किराएदार ने मकान मालिक के घर में घुसकर परिजनों को जमकर पीटा
किराएदार ने मकान मालिक के घर में घुसकर परिजनों को जमकर पीटा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शंभूपुरा की रहने वाली सुमंत्रा पत्नी राजबहादुर ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने पति की दुकान शंभूपुरा मार्केट में एक व्यक्ति को किराए पर दी हुई है जो कि कई वर्षों से किराए नहीं दे रहा। जब सख्ती से तगादा किया तो बुधवार की सुबह करीब 8:00 बजे दुकानदार अपने बेटों के साथ घर में जबरन घुस आया और उसने सुमंत्रा उसकी दोनों बेटियों तथा सास के साथ अभद्रता की और सभी ने एक राय होकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा। इस दौरान पीड़िता व उसकी बेटियां घायल हो गई। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुमंत्रा ने बताया कि उसके पति राज बहादुर की शंभूपुरा मार्केट में एक दुकान है जिसे उन्होंने एक व्यक्ति को किराए पर दिया हुआ है। किराएदार 10-12 वर्षों से किराया नहीं दे रहा। ऐसे में उन्होंने किराए देने या दुकान खाली करने की बात कही। तहरीर के अनुसार मामला बुधवार की सुबह करीब 8:00 बजे का है जब पीड़िता के पति किसी काम से बाहर गए हुए थे। तभी आरोपी अपने बेटों के साथ जबरन घर में घुस आया और सुमंत्रा पर लाठी डंडों की बरसात कर दी। बीच बचाव करने आई बेटियां रितिका और लवली को भी जमकर पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इस दौरान पीड़िता की बुजुर्ग सास गुलकंदी…
Read moreकिसान बासमती चावल का असली बीज ही खरीदें
किसान बासमती चावल का असली बीज ही खरीदें हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने किसानों को सचेत किया है कि चावल की किस्मों पूसा बासमती-1979 और पूसा बासमती-1985 के असली बीच के लिए किसान आईएआरआई बीज बिक्री काउंटर से सम्पर्क करें। अनधिकृत रुप से चावल की उक्त किस्मों को कुछ बीच विक्रेता आनलाइन प्लेट फार्म पर और बाजार में बेच रहे है जिनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि इसके अतिरिक्त विभिन्न नामों से बासमती चावल की किस्मों के बीज बिक रहे है। सगाई, किटी पार्टी, बर्थडे के लिए बुक करें कुटुंब सेलिब्रेशन हॉल: 9759966667
Read moreनाले में गिरे स्कूटी सवार को लोगों ने बचाया
नाले में गिरे स्कूटी सवार को लोगों ने बचाया हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित अतरपुरा चौराहा के पास बना नाला इन दिनों आफत बना हुआ है। हालात यह है कि अक्सर इनमें वाहन गिर जाते हैं जिसकी वजह से वाहन चालक भी चोटिल होते रहते हैं। ताजा मामला बीती रात का है जब इस नाले में एक इलेक्ट्रिक स्कूटी गिर गई। आसपास मौजूद लोग शोर सुनकर पहुंचे और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद वाहन चालक को बचाया। साथ ही स्कूटी को बाहर निकाला। इस दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी पूरी तरीके से खराब हो गई। हापुड़ की मोबाइल मार्केट के पास बने नाले में आए दिन लोग गिरते रहते हैं। यहां किसी प्रकार की दीवार खड़ी नहीं है जिसकी वजह से वाहन चालकों को यह नाला नजर नहीं आता और वह हादसे का शिकार हो जाते हैं। कई फीट गहरे इस नाले में कई लोग गिर चुके हैं। बीती रात एक स्कूटी सवार व्यक्ति इसमें गिरा तो शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग तुरंत इकट्ठा हुए और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जो इस दौरान चोटिल हो गया। स्थानीय लोगों में विभाग के प्रति बेहद नाराजगी है जिनका कहना है कि जल्द से जल्द नाले की दीवार बनाई जाए जिससे हादसों में कमी आए। इस दौरान शाम सुंदर, राहुल गोयल आदि उपस्थित रहे। JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600
आटा यूनिट पर पहुंचे गेहूं पर मंडी शुल्क की भारी चोरी
