जाने 22 मई का सब्जियों का भाव
जाने 22 मई का सब्जियों का भाव हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जाने 22 मई का सब्जियों का भाव भाव दिनांक: 22/05/2024 सब्जी भाव (प्रति किलो) देशी टमाटर 10/- खीरा देशी 20/- हरी मिर्च 25/- आलू (चिप्सोना) 25/- आलू (37) 25/- नया आलू 00/- अरबी 40/- घीया 15/- तोरी 20/- कुंदरू 40/- परमल 50/- बन्द गोभी 15/- फूल गोभी 30/- निम्बू 130/- भिंडी 30/- प्याज़ 20/- लहसुन 150/- बैंगन 20/- करेला 25/- पालक 50/- अदरक 180/- गाजर नई 20/- हरा धनिया 30/- रमास (लोभिया) 40/- कलौदा 00/- शिमला मिर्च 20/- कटहल 30/- गवार फली 30/- काशीफल 15/- कच्चा केला 40/- मूली 30/- खीरा हाईब्रेड 10/- चुकंदर 20/- कमल ककड़ी 120/- आंवला 100/- कच्चा पपीता 40/- मटर 80/- फ्रासलीन 70/- मशरुम 200/- सरसो साग 00/- हरी मेथी 00/- सेम फली 70/- सिंगरी 00/- बधुआ 00/- टिंडा 20/- बाखला 00/- देशी टिंडा 40/- नोट : इन दामों पर हापुड़ की नवीन मंडी में व्यापार हुआ हापुड़ : जानिए 22 मई का सब्जी का भाव Hair Transplant || हेयर ट्रांसप्लांट के लिए संपर्क करें: 7668219093
Read moreपुलिस अधीक्षक ने अतिक्रमणकर्ताओं को चेतावनी दी
पुलिस अधीक्षक ने अतिक्रमणकर्ताओं को चेतावनी दी हापुड, सीमन(ehapurnews.com):कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा पुलिस बल के साथ मंगलवार की रात को पैदल गश्त पर निकले परन्तु सड़कों अतिक्रमण देखकर मन खिन्न हो उठा।पुलिस अधीक्षक ने गढ रोड व रेलवे रोड पर देखा कि सड़क पर हुए अतिक्रमण से लोगों का पैदल निकलना भी दूभर हो रहा है।पुलिस अधीक्षक स्थान-स्थान पर रूके और तुरन्त अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए और चेतावनी दी कि यदि पुनः अतिक्रमण दिखाई दिया तो कडी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस बल ने पैदल गस्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की भी चैकिंग की।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस गश्त का उद्देश्य नागरिकों में विश्वास का भाव जगाना है। महाराष्ट्र का खास गडोलना, बच्चों का ATM, टॉकिंग बुक और भी बहुत कुछ खरीदें: 9719 606011