी 80/- आंवला 50/- कच्चा पपीता 25/- मटर 25/- फ्रासलीन 60/- मशरुम 180/- सरसो साग 15/- हरी मेथी 40/- सेम फली 40/- सिंगरी 30/- बधुआ 30/- नोट : इन दामों पर हापुड़ की नवीन मंडी में व्यापार हुआ हापुड़ : जानिए 31 दिसम्बर का सब्जी का भाव ये भी पढ़ेः दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू ऑनलाइन गैजेट, होम डेकोर, स्टेशनरी आदि खरीदने के लिए कॉल करें: 9837477500 पर New Year पर DJ PARTY|| UNLIMITED FOOD + COMPLIMENTARY DRINK: 7895153497
Read more