आटा यूनिट पर पहुंचे गेहूं पर मंडी शुल्क की भारी चोरी हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के बड़े आटा मिल मालिक सरकार की गेहूं खरीद योजना को पलीता लगाने में जुटे है, जिस कारण गेहूं का सरकारी खरीद लक्ष्य पूरा करने में कर्मचारियों को पापड़ बेलने पड़ रहे है। हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित ओवर ब्रिज के नीचे एक आटा यूनिट है, जहां करीब 4-5 हजार बोरे प्रतिदिन अनलोड किया जा रहा है। आटा यूनिट को रोजाना करीब 4-5 हजार बोरे गेहूं की जरुरत होती है ताकि आपूर्ति, सप्लाई व स्टाक में संतुलन बना रहे है और पाइप लाइन खाली होने पर इधर-उधर न झांकना पड़ा। आटा यूनिट 24 सौ रुपए प्रति कुंतल तक गेहूं खरीद रही है। हापुड़ में 4-5 बड़े बिचौलिए है, जो किसानों, गंगा पार, जनपद मेरठ व बुलंदशहर के गेहूं उत्पादकों से गेहूं खरीद कर ट्रैक्टर ट्रालियों, आयशर कैंटर, छोटा हाथी व टाटा-407 के माध्यम से उक्त आटा यूनिट को गेहूं भेज रहे है। यह पूरा कारोबार नकदी पर टिका है औऱ काली कमाई का निवेश गेहूं के स्टाक में किया जा रहा है। मजे की बात तो यह है कि गेहूं पर मंडी शुल्क की भारी चोरी हो रही है और मंडी समिति के कर्मचारी प्रति बोरी की दर से रिश्वत वसूल रहे है। प्रदेश सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। 30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483
Read moreशाहरुख की मौत का मामला: पीएम रिपोर्ट में पता नहीं चल सका मौत का कारण
शाहरुख की मौत का मामला: पीएम रिपोर्ट में पता नहीं चल सका मौत का कारण हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सोमवार को कब्र खोदकर शाहरुख का शव निकाला था जिसका पुलिस ने तीन चिकित्सकों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पता नहीं चल सका है। ऐसे में बिसरा प्रिजर्व कर गाजियाबाद के निवाड़ी स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हाफिजपुर क्षेत्र के गांव मोड़ी कला की नाज़रीन ने बताया कि उसके पति नसीमुद्दीन को 25 दिसंबर 2023 दिल का दौरा पड़ गया था जिसके बाद उसे मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद शाहरुख को रुपयों का बंदोबस्त करने के लिए अस्पताल से भेजा था। वहीं बुलंदशहर के गुलावठी क्षेत्र के गांव चिड़ावक निवासी दामाद शाहबुद्दीन अपने साथी नसीमुद्दीन, सलीमुद्दीन, आमिर व राज खान, नसीमुद्दीन के पुत्र शाहरुख को अपने पिता के उपचार के लिए रुपए कमाने के लिए गुजरात ले गए थे। सभी लोग 11 जनवरी 2024 को शाहरुख का शव एंबुलेंस में लेकर उसके घर पहुंचे थे जिसके बाद उन्होंने बताया कि बुखार के कारण शाहरुख की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हुई है। इसके बाद शाहरुख का शव दफना दिया गया। वहीं शाहरुख की माता का आरोप है कि उसके बेटे की मौत गर्दन व पसली की हड्डी टूटने की वजह से हुई है जिसने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। चार महीने पहले हुई मौत के मामले में पुलिस ने शाहरुख की कब्र खोदकर शव को बाहर…
जयमाला के दौरान दुल्हन को चूमना दूल्हे को पड़ा भारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जयमाला के दौरान दुल्हन को चूमना दूल्हे को भारी पड़ गया। दुल्हन पक्ष की ओर से दूल्हे की हरकत का कड़ा विरोध जताया जिसके बाद लाठी-डंडे निकल आए और बारात दुल्हन को लिए बिना ही बैरंग लौट गई। इस दौरान आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सात को हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान कर दिया। यह किस्सा है जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला अशोक नगर का… एक मोहल्ले के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि सोमवार की रात उसकी दो बेटियों की शादी थी। बड़ी बेटी का रिश्ता मोहल्ला सुभाष नगर तो छोटी बेटी का रिश्ता मोहल्ला शिवनगर से तय हुआ। चार ओर खुशी का माहौल था। बड़ी बेटी और छोटी बेटी दोनों बहनों की बारात का जोरदार स्वागत किया गया। बड़ी बेटी की शादी धूमधाम से रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई। जब छोटी पुत्री की जयमाला चल रही थी तो दूल्हे ने दुल्हन को किस कर दिया। दूल्हे की हरकत पर दुल्हन पक्ष के लोग आग बबूला हो गए। देखते ही देखते माहौल बिगड़ गया। इस दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडे व सरिए निकल आए। एक दूसरे पर हमला कर दिया। हमले के दौरान पवन, अंकित, रवि, पप्पू, पंकज, नरेश घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हल्का बल प्रयोग करते हुए हालातों को काबू में किया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के छह लोगों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। उसके बाद पुलिस ने नरेश,…