गांवों में सफाई व्यवस्था चरमराने पर सी०डी०ओ० ने ली बी०डी०ओ० की क्लास
गांवों में सफाई व्यवस्था चरमराने पर सी०डी०ओ० ने ली बी०डी०ओ० की क्लास हापुड, सूवि(ehapurnews.com): हापुड विकास भवन के सभागार में अभिषेक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास, पंचायती राज विभाग की समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में देवेन्द्र प्रताप, जिला विकास अधिकारी, शिव विहारी शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) बैठक में उपस्थित थे। मुख्य विकास अधिकरी द्वारा निर्देश दिये गये कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी प्रतिदिन अपने कार्यालय में 10-12 बजे बैठकर जनसुनवाई करें एवं शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण सुनिश्चित करें। मनरेगा के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों का एरिया इंसपेक्शन लक्ष्य के अनुरूप प्रतिमाह सुनिश्चित करें। बरसात से पूर्व समस्त अमृत सरोवरों की मनरेगा से सफाई कार्य पूर्ण कराया जाय एवं जिन अमृत सरोवरों पर कार्य प्रगति पर है उनका कार्य मानसून से पूर्व पूर्ण कर लिया जाय। एन०आर०एल०एम० के अन्तर्गत निर्देश दिये गये कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में समूह गठन, रिवॉलिंग फण्ड, सी०आई०एफ० फण्ड एवं बैंक क्रेडिट लिकेंज के लक्ष्य को पूर्ण करने एवं जो समूह मसाले का उत्पान कर रहे हैं उनको मिड-डे-मिल एवं ऑगनबाडी केन्द्रों से जोडे जाने के निर्देश दिये गये। एक जुलाई -2024 से संचारी रोग नियन्त्रण अभियान चलाया जायेगा। इस हेतु आवश्यक है कि उससे पूर्व समस्त ग्रामों में नालो की सफाई पूर्णतः सफाई सुनिश्चित करा ली जाये। निर्देश दिये गये कि सफाईकर्मियों की ग्राम पंचायतों में समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराकर साफ-सफाई सुनिश्चित की जाये। ग्राम पंचायतों में कूडा कलेक्शन शतप्रतिशत सुनिश्चित कराया जाये। जिन ग्रामों में आर०आर०सी०सेन्टर पूर्ण हो गये हैं उन्हें कियाशील कराये एवं जिन ग्रामों में कार्य चल…
Read moreईद उल जुहा पर न हो प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी
ईद उल जुहा पर न हो प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी हापुड़(सू0वि0)(ehapurnews.com):।जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने आगामी ईद उल जुहा पर्व को शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु संबंधित अधिकारियों तथा धर्मगुरुओं के साथ समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की। जिलाधिकारी ने ईद उल जुहा त्योहार की तैयारी के लिय सफाई, पानी, बिजली तथा अन्य व्यवस्थाओं को निर्धारित अवधि से पूर्व ठीक करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि नमाज पढ़ने वालों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं हर हालत मे सुनिश्चित की जाए। इसके लिय निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए तथा अनावश्यक रूप से विद्युत कटौती न की जाए। निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिय अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कर लें। उन्होंने जोर देकर कहा कि हीट वेव का समय चल रहा है अत: नमाज स्थल पर ओआरएस तथा पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि किसी भी दशा में प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी ना दी जाए साथ ही सड़कों पर नमाज भी ना पढ़ा जाए। उन्होंने सभी अधिकारियो से कहा कि जिनको जो जिम्मेदारियां दी गई है उसको गंभीरतापूर्वक लेते हुए निर्वहन करें। जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी से गांव में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कुर्बानी वीडियो तथा अन्य आपत्तिजनक पोस्ट ना किया जाए और ना ही शेयर करे। बैठक के दौरान अपर जिला अधिकारी वित्त/राजस्व संदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी गढ़, उप जिलाधिकारी धौलाना, जिला आबकारी अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार, अधिशासी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। एस. ए.…
Read moreजयेष्ठ गंगा दशहरा को लेकर जिलाधिकारी ने दिए दिशा निर्देश
