सरस्वती ग्रुप ऑफ इन्स्टीटयूशन में अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस का आयोजन
सरस्वती ग्रुप ऑफ इन्स्टीटयूशन में अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस का आयोजन हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सरस्वती इन्स्टीटयूट ऑफ मेडिकल साईसेस, अनवरपुर, जिला हापुड में सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित वरून मिश्रा (सी०ओ० हापुड़) ने अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी कर्मचारियों को उनके कर्तव्यो एवं श्रम से सम्बन्धित कानून एवं अधिकारों की जानकारी दी। साथ ही उन्होनें समाज में श्रमिकों का सामाजिक एवं आर्थिक स्तर बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने जागरूकता पर जोर दिया। उनके द्वारा बाल श्रम से सम्बन्धित कठोर कानून के बारे विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ० जे० रामाचन्द्रन, संस्था की उपाध्यक्षा राम्या रामाचन्द्रन, प्रधानाचार्य डॉ० सौरभ गोयल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ० जे०के० गोयल, लीगल डायरेक्टर आर०पी० सिंह, सचिव एम० नटराजन, सरस्वती कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रधानाचार्य डॉ० नितिन कुमार, सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या मनोहरी शिवाकुमार, एच०आर० मैनेजर लुकरेशिया रूबावथी सतीश एवं समस्त चिकित्सकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा https://ehapurnews.com/mama-yadav-hotel-accused-of-feeding-vegetables-with-insects-owner-beats-up-customer-for-protesting/ बिना चीरे और टांके के दांत व जबड़ा लगवाएं: 7668219093
Read moreसौरभ सिंह बने भाकियू संघर्ष के तहसील सचिव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन संघर्ष का विस्तार करते हुए कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव अक्खापुर के रहने वाले सौरभ सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष सरंजीत सिंह गुर्जर ने संगठन में तहसील सचिव नियुक्त किया। इस मौके पर अर्पित सिंह सिंधु मौजूद रहे। ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा मामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600
Read moreमल्हार इंस्टीट्यूट ऑफ म्यूजिक का उद्घाटन
मल्हार इंस्टीट्यूट ऑफ म्यूजिक का उद्घाटन हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):हापुड में बुधवार को बुधवार को शिवपुरी में मल्हार इंस्टीट्यूट ऑफ म्यूजिक का उद्घाटन मशहूर तबला वादक पंडित विजय शंकर मिश्रा, शास्त्रीय गायक दामोदर लाल घोष और एकेपी डिग्री कॉलेज की संगीत विभाग की एचओडी डा. रेखा शर्मा ने फीता काटकर किया। मल्हार इंस्टीट्यूट ऑफ म्यूजिक की डायरेक्टर नेहा शर्मा गुप्ता ने कहा कि यहां पर सिंगिंग के साथ -साथ अलग अलग वाद्य यंत्रों जैसे तबला, हार्मोनियम, गिटार, सिंथेसाइजर का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। दिल्ली और मेरठ से भी जाने माने गायक और संगीतज्ञ इस इंस्टीट्यूट में प्रशिक्षण देने के लिए आयेंगे। रेखा शर्मा ने कहा कि म्यूजिक में आप करियर तो बना ही सकते हैं, इसके अलावा आज की तनाव और भागदौड़ भरी जिंदगी में म्यूजिक एक तरह से थैरेपी का काम करता है। म्यूजिक इंसान के व्यक्तित्व को निखारने, संवारने का काम करता है। इस मौके पर निशांत, सरिता शर्मा, महेश शर्मा, राजेश गुप्ता, दिनेश शर्मा, संयम गुप्ता, बोदेश शर्मा, रवीश शर्मा, वंदना गुप्ता, पराग, आशुतोष शर्मा, गरिमा, प्रियंका, अर्चना, भुवन,मोनिका, वासु आदि मौजूद रहे। ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा मामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा ओम कान्वेंट जूनियर हाई स्कूल में प्रवेश प्रारंभ: 9259169761
Read moreगढ़: दस वाहनों के चालान
गढ़: दस वाहनों के चालान हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट और ट्रिपलिंग बाइक सवारों का चालान किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडे ने बताया कि सुभाष गेट, मीरा रेती, अंबेडकर गेट, स्याना चौपला पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। बिना हेलमेट घूम रहे बाइक सवारों का चालान किया गया। वहीं कुछ वाहन सवारों को हिदायत देकर छोड़ा। ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा मामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा होलसेल दामों पर खरीदें फैंसी हार्डवेयर, इलेक्ट्रिक तिजोरी भी उपलब्ध: 9837035492
Read moreसवारी बैठाने को लेकर ऑटो चालकों में हुई मारपीट
सवारी बैठाने को लेकर ऑटो चालकों में हुई मारपीट हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र में स्थित दो ऑटो चालकों में सवारी बैठाने को लेकर दो दिन पहले कहासुनी हो गई। स्थानीय लोगों ने मामला शांत कराया जिसके बाद दोनों ऑटो चालकों में मंगलवार को मारपीट हो गई। जिसके कारण एक ऑटो चालक घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा। आपको बता दें कि दो दिन पहले ऑटो में सवारी बैठाने को लेकर दो ऑटो चालकों में कहासुनी हो गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने मामला शांत कराया। गांव बझैड़ा खुर्द निवासी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि वह पिलखवा-धौलाना मार्ग पर ऑटो चलाता है। वहीं इसी मार्ग पर गांव कंदौला निवासी एक युवक भी ऑटो चलाता है। दो दिन बीते आपसी विवाद को लेकर कंदौला निवासी ने गांव खेड़ा में ऑटो चालक भूपेंद्र के साथ मार पिटाई करनी शुरू कर दी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि घायल ऑटो चालक को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा मामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा करियर को लेकर है कंफ्यूज, तो एजुकेशन फेयर में लें FREE सलाह: 9899880100
Read moreहज यात्रा के लिए हापुड़ जिले से जाएंगे 155 लोग
हज यात्रा के लिए हापुड़ जिले से जाएंगे 155 लोग हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ से हज पर जा रहे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इस बार जिले से 155 लोग हज यात्रा के लिए रवाना होंगे। हज पर जा रहे सभी यात्रियों का बुलंदशहर रोड स्थित मदरसा जामिया अरबिया खादिमूल इस्लाम में प्रशिक्षण व टीकाकरण होगा। नायब शहर काजी मौलाना असद ने बताया कि सऊदी अरब में हज यात्रा करने जा रहे यात्री अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, ब्लड ग्रुप की रिपोर्ट सहित अन्य दस्तावेज लेकर हज प्रशिक्षण पहुंचे। आपको बता दें कि मुस्लिम समुदाय के लोग अपने जीवन में एक बार हज यात्रा करने का सपना देखते हैं लेकिन यह मौका हर किसी को आसानी से नहीं मिल पाता। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है। जिले से इस बार 155 लोग हज यात्रा के लिए रवाना होंगे। यात्रा करने से पूर्व हज यात्रियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुमन गौतम ने बताया कि मदरसा जामिया अरबिया खादिमूल इस्लाम में हज यात्रियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश हज कमेटी की ओर से प्रशिक्षकों को भेजा जाएगा। इसमें प्रशिक्षण हज यात्रियों को हज के अरकार के बारे में जानकारी देंगे। ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा मामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर
Read more