दुकानदार को धमकाया, थाने में दी तहरीर

हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के बस स्टैंड के पास स्थित मोबाइल की दुकान के संचालक मोहम्मद आरीफ रहमान ने पुलिस थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसने 12 अप्रैल को एक आईफोन बेचा था। ग्राहक ने एप्पल आईडी लगाई और फोन को रिसेट कर दिया। आईफोन में फोन रिसेट करने पर वही एप्पल आईडी और पासवर्ड मांगता है जिसे सेट करने से पहले फोन में डाला गया हो लेकिन आईडी का पासवर्ड पता नहीं है। अब समस्या यह है कि ग्राहक बझैड़ा खुर्द के रहने वाले हैं जो दुकान पर दुकानदार को धमका कर गए हैं। आरोप है कि ग्राहक यह कह कर गए हैं कि वह शनिवार को आएंगे। उन्होंने अपशब्द भी कहे। मामले से जुड़ा वीडियो कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच कर रही है। एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

अरुण गोविल बोले “संविधान चेंज करना प्रगति की निशानी”, अखिलेश ने लिया आड़े हाथ

अरुण गोविल बोले “संविधान चेंज करना प्रगति की निशानी”, अखिलेश ने लिया आड़े हाथ हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय जनता पार्टी ने मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से अरुण गोविल को चुनावीरण में उतारा है। अरुण गोविल पिछले कुछ दिनों से लगातार मीडिया में चर्चा में है। अरुण गोविल ने अब कहा है कि “संविधान को चेंज करना प्रगति की निशानी है। संविधान एक व्यक्ति की मर्ज़ी से चेंज नहीं होता, सर्वसम्मति से होता है। नरेंद्र मोदी ऐसे ही कुछ नहीं कहते, उसके पीछे अर्थ होता है।” जैसे ही अरुण गोविल ने संविधान से जुड़ा बयान दिया तो उसके बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया। अखिलेश ने सोशल मीडिया एक्स पर अरुण गोविल के उस बयान से जुड़े कुछ अंश साझा किए हैं। आपको बताते चलें कि अरुण गोविल ने यह बयान अंबेडकर जयंती पर मेरठ में मीडिया से बातचीत करते हुए दिया था। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, “जो लोग संविधान में प्रगतिशील संशोधन करने और मूलभूत बदलाव करने के बीच का अंतर नहीं समझते उन्हें टिकट देकर भाजपा ने भारी भूल की है, लेकिन फिर भी इससे ज़्यादा फ़र्क़ नहीं पड़ेगा क्योंकि जनता ने हर भाजपा प्रत्याशी को हराने का फ़ैसला पहले ही कर लिया है। दरअसल भाजपा संविधान को पलटकर ग़रीबों, वचितों, शोषितों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के हक़-अधिकार व आरक्षण मारकर और पूंजीपतियों के हक़ में नीति-योजना बनाकर, सारा फ़ायदा-मुनाफ़ा अपने खेमे के कुछ गिने-चुने खरबपतियों को दे देना चाहती है। जो चुनावी-चंदे के नाम पर अपने बेशुमार  फ़ायदे का हिस्सा भाजपाइयों को दे देते हैं।…

