खनन विभाग ने एक वर्ष में 202 वाहन किए सीज, 62 लाख 80 हजार 866 रुपए का राजस्व प्राप्त किया
खनन विभाग ने एक वर्ष में 202 वाहन किए सीज, 62 लाख 80 हजार 866 रुपए का राजस्व प्राप्त किया हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़(सू0वि0)20 अप्रैल 2024।जिला खनन अधिकारी नीलू शर्मा ने बताया है कि जिलाधिकारी निर्देशों के अनुपालन में अवैध खननों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया है की इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक 202 वाहनों को सीज किया गया साथ ही 62 लाख 80हजार 866 रूपये राजस्व के रूप मे प्राप्त हुए है इस दौरान 12 लोगों के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया है कि इस माह 1 अप्रैल से 20 अप्रैल 2024 के मध्य अभियान चला करके उप खनिजों जैसे साधारण मिट्टी, साधारण बालू, गिट्टी आदि का परिवहन करने वाले वाहनों की औचक जांच की गई। इस दौरान बिना परिवहन प्रपत्र व ओवरलोडिंग में 20 वाहनो को एम चेकअप ऐप द्वारा ऑनलाइन तथा ऑफलाइन सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस जांच के दौरान थाना कोतवाली, चौकी टी पी नगर तहसील हापुड़, थाना बहादुरगढ़, थाना गढ़मुक्तेश्वर, थाना बाबूगढ़ के माध्यम से भी कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। खनन अधिकारी ने बताया है की इस माह के दौरान वाहनों पर नियमानुसार देय खनिज की रॉयलटी खनिजमुख मूल्य तथा जुर्माना लगाते हुए कुल 6 लाख 13 हजार 660 रुपए के राजस्व की प्राप्त की हुई है। उन्होंने अवैध खनन करने वाले लोगों को सख्त चेतावनी दी है कि इसी प्रकार से निरंतर रूप से कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी तथा जनपद को अवैध खनन मुक्त बनाया जाएगा। JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI:…
Read moreदिव्यांग मतदाताओं को किया गया जागरूक
दिव्यांग मतदाताओं को किया गया जागरूक हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़(सू0वि0) प्रधानाचार्य आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज ने बताया है की शनिवार उनके विद्यालय प्रांगण में दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की छायाप्रति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण अर्पित करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या डॉ० स्नेह प्रभा ने की तथा मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार रहे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक किया गया जिससे राष्ट्रहित में एक सुदृढ लोकतांत्रिक सरकार बन सके। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने दिव्यांग मतदाताओं को बताया कि वर्ष 2024 के निर्वाचन में इस बार पहली बार दिव्यांग पोलिंग बनाई जायेगी ज़हाँ पर केवल दिव्यांग चुनाव अधिकारी ही नियुक्ति होगें। उन्होने दिव्यांग मतदाताओं को अधिक से अधिक वोट देने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान दिव्यांग आइकॉन नितिन भारद्वाज जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी दिव्यांग मतदाताओं को अपना अमूल्य वोट देने की अपील की और उनके मत के महत्व के विषय में बताया और उनको जागरूक किया। स्वीप कार्यक्रम की सहनोडल अधिकारी डॉ० जया मिश्रा विद्यालय की नोडल अधिकारी संगीता देवी ने दिव्यांग मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में छात्राओ ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया और वोट हमारा अधिकार हम सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन रानी सिन्हा एवं प्रतिभा सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिता जायसवाल, स्वीटी वर्मा, वात्सल्या, संगीता सिंह, सरोज भारती, सविता गुप्ता, प्रीति अग्रवाल, कु० रिम्पी, ममता देवी आदि सभी शिक्षिकाओं को सहयोग रहा।…
Read moreUP BOARD RESULT: जानिए 10वीं व 12वीं कक्षा के जिला टॉपरों के नाम
