मतगणना दिवस 4 जून को हापुड में रहेगा रूट डायवर्जन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): मंगलवार 4 जून.2024 को होने वाली लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना के दृष्टिगत हापुड में रूट डायवर्जन रहेगा। उक्त डायवर्जन प्लान मंगलवार, 04 जून 2024 को प्रात: 04.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक प्रभावी रहेगा। बता दें कि 4जून को लोकसभा चुनाव के मतो की गणना नवीन मंडी स्थल पर होगी।पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है जो इस प्रकार है-
Read moreहापुड़: लज्जापुरी में रखे ट्रांसफार्मर में लगी आग पर पाया काबू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला लज्जापुरी में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब सोमवार की शाम को लज्जापुरी की गली नंबर 12 में रखे ट्रांसफार्मर में आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की दो गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद समय रहते आग पर काबू पाया। वहीं बिजली कर्मी भी मौके पर पहुंचे और प्रभावित आपूर्ति को सुचारु करने में जुट गए। मामला सोमवार की शाम का है जब ट्रांसफार्मर में अचानक तेज धमाका हुआ और देखते ही देखते उसमें आग लग गई। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों में दहशत का माहौल बन गया। धमाके की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हुए और दमकल विभाग को मामले से अवगत कराया। आग लगने के दौरान क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद समय रहते आग पर काबू पाया। वहीं विद्युत कर्मी मौके पर पहुंचे और ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने में जुट गए। विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने से क्षेत्रवासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा।
हापुड़: बीती रात आंधी के कारण मतगणना स्थल पर लगा टेंट गिरा
हापुड़: बीती रात आंधी के कारण मतगणना स्थल पर लगा टेंट गिरा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बीती रात आई जबरदस्त आंधी के कारण गढ़ रोड पर स्थित नवीन मंडी स्थल में मतगणना के लिए लगाया गया टेंट गिर गया। इस दौरान प्लास्टिक की कुर्सियां भी हवा के साथ यहां वहां गिर गई जिसके बाद कर्मचारी तुरंत दौड़े और उन्होंने टेंट आदि को दुरुस्त किया। आपको बता दें कि मंगलवार की सुबह हापुड़ की नवीन मंडी में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती शुरू हुई। कर्मियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े ऐसे में नवीन मंडी स्थल में टैंट आदि की व्यवस्था की गई है। मामला सोमवार की रात करीब 11:00 बजे के आसपास का है जब अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी चलने लगी। इस दौरान टेंट का कुछ हिस्सा गिर गया जिसके बाद कर्मचारी तुरंत दौड़े और व्यवस्था को दुरुस्त किया। हैकिंग, टैली, वेब डेवलपमेंट, एक्सेल समेत 40 कोर्स सीखें : 9719173656 राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित
द्वितीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 21 जून से
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): क्रीड़ा भारती पिलखुआ द्वारा “सक्षम महिला निर्भय महिला” कार्यक्रम में बालिकाओं व महिलाओं के लिए ” द्वितीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर ” का आयोजन किया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर के संबंध में अभिक गोयल जी के ऑफिस, मौहल्ला छिपीवाड़ा में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में क्रीड़ा भारती पिलखुवा एवं भारत विकास परिषद विवेकानंद के सदस्यों ने उपस्थित रहे। इस बैठक में द्वितीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर 21 जून 2024 से 27 जून 2024 तक सायं 5 बजे से 7 बजे तक निर्धारित किया गया। बालिकाओं की रजिस्ट्रेशन एवं जलपान की व्यवस्था के बारे में चर्चा की गई। इस बैठक में मेरठ प्रांत अध्यक्ष विशाल मित्तल, शालिनी अग्रवाल,सीमा जौहर, श्रुति माहेश्वरी, गीतिका सिंह, अभिक गोयल, मनीष माहेश्वरी, सौरभ कंसल, विपुल बंसल, राजेंद्र राठी, शक्ति चौहान, सौरभ तोमर, मनमोहन गर्ग, वरुण शर्मा और रोहताश सिंह आदि रहे। बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586 राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित
Read moreपिलखुवा: तमंचे के साथ लाइनमैन की फोटो वायरल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के पबला बिजली घर पर बतौर लाइनमैन के पद पर तैनात संविदाकर्मी की तमंचे के साथ वीडियो वायरल हो रही है। जैसे ही वीडियो वायरल हुई तो पुलिस ने संविदा कर्मी को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया और कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार अभिषेक कुमार निवासी खेड़ा विद्युत विभाग में संविदा कर्मी है जो फिलहाल पबला बिजली घर पर बतौर लाइनमैन के पद पर तैनात है। रविवार को उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वह अपने हाथों में अवैध तमंचा लेकर खड़ा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और तमंचा भी बरामद किया। एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065 IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132
Read moreगंगा एक्सप्रेसवे : 500 करोड़ से बनने वाले पुल का 60 फीसदी काम लगभग पूरा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गंगा एक्सप्रेसवे का काम काफी तेजी से चल रहा है। मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे 594 किलोमीटर लंबे इस गंगा एक्सप्रेसवे के कार्य ने गति पकड़ ली है। यह एक्सप्रेस वे हापुड़ के 29 गांव से होकर गुजर रहा है। गांव शंकराटीला से गंगा पार के गांव पिपलौती खुर्द तक 960 मीटर लंबा यह पुल करीब 500 करोड़ रुपए से बनकर तैयार होगा जिसका 60% कार्य भी पूरा हो चुका है। बारिश से पहले अधिकतर कार्य पूरा करने के निर्देश हैं जिसके चलते कार्य ने रफ्तार पकड़ी है। 521 ब्रांड का आटा, बेसन, मैदा, दलिया, सूजी, पोहा, चावल खरीदे: 9837805856 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
Read more