गढ़: दो दिनों के लिए फाटक रहेगा बंद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के स्याना चौराहे से गढ़ चौपला जाने वाले मार्ग पर स्थित फाटक संख्या 51 सी बंद रहेगा। 24 मई की सुबह 8:00 बजे से 25 मई की शाम 6:00 तक फाटक बंद रहेगा जिसके चलते वाहनों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना पड़ेगा। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने बताया कि रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते फाटक बंद रहेगा। पिछले दिनों अल्लाहबख्शपुर मीरा रेती रोड रेलवे फाटक बंद रखा गया था। 99 स्टोर मिनी मॉल से 99 में खरीदें अधिकांश सामान: 81918 20867
Read moreदादी-पोते को वाहन ने मारी टक्कर, पोते की मौत
दादी-पोते को वाहन ने मारी टक्कर, पोते की मौत हापुड़, सीमन/अमित कुमार(ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव वैठ के सामने दिल्ली लखनऊ हाईवे पर वाहन का इंतजार कर रहे दादी-पोते को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान पोते की दर्दनाक मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। गांव वैठ निवासी प्रवेज़ अली का 12 साल का बेटा गुरुवार की दोपहर अपनी दादी के साथ घर से गढ़ के लिए जा रहा था। दोनों गांव के सामने दिल्ली लखनऊ हाईवे पर वाहन का इंतजार कर रहे थे। तभी पीछे से आए अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी। अयान इस दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। अयान की मौत की जानकारी मिलने पर ग्रामीण एकत्र हुए और पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। Hair Transplant || हेयर ट्रांसप्लांट के लिए संपर्क करें: 7668219093
Read moreधोखाधड़ी करने के मामले में हापुड़ निवासी समेत तीन गाजियाबाद में गिरफ्तार
धोखाधड़ी करने के मामले में हापुड़ निवासी समेत तीन गाजियाबाद में गिरफ्तार हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के शक्तिनगर निवासी अमित राठौर पुत्र योगेंद्र समेत तीन को गाजियाबाद के शालीमार गार्डन पुलिस ने पॉलिसी के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपियों से विभिन्न कंपनियों के 180 सिम कार्ड, एक लैपटॉप, दो फोन बरामद हुए हैं। पुलिस अन्य लोगों की तलाश कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में तीनों ने 50 से अधिक लोगों से धोखाधड़ी करने की बात स्वीकार की है। एसपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि अमित राठौर निवासी हापुड़, विनय कुमार पुत्र जसवीर सिंह निवासी बिजनौर और संजीव पुत्र विनोद निवासी हिसार को गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों के साथ पॉलिसी के नाम पर धोखाधड़ी करते थे जिनमें से 15 से 20% खाताधारक को ठगी का कमीशन देते जबकि शेष में से खुद का बंटवारा करते थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और फरार की तलाश कर रही है। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
Read moreजाने 24 मई का सब्जियों का भाव
जाने 24 मई का सब्जियों का भाव हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जाने 24 मई का सब्जियों का भाव भाव दिनांक: 24/05/2024 सब्जी भाव (प्रति किलो) देशी टमाटर 10/- खीरा देशी 20/- हरी मिर्च 30/- आलू (चिप्सोना) 25/- आलू (37) 25/- नया आलू 00/- अरबी 40/- घीया 20/- तोरी 20/- कुंदरू 40/- परमल 50/- बन्द गोभी 20/- फूल गोभी 20/- निम्बू 120/- भिंडी 30/- प्याज़ 20/- लहसुन 140/- बैंगन 20/- करेला 30/- पालक 30/- अदरक 160/- गाजर नई 20/- हरा धनिया 20/- रमास (लोभिया) 40/- कलौदा 00/- शिमला मिर्च 20/- कटहल 30/- गवार फली 30/- काशीफल 15/- कच्चा केला 40/- मूली 30/- खीरा हाईब्रेड 10/- चुकंदर 20/- कमल ककड़ी 100/- आंवला 100/- कच्चा पपीता 30/- मटर 80/- फ्रासलीन 80/- मशरुम 200/- सरसो साग 00/- हरी मेथी 00/- सेम फली 70/- सिंगरी 00/- बधुआ 00/- टिंडा 30/- बाखला 00/- देशी टिंडा 40/- नोट : इन दामों पर हापुड़ की नवीन मंडी में व्यापार हुआ हापुड़ : जानिए 24 मई का सब्जी का भाव महाराष्ट्र का खास गडोलना, बच्चों का ATM, टॉकिंग बुक और भी बहुत कुछ खरीदें: 9719 606011
Read more