UP BOARD RESULT: जानिए 10वीं व 12वीं कक्षा के जिला टॉपरों के नाम हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यूपी बोर्ड ने शनिवार को 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए। हाई स्कूल में प्रियांशु ने 95.83% अंक हासिल कर जिला टॉप किया है जबकि राधिका और प्रिंस कुमार मीणा ने 94.83% अंक हासिल कर जिले में दसवीं कक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं सुहानी ने 94.50 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है। प्रियांशु श्री राजकुमार सिंह इंटर कॉलेज बछलौता हापुड़ , राधिका एसबी इंटर कॉलेज सलारपुर हापुड़, प्रिंस कुमार मीणा टैगोर शिशु सदन इंटर कॉलेज एवी हापुड़ और सुहानी टैगोर शिशु सदन इंटर कॉलेज एवी हापुड़ के छात्र हैं। जबकि 12वीं कक्षा में कृष त्यागी ने 96.60 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया है, शांतनु कुमार ने 96.40 अंक हासिल कर दूसरा स्थान और निखिल कुमार व परंकुर ने 95.60 अंक हासिल कर संयुक्त रूप से जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है। चारों ही छात्र वीआईपी इंटर कॉलेज पिलखुवा के छात्र हैं जिन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है। ओम कान्वेंट जूनियर हाई स्कूल में प्रवेश प्रारंभ: 9259169761
Read moreललित अग्रवाल 10वीं बार बने स्वतंत्रता संग्राम शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति हापुड़ की वार्षिक मीटिंग क्रिस्टल पैलेस चैंबर ऑफ़ कॉमर्स हापुड़ पर आयोजित की गई जिसमे लगातार 10 वी बार ललित अग्रवाल छावनी वालों को अध्यक्ष व मुकुल त्यागी एडवोकेट को महामंत्री बनाया गया। कार्यकारणी का चयन जल्द ही कर लिया जाएगा। प्रत्येक वर्ष 10 मई से 10 जून तक एक माह का शहीद मेला रामलीला ग्राउंड दिल्ली रोड पर मनाया जाता रहा है जिसमें बड़ी संख्या में सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं। विशाल किताब घर से भारी डिस्काउंट के साथ खरीदें प्राइवेट बुक्स : 9528182700, 9457100571
Read moreपुलिस ने दो वारंटी दबोचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली व सिम्भावली पुलिस ने एक-एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। हापुड़ कोतवाली पुलिस ने रवि पुत्र ऋषिपाल निवासी मोहल्ला शंभूपुरा दिल्ली रोड हापुड़, सिंभावली पुलिस ने नासिर पुत्र अब्दुल मन्नान निवासी गांव सिखेड़ा थाना सिंभावली जनपद हापुड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर
Read moreबाबूगढ़: ओयो पर पुलिस का छापा, कुछ महिलाओं को हिरासत में लिया
बाबूगढ़: ओयो पर पुलिस का छापा, कुछ महिलाओं को हिरासत में लिया हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में अवैध रूप से ओयो होटलों का संचालन हो रहा है। जिले के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपेड़ा में संचालित ग्रीन होटल में बाबूगढ़ पुलिस ने शनिवार को छापा मारा। पुलिस की छापामार कार्रवाई से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने इस दौरान कुछ महिलाओं को भी हिरासत में लिया और गाड़ी में बैठाकर थाने ले आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ पुलिस महिला पुलिसकर्मियों को लेकर कुचेसर चोपला के पास स्थित उपेड़ा में चल रहे ग्रीन होटल पहुंची जहां से पुलिस ने कुछ महिलाओं को हिरासत में लिया। पुलिस की कार्रवाई के बाद होटल पर ताला जड़ा हुआ है जिस पर प्रोपराइटर चेतन सिंह महिपाल सिंह का नाम लिखा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि जनपद हापुड़ में अवैध रूप से संचालित ओयो होटल की बाढ़ सी आ गई है। कई होटल तो ऐसे हैं जिनके पास सराय एक्ट का पंजीकरण ही नहीं है। हालांकि पुलिस ग्रीन होटल किस उद्देश्य से पहुंची इसका जवाब भी जल्द मिल जाएगा। PURE MOTORCYCLING THE CLASSIC 350. Down payment: 11000/-. 82919558789