विश्व हिंदू परिषद का जिला अभ्यास वर्ग अच्छेजा में हुआ संपन्न

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विश्व हिंदू परिषद की हापुड़ जिला अभ्यास वर्ग गाँव अच्छेजा में श्री बाबा सीताराम धाम पर संपन्न हुआ जिसमें क्षेत्रीय धर्मप्रसार प्रमुख भी शामिल हुए। जिला एवं प्रखंड के विभिन्न दायित्ववानो का अभ्यास वर्ग रहा जिसमें विश्व हिंदू परिषद गतिविधियों को गति देने के लिए कुछ नवीन दायित्व की घोषणा की गई तथा आगामी कार्यक्रम योजनाओं की रूपरेखा बनाई गई जिसमें विभाग मत्री निमेश, जिला अध्यक्ष सुधीर चोटी, प्रांत समरसता प्रमुख रविन्द्र पंचार्य, जिला उपाध्यक्ष गिरिश त्यागी, जिला प्रमुख धर्मप्रसार दीपक त्यागी, जिला उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, जिला मंत्री प्रदीप, अजय तिवारी, कपिल त्यागी, विकास त्यागी, मनोज नामदेव, अरुण अग्रवाल, प्रभात चोधरी, रीतिक त्यागी, संनप्रीत, आदि नवीन कार्यकारिणी दायित्व हेतु जिला मठ मंदिर अरचक परोहित प्रेम प्रकाश, सह विधार्थी प्रमुख प्रसांत, प्रखंड अध्यक्ष अजय सुन्दर नारायण सिंह त्यागी असौड़ा हाऊस वाले, मंत्री सुधाशुं, सहमंत्री चेतन त्यागी, संतसग प्रमुख अमरीश, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहां पर हापुड देहात की नई कार्यकारिणी की घोषणा हुई जिसमे विश्व हिंदू परिषद हापुड़ देहात प्रखंड अध्यक्ष अजय सुन्दर नारायण सिंह त्यागी असौड़ा हाऊस रेलवे स्टेशन हापुड़ को बनाया गया। लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

Read more

चेक का स्टेटस देखना पड़ा भारी, खाते से निकल गए 9.33 लाख रुपए

चेक का स्टेटस देखना पड़ा भारी, खाते से निकल गए 9.33 लाख रुपए हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित मोहल्ला रामगंज की रहने वाली एक महिला के साथ साइबर ठगों ने ठगी की। महिला ने गूगल पर बैंक का स्टेटस पता करने के चक्कर में 9.33 लाख रुपए गंवा दिए। जब महिला को ठगी का एहसास हुआ तो वह थाने पहुंची और तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की जिसके बाद साइबर क्राइम पुलिस ने महिला की तहरीर पर दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि पुलिस में दी तहरीर में रेखा अग्रवाल ने बताया कि 16 अप्रैल 2024 को उसने गाजियाबाद के एक इंडसइंड बैंक में एक चेक जमा किया था। पीड़िता ने 20 अप्रैल को चेक के स्टेटस की जानकारी लेने के लिए गूगल पर बैंक का नंबर सर्च किया। इसी बीच गूगल पर बैंक का नंबर मिलने के बाद पीड़िता ने दिए गए नंबर पर कॉल किया। कॉल उठाने वाले व्यक्ति ने बताया कि चैक का स्टेटस आज पता नहीं चलेगा और साथ ही जल्द ही कॉल कर चैक का स्टेटस बताने की बात कही। इसके बाद पीड़िता के पास 22 अप्रैल को एक कॉल आया। इस दौरान कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को गाजियाबाद इंडसइंड बैंक का कर्मचारी बताया। आरोपी ने महिला को एक लिंक भेजकर बैंक की डिटेल जमा करने को कहा जिसके बाद महिला ने आरोपी द्वारा दिए गए लिंक में अपनी बैंक खाता, डेबिट कार्ड नंबर आदि डिटेल भर दी। इसके बाद महिला के खाते, उसके पुत्र व…

