पलवाडा के जंगल मे आम के पेड़ काटते तीन दबोचे

पलवाडा के जंगल मे आम के पेड़ काटते तीन दबोचे हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस एवं वन विभाग द्वारा जनपद में बिना अनुमति के हरे वृक्षों के कटान की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ व वन विभाग की संयुक्त पुलिस टीम ने गांव पलवाडा के जंगल मे बिना अनुमति आम के हरे वृक्ष काटते समय तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से वृक्ष काटने के औजार बरामद किए है।आरोपी गांव पलवाडा के वसीम,शहनवाज व शहजाद हैं।पुलिस को देखकर अन्य लोग मौके से भाग खड़े हुए। लाखों के वाहन को चोरी होने से बचाए: 8979003261

Read more

लाखों के वाहन को चोरी होने से बचाए: 8979003261

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): स्कूटी, मोटरसाइकिल एवं कार चोरी के मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं लेकिन लोगों को यह नहीं पता कि वह बहुत छोटी-सी रकम खर्च कर अपने लाखों रुपए के वाहन को बचा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको संपर्क करना है ट्रैक कॉप सिक्योरिटी सॉल्यूशंस पर जो आपके वाहन की लाइव लोकेशन को ट्रैक करने के लिए जीपीएस लगाएंगे। जीपीएस से आप अपने वाहन का पता लगा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 8979003261, 8126293996 पर। वाहन में जीपीएस-ट्रैकर लगवाने के बाद यदि आपका वाहन कोई भी कहीं भी ले जाए तो आप अपने वाहन तक पहुंच सकते हैं। जीपीएस ट्रैकर की मदद से आप अपने वाहन को खोज सकते हैं और वाहन की सटीक जानकारी हासिल कर सकते हैं जिससे आप चोरी हुए अपने वाहन को समय पर खोज सकते हैं।  

Read more

प्राधिकरण ने लोहिया पार्क में आयोजित किया योगा दिवस

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्राधिकरण द्वारा विकसित आनंद विहार योजना के लोहिया पार्क में हापुड़ की जन सामान्य के साथ योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के साथ-साथ प्राधिकरण परिवार ने सहभागिता की। अंत में उपाध्यक्ष महोदय द्वारा बच्चों को एवं प्रतिभागियों को प्रतीक स्वरूप योग दिवस का चिह्न भेंट किया गया। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

Read more

डाइट में योगा दिवस का आयोजन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हापुड़ में योग दिवस का आयोजन किया गया। यह आयोजन डायट प्राचार्य की अध्यक्षता और उप प्राचार्य ज्योति दीक्षित की देखरेख में किया गया। डाइट में योगा कैंप का आयोजन पिछले 4 दिन से किया जा रहा है। 18 जून से 21 जून तक किया गया। जिसमें डाइट के सभी प्रशिक्षुओ ने योग मुद्राओ, योगासन, अनुलोम विलोम भस्त्रिका प्राणायाम की बारे में बारीकी से अध्ययन किया। योग प्रशिक्षक प्रीति वर्मा और ललित वर्मा के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सभी प्रशिक्षुओं ने चार दिवसीय योग कैंप में उत्साहित होकर के प्रति भाग किया । डाइट के उप प्राचार्य ने भी विशेष रूप से योग गतिविधियों में प्रतिभाग किया और सभी प्रशिक्षुओ से योग से जुड़े रहने के लिए भी जोर। उन्होंने कहा कि योग को एक दिवसीय ना मान करके अपने जीवन में नियमित रूप से किया जाना चाहिए। योग शिविर में डाइट के पूर्व प्राचार्य जयवीर सिंह ने भी अपने आशय वचनों से डाइट के सभी प्रशिक्षुओ का मार्गदर्शन किया। संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता शाहीन, सचिन कसाना, रुचि एवं रेशम एवं डाइट के प्रवक्ता गण, पिंटू, नंदकिशोर, सुधीर जायसवाल, शिखा, बबीता, आकांक्षा आर्या, शशिकांत एवं पूनम सिंह उपस्थित रहे। अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

