सरस्वती ग्रुप ऑफ इन्स्टीटयूशन अनवरपुर में “स्टार ऑफ द मन्थ” का आयोजन

सरस्वती ग्रुप ऑफ इन्स्टीटयूशन अनवरपुर में “स्टार ऑफ द मन्थ” का आयोजन हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेस, अनवरपुर, जिला हापुड में गुरुवार को “स्टार ऑफ द मन्थ” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ० जे० रामाचन्द्रन, उपाध्यक्षा राम्या रामाचन्द्रन एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ० जे०के० गोयल जी ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को सम्बोधित किया। संस्थान की उपाध्यक्षा राम्या रामाचन्द्रन ने कहा कि हमें “स्टार ऑफ द मन्थ” कार्यक्रम की शुरूआत की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारी संस्था में नॉन टीचिंग कर्मचरियों के उत्कृष्ट योगदान को प्रोत्साहित करने की एक पहल है। जिसके कम में 14 कर्मचारियों को उनके सहरानीय कार्य के लिये सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था की कार्यवाहक प्रधानाचार्या डॉ० बरखा गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डॉ० जे०के० गोयल, फार्मेसी कॉलिज के प्रधानाचार्य डॉ० नितिन कुमार, नर्सिंग कॉलिज की प्रधानाचार्या श्रीमती मनोहरी, डायरेक्टर- आर० दत्त, सचिव एम० नटराजन, एच०आर० मैनेजर डी० लुकरेशिया रूबावथी, चिकित्सकगण, एवं कर्मचारीगण आदि भी उपस्थित रहे। सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586

Read more

बैंक मैनेजर ने श्रीगुरू नानक दरबार में नतमस्तक होकर लिया आशीर्वाद

बैंक मैनेजर ने श्रीगुरू नानक दरबार में नतमस्तक होकर लिया आशीर्वाद हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पंजाब ऐंड सिंध बैंक हापुड के नव नियुक्त मैनेजर राजेश्वर प्रसाद ने गुरुवार को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार तहसील चौपला हापुड़ में मत्था टेका और गुरु साहिब जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ द्वारा मैनेजर पंजाब सिंध बैंक को एक शाल और सिख इतिहास की कुछ पुस्तके भेंट कर उनका सम्मान किया गया। मैनेजर,पी एस बी हापुड़ ने बताया कि शीघ्र ही एक ठंडे जल का एक वाटर कूलर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार तहसील चौपला को भेंट किया जायगा।इस अवसर पर प्रभारी सरदार ब्रजपाल सिंह, सरदार मोहन दीप सिंह गुरुद्वारा इंस्पैक्टर धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर साहिब जी एवं भाई मनिंदर सिंह क्लर्क मौजूद रहे। एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

Read more

टीबी का एक भी लक्षण नजर आने पर जांच अवश्य कराएं : डीटीओ डा. राजेश सिंह

टीबी का एक भी लक्षण नजर आने पर जांच अवश्य कराएं : डीटीओ डा. राजेश सिंह जिला क्षय रोग विभाग की टीम ने सावई हुमायुपुर गांव में की स्क्रीनिंग 1960 है गांव की आबादी, जांच के लिए 60 से अधिक के स्पुटम लिए गए हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़, 20 जून, 2024। जिला क्षय रोग विभाग ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत ऐसे गांवों का चिन्हांकन करने के बाद स्क्रीनिंग शुरू की है जिन गांवों में पिछले एक वर्ष में टीबी का नया रोगी सामने नहीं आया है। इस कड़ी में बृहस्पतिवार को जिला क्षय रोग विभाग की टीम जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने नेतृत्व में सावई हुमायुपुर गांव पहुंची और स्क्रीनिंग की। स्क्रीनिंग के दौरान जांच के लिए 60 से अधिक स्पुटम लिए गए। गांव की आबादी 1960 है। बता दें कि मानक के मुताबिक एक हजार की आबादी पर कम से 30 व्यक्तियों की जांच करना जरूरी है। सभी जांच यदि निगेटिव आती हैं तो ऐसी ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त माना जाएगा। डीटीओ डा. राजेश सिंह ने बताया – मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी के कुशल निर्देशन में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान को गति देने के लिए ऐसे गांवों की स्क्रीनिंग की जा रही है ‌जहां टीबी रोगी कम हैं और काफी समय से कोई नया रोगी भी सामने नहीं आया है। बृहस्पतिवार को सबसे पहले सावई हुमायुपुर गांव में स्क्रीनिंग की गई। ग्राम प्रधान धीरज सिरोही ने स्क्रीनिंग के दौरान भरपूर सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर ग्रामीणों का टीबी के प्रति संवेदीकरण किया गया। उन्हें बताया गया कि…

Read more

बैंक मैनेजर ने श्रीगणेश नानक दरबार में लिया आशीर्वाद

बैंक मैनेजर ने श्रीगणेश नानक दरबार में लिया आशीर्वाद हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पंजाब ऐंड सिंध बैंक हापुड के नव नियुक्त मैनेजर राजेश्वर प्रसाद ने गुरुवार को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार तहसील चौपला हापुड़ में मत्था टेका और गुरु साहिब जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ द्वारा मैनेजर पंजाब सिंध बैंक को एक शाल और सिख इतिहास की कुछ पुस्तके भेंट कर उनका सम्मान किया गया। मैनेजर,पी एस बी हापुड़ ने बताया कि शीघ्र ही एक ठंडे जल का एक वाटर कूलर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार तहसील चौपला को भेंट किया जायगा।इस अवसर पर प्रभारी सरदार ब्रजपाल सिंह, सरदार मोहन दीप सिंह गुरुद्वारा इंस्पैक्टर धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर साहिब जी एवं भाई मनिंदर सिंह क्लर्क मौजूद रहे। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

Read more

उद्यमी लौकेश सिंहल की अरष्टी 28 जून को आज

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के प्रमुख उद्यमी लौकेश कुमार सिंहल की अरिष्टि (तेहरवीं) 28 जून-2024, शुक्रवार को हापुड़ के बैंकटहाल मनोहर रिजेंसी में अपराह्न 3 बजे होगी। बता दें कि गोपाल बिजली वालों के नाम से मशहूर लौकेश कुमार सिंहल का 17 जून, सोमवार को दिल्ली के सर गंगाराम के अस्पताल में निधन हो गया था। वह 76 वर्ष के थे। महाराष्ट्र का खास गडोलना, बच्चों का ATM, टॉकिंग बुक और भी बहुत कुछ खरीदें: 9719 606011 IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132

Read more

तालाब की ज़मीन पर अतिक्रमण का आरोप

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव पूठा हुसैनपुर में तालाब पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है। कुछ लोग तो तालाब की जमीन पर अब खेती-बाड़ी भी करने लगे हैं। ऐसे में ग्रामीणों ने मांग की है कि सही नपाई हो और तालाब को अतिक्रमण से मुक्त किया जाए। गांव पूठा हुसैनपुर पोस्ट रामपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ में तालाब स्थित है। ग्रामीणों का आरोप है कि तालाब की भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है। यदि समय पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो यह पैर पसारता जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ लोग तो खेती भी कर रहे हैं जिनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

error: Content is protected !!