25 करोड़ की जीएसटी चोरी का मामला: सात में से एक डायरेक्ट पूर्व आईएएस
25 करोड़ की जीएसटी चोरी का मामला: सात में से एक डायरेक्ट पूर्व आईएएस हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की जरोठी रोड पर गाजियाबाद की एसआईबी यानी विशेष अनुसंधान शाखा ने एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के दफ्तर पर छापा मारा और 25 करोड रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी। बोगस फर्मों से जीएसटी चोरी का मामला सामने आया। कंपनी का मुख्य कार्यालय जयपुर में है। कंपनी के सात डायरेक्टरों में से एक रिटायर्ड आईएएस अफसर भी है। विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मचा है। डिप्टी कमिश्नर बीके दीपांकर ने बताया कि टीम को इनपुट मिला था कि बोगस फर्मों के माध्यम से जीएसटी चोरी की जा रही है। इसके बाद टीम ने जांच शुरू की और बुधवार की शाम जरोठी रोड पर छापा मारा। 15 सदस्यीय टीम तीन गाड़ियों में सवार होकर जरोठी रोड पर स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी पहुंची और एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कार्यालय पर छापा मारा जहां तीन लोग मिले। इस दौरान टीम ने लैपटॉप, दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया। आपको बता दें कि कंपनी उत्तर प्रदेश में नेशनल हाईवे समेत बड़े पैमाने पर रेलवे के निर्माण आदि कार्य करती है। कंपनी का मुख्य कार्यालय जयपुर में है और रिटायर्ड आईएएस दिनेश गोयल समेत सात लोग कंपनी के डायरेक्टर हैं। टीम का कहना है कि कंपनी ने दर्जनों डमी और बोगस फर्म बनाई है जिनके माध्यम से लगभग 25 करोड़ रुपए का फर्जी आईटीसी क्लेम लिया गया है। महाराष्ट्र का खास गडोलना, बच्चों का ATM, टॉकिंग बुक और भी बहुत कुछ खरीदें: 9719 606011 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच:…
Read moreजाने 30 मई का सब्जियों का भाव
जाने 30 मई का सब्जियों का भाव हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जाने 30 मई का सब्जियों का भाव भाव दिनांक: 30/05/2024 सब्जी भाव (प्रति किलो) देशी टमाटर 10/- खीरा देशी 20/- हरी मिर्च 30/- आलू (चिप्सोना) 25/- आलू (37) 25/- नया आलू 00/- अरबी 30/- घीया 20/- तोरी 20/- कुंदरू 40/- परमल 50/- बन्द गोभी 15/- फूल गोभी 20/- निम्बू 120/- भिंडी 30/- प्याज़ 20/- लहसुन 130/- बैंगन 20/- करेला 30/- पालक 30/- अदरक 160/- गाजर नई 20/- हरा धनिया 30/- रमास (लोभिया) 40/- कलौदा 00/- शिमला मिर्च 20/- कटहल 20/- गवार फली 30/- काशीफल 15/- कच्चा केला 40/- मूली 25/- खीरा हाईब्रेड 10/- चुकंदर 20/- कमल ककड़ी 100/- आंवला 110/- कच्चा पपीता 40/- मटर 80/- फ्रासलीन 70/- मशरुम 200/- सरसो साग 00/- हरी मेथी 00/- सेम फली 70/- सिंगरी 00/- बधुआ 00/- टिंडा 30/- बाखला 00/- देशी टिंडा 30/- नोट : इन दामों पर हापुड़ की नवीन मंडी में व्यापार हुआ हापुड़ : जानिए 30 मई का सब्जी का भाव Hair Transplant || हेयर ट्रांसप्लांट के लिए संपर्क करें: 7668219093 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
Read more