जयेष्ठ गंगा दशहरा को लेकर जिलाधिकारी ने दिए दिशा निर्देश हापुड़(सू0वि0)(ehapurnews.com):जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने आगामी त्योहार गंगा दशहरा को सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि श्रध्दालुओं के लिए सभी सम्भव व जरूरी सुविधाए उपलब्ध कराई जाए और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए। जिलाधिकारी ने गंगा दशहरा के अवसर पर गढ़ में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि गंगा तट पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे बंद न होने पाए इसके लिय निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने अधिशासी अधिकारी से गंगा तट पर डबल बैरेकटिंग करने के निर्देश दिया। इसके अलावा पानी के स्तर की जानकारी के लिय संकेतक लगाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने साथ ही निर्धारित मानक के अनुरूप ही पार्किंग शुल्क लगाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा की स्नान के अवसर पर गंगा में पर्याप्त जलस्तर बनाया रखा जाये। जिलाधिकारी ने गंगा दशहरा मे स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने के लिय मुख्य चिकित्सा अधिकारी से पार्किंग स्थल तथा अन्य आवश्यक स्थल पर मेडिकल कैंप के साथ-साथ ओआरएस के पैकेट भी उपलब्ध कराने की निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गंगा दशहरा के स्नान के अवसर पर गोताखोरों की पर्याप्त संख्या रखी जाए जिससे किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी गढ़ से नाविकों की मीटिंग करने के निर्देश दिए ।इस मीटिंग मे नाविकों से उनके नाव पर सुरक्षा उपकरण की उपलब्धता तथा नाविक उचित दर के अनुसार ही लोगों को चार्ज करें यह सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि टोल प्लाजा पर आवागमन के लिए किसी भी प्रकार की…
Read moreचोर को फैक्ट्री के गार्ड ने धुना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र में धौलाना रोड स्थित एक फैक्ट्री में दिनदहाड़े चोरी करने का मामला सामने आया है। मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने चोर को पकड़ लिया जिसके बाद सुरक्षा गार्डो ने चोर की जमकर धुनाई की। फिर 112 डायल कर मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को हिरासत में लेकर थाने ले आई। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि आरोपी का नाम आदिल है और उसके पास से चोरी की घटनास्थल से मौजूद लोहे का सामान बरामद हुआ है। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457 IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132
Read moreबाइक निकालने को लेकर दो युवकों में मारपीट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी में दो युवकों के बीच रास्ते में बाइक निकालने को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों युवक गाली-गलौच करते हुए मारपीट पर उतर आए। जिसमें एक युवक चोटिल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही पुलिस ने गांव में फ्लैग मार्च निकाला। हालांकि गांव में अभी शांति व्यवस्था बनी हुई है। गांव में पुलिस पिकैट तैनात की गई है। उन्होंने कहा है कि यदि कोई शरारती या असामाजिक तत्व गलत हरकत करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला। 521 ब्रांड का आटा, बेसन, मैदा, दलिया, सूजी, पोहा, चावल खरीदे: 9837805856 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
Read moreजिले में खुलेंगे 10 एग्री जंक्शन
जिले में खुलेंगे 10 एग्री जंक्शन हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिले में दस एग्री जंक्शन केंद्र खोले जाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों का चयन होगा और उसके बाद उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में बताया जाएगा कि किस फसल में कितना फर्टिलाइजर, दवा और बीच पड़ेगा। उप कृषि निदेशक डॉ. वीबी द्विवेदी ने बताया कि स्वावलंबन योजना के तहत जिले में अब दस एग्री जंक्शन केंद्र बनाए जा रहे हैं। कृषि व सहबद्ध विषयों से स्नातक युवा वाले अभ्यर्थी 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। केंद्र स्थापना के लिए अनुदान की व्यवस्था है। आपको बता दें कि बैंक से तीन लाख रुपए ऋण की भी सुविधा दी जा रही है। चार से छह प्रतिशत पर ऋण मिलेगा तथा लाइसेंस की कोई फीस नहीं है। यदि अभ्यर्थी अपने स्तर पर खाद का लाइसेंस लेना चाहता है तो उसे 1250 रुपए फीस देनी होगी। यह पांच साल के लिए मान्य होता है। बी के लिए एक हजार रुपए फीस लगती है जो चार साल के लिए मान्य होता है और कीटनाशक बिक्री के लिए 1500 रुपए लाइसेंस फीस लगती है जो हमेशा के लिए मान्य होता है। स्वावलंबन योजना के तहत पहले अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा और इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को लाइसेंस जारी किए जाएंगे। सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288 सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586
Read more