पिलखुआ में सेवा भारती ने किया कन्या पूजन

पिलखुआ में सेवा भारती ने किया कन्या पूजन हापुड सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com): सेवा भारती एवं सेवा भारती मातृ मण्डल पिलखुवा के तत्वावधान में बुधवार को राम नवमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया और संस्था की ओर से १२१ कन्याओं एवं लांगुरिओं का पूजन किया गया तथा, प्रसाद एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। सेवा भारती के जिला संरक्षक सुधीर गोयल ने बताया कि पिलखुआ के कमला भवन छीपी वाड़ा में आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में मातृ मण्डल की अध्यक्ष लविता बंसल, मंत्री सुरभि अत्रिश, कोषाध्यक्ष पायल बंसल, संयोजक डॉली गुप्ता,प्रियंका गोयल,कुसुम लता, नीरा कंसल, मीनाक्षी गोयल, रीमा गोयल, प्रीति मित्तल,नीलम गर्ग, अलका गुप्ता,दिव्या गर्ग, यशोदा देवी, शकुन्तला देवी, रानी बंसल सीमा बंसल एवं सेवा भारती के अखिलेश मित्तल, रामकेश सिंह, अशोक गोयल, धीरज कुमार,रामनिवास शर्मा, ललित कुमार गर्ग, राजेन्द्र मित्तल, नवीन वर्मा, विपिन मित्तल,हरि कुमार आदि सदस्यों का सहयोग रहा। रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400

Read more

कृषि विज्ञान केंद्र ने आयोजित किया टेली एग्रीकल्चर

कृषि विज्ञान केंद्र ने आयोजित किया टेली एग्रीकल्चर हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मंगलवार को पूर्वाहन 11.00 बजे से कृषि विज्ञान केंद्र हापुड, के तत्वावधान में रिन्कू सिंह ततारपुर के फार्म पर टेली एग्रीकल्चर का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे सरदार वलभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ के कुलपति डा. के . के . सिंह , निदेशक प्रसार डॉ. पी.के. सिंह तथा विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागाध्यक्ष एवं विशेषज्ञों के साथ हापुड़ जनपद के प्रगतिशील कृषकों ने zoom मीटिंग के माध्यम से वर्चुअल मोड में जुड़कर प्रतिभाग किया। कृषकों ने विशेषज्ञों के सामने अपनी-अपनी समसयाओं को रखा जिसका निराकरण तत्काल रूप से तकनीकी सुझाव के तत्काल रूप में विशेषज्ञों द्वारा दिया गयाI इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. के . के . सिंह ने कृषको को नवोनमेषी तकनी की, नवीनतम उन्नतशील प्रजातीयो का प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक प्राकृतिक संसाधनो का उपयोग करके कृषि को और उन्नत बनाने की आवश्यकता है, जिसमे कृषक अपने जनपद के कृषि विज्ञान केंद्र से तकनिकी सहयोग से हमेशा प्राप्त कर सकते है। डा. सिंह ने कृषको से प्राकृतिक खेती करने का भी सुझाव दिया साथ ही साथ स्मार्ट कृषि, जलवायु स्मार्ट कृषि की तरफ भी अग्रसर आने के लए कृषको से कहा I निदेशक प्रसार डॉ. पी.के. सिंह ने कहा कृषि के तकनीकी द्रष्टिकोण के प्रचार प्रसार में कृषि विज्ञान केंद्र का महत्तवपूर्ण योगदान है इसके लिए वैज्ञानिकों को कृषकों के साथ कृषि तकनीकी संवाद करते रहना चाहिए, कृषि एक निरंतर प्रक्रिया है, जिसे कभी विराम नहीं दिया जा सकता है, इसलिए हमें आदर्श आचार संहिता का अनुशरण करते हुए कृषको से वर्चुअल संवाद स्थापित करते…

Read more

लोकसभा चुनाव: डीएम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

लोकसभा चुनाव: डीएम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): आगामी चुनाव के चलते पुलिस-प्रशासन एक्टिव मोड में है। वहीं दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग घर से ही बैलेट पेपर के माध्यम से अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा मंगलवार को एसडीएम संतोष कुमार उपाध्याय के साथ धौलाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में पहुंची जहां उन्होंने व्यवस्थाओं को परखा। साथ ही अन्य लोगों से भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065

Read more

अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के निजामपुर में एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई। गाड़ी इस दौरान मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। मामला बुधवार का है जब एक उत्तराखंड नंबर की गाड़ी जैसे ही निजामपुर में पहुंची तो चालक ने उससे नियंत्रण खो दिया और वह डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

Read more

error: Content is protected !!