Read more

एक सप्ताह से फूंका ट्रांसफार्मर सिचाई हुई ठप्प

एक सप्ताह से फूंका ट्रांसफार्मर सिचाई हुई ठप्प हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन टिकैत तहसील अध्यक्ष के नेतृव में प्रदर्शन कर किसानों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को 24 घण्टे का अल्टीमेटम दिया है। जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के गाँव झड़ीना क्षेत्र में किसानों की सिचाई के लिए 100 किलोवाट का लगा ट्रांसफार्मर करीब एक सप्ताह से फूंका हुआ है जिससे करीब कई किसानों की सिचाई ठप्प हो गई है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत तहसील अध्यक्ष श्याम सुंदर त्यागी के नेतृव में किसानों ने प्रदर्शन कर विद्दयुत विभाग को 24 घण्टे का अल्टीमेटम दिया है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के तहसील अध्यक्ष श्याम सुंदर त्यागी ने जानकारी देते बताया है कि गांव झड़ीना के क्षेत्र में किसानों की ट्यूवेल से कृषि भूमि की सिचाई के लिए लगा 100 किलो वाट का ट्रांसफर करीब एक सप्ताह से फूंका हुआ है। फूंके ट्रांसफार्मर के लिए किसान विद्युत विभाग में लगातार चक्कर काट रहे हैं जो बदला नहीं गया है और वहीं विद्युत कर्मीयों पर किसानों ने रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया है। इस दौरान तहसील अध्यक्ष श्याम सुंदर त्यागी, बिल्लू त्यागी तहसील उपाध्यक्ष, शर्मानंद त्यागी, दुष्यंत त्यागी, मनीष त्यागी, सुधीर त्यागी, चंद्रावन, सहदेव, पवन, राजकुमार, हरिशंकर शर्मा, सैनी विक्की त्यागी, सुशील त्यागी, सुभाष त्यागी, उमेश त्यागी, सुरेश उपाध्याय, मुकेश पाल समेत किसान मजदूर मौजूद रहे। IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132

Read more

डासना जेल में लगा योग शिविर

डासना जेल में लगा योग शिविर हापुड, सूवि(ehapurnews.com): उच्च न्यायालय, इलाहाबद एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशनुसार 21जून.2023 को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय के परिसर एवं जिला कारागार में योग शिविर का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ की अध्यक्षता में अपर जिला जज डॉ रीमा बंसल की देखरेख में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव, डॉ0 ब्रह्म पालसिंह के द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर का शुभारंभ प्रातः 6:30 बजे किया गया| उक्त अवसर पर माननीय जिला जज मलखान सिंह ने योग दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए बताया कि योग, मन, शरीर, और आत्मा की एकता को सक्षम बनाता है| योग सही तरह से जीने का विज्ञान है और इसलिए इसे दैनिक जीवन में शामिल किया जाना चाहिए । योग को अवश्य अपनायें और अपनी मानसिक, भौतिक , आध्यात्मिक सेहत में सुधार लावें।योग शरीर को स्वस्थ रखने की प्राचीन कला है| योग के विभिन्न रूपों से हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को अलग-अलग तरीकों से लाभ मिलता है| हर साल की तरह इस बार भी 21 जून को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। यह 10 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। इस बार की योग दिवस की थीम महिला सशक्तिकरण (Yoga Diwas Theme Woman empowerment) है। मानव मस्तिष्क के लिए योग जरूरी है। सचिव द्वारा शिविर को संबोधित करते हुए बताया कि कोविड- 19 जैसे वैश्विक महामारी को योग के द्वारा हराने व निरोगी एवं स्वस्थ जीवन यापन हेतु योग के महत्व को समझाते हुए सभी को नियमित प्राणायाम करने हेतु प्रशिक्षित किया गया|…

Read more

error: Content is protected !!