Read more

पांच युवकों ने मिलकर युवक को पीटा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते दबंगो द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। दबंगो ने 23 जून को किठोर रोड स्थित नर्सरी के पास बाइक सवार युवक पर रॉड से जानलेवा हमला कर दिया जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार घायल युवक के दोस्त ने थाने में तहरीर देते हुए पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आपको बता दें कि पुलिस में दी गई तहरीर में थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव सादिकपुर निवासी सुशांत ने बताया कि 23 जून की शाम गांव के ही रहने वाले अपने दोस्त जतिन सिरोही के साथ बाइक पर सवार होकर किठोर मार्ग से होते हुए घर लौट रहा था। जैसे ही बाइक सवार जतिन किठोर रोड स्थित नर्सरी के पास पहुंचा तो वहां पहले से ही मौजूद भानु सिद्धू निवासी गांव मीरपुर हाफिजपुर, दीप राय व कार्तिक होल्डर निवासी गांव कैली मेरठ, हर्षित निवासी मोहल्ला प्रेमपुरा हापुड़ व दीपांशु त्यागी निवासी गांव असौड़ा ने उन्हें रोक लिया। इसी दौरान आरोपियों ने जतिन से पुरानी रंजिश मानते हुए लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। फिर आरोपियों ने लहूलुहान अवस्था में उसका वीडियो भी बना लिया। आसपास मौजूद लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि घायल पीड़ित के दोस्त की तहरीर के आधार पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः…

Read more

10 पार्कों का 90 लाख की लागत से होगा सुंदरीकरण

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के प्रीत विहार व आनंद विहार में बने 10 पार्कों का सौंदर्यकरण 90 लाख रुपए से किया जाएगा। इन दस पार्कों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए पुराने सामानों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही सभी टेंडरों में एक वर्ष के अनुरक्षण का कार्य भी सम्मिलित रहेगा। आपको बता दें कि प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि टेंडर निकाल दिए गए हैं। प्रक्रिया पूरी होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 17.54 लाख रुपये से प्रीत विहार योजना द्वितीय के सात पार्क, 17.05 लाख रुपये से आनंद विहार आवासीय योजना व ट्रांसपोर्टर नगर योजना, प्रीत विहार आवासीय योजना प्रथम में पौधे रोपने, 15.71 लाख रुपये की लागत से आनंद विहार आवासीय योजना की निकट ग्राम सबली रोड में एच व जी-ब्लाक व पार्क तथा योजनाओं में विभिन्न स्थलों और पार्कों व खाली स्थलों में पौधे रोपने, 14.71 लाख रुपये से आनंद विहार आवासीय योजना के एल-ब्लॉक में निर्मित एलआईजी भवनों के मध्य स्थित पार्क की बाउंड्रीवाल व उद्यानीकरण, 10.03 लाख से टेक्सटाइल सेंटर योजना के एक पार्क में पौधरोपण, 7.70 लाख से ही टेक्सटाइल सेंटर योजना में मियावाकी पद्धति से गोपाला मैन्यूफेक्चर प्राइवेट लिमिटेड के सामने पार्क में पौधरोपण कराया जाएगा। वहीं, 7.49 लाख से प्रीत विहार आवासीय योजना द्वितीय के सिटी पार्क की देखरेख व अनुरक्षण के लिए दो वर्ष का टेंडर निकलेगा। दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

Read more

अटल गौरव पार्क में लगे टूटे कैमरों को सुरक्षा की जरूरत, झाड़ियां को जलाया, टूटी पड़ी हैं लाइटें

अटल गौरव पार्क में लगे टूटे कैमरों को सुरक्षा की जरूरत, झाड़ियां को जलाया, टूटी पड़ी हैं लाइटें हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):  हापुड़ नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पुष्पा देवी, अध्यक्ष पति श्रीपाल सिंह रविवार को हापुड़ के अटल गौरव पार्क पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बड़े-बड़े दावे और वादे किए। शहर को सुंदर बनाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा भी की लेकिन पार्क की हालत धीरे-धीरे दयनीय होती जा रही है। पार्क में बने शौचालय की दीवार पर तारेड आ रही है। शौचालय से काफी ज्यादा बदबू आ रही है। जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे भी टूटे पड़े हैं जिसकी वजह से सुरक्षा की कड़ी कमजोर होती जा रही है। अचंभे की बात तो यह है कि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है लेकिन इस पार्क में ही पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली एक तस्वीर सामने आई है जिसे देख कर ऐसा लगता है कि यहां सूखी झाड़ियों को जलाया गया है। लोगों के टहलने के लिए बने ट्रैक की इंटरलॉकिंग टाइल्स भी जगह-जगह से धंस गई है। पार्क में लगी लाइटें भी टूटी पड़ी है। ऐसे में यहां आने वाले लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चेयरमैन पति श्रीपाल सिंह ने कहा कि शौचालय का ध्यान रखा जाएगा और शहर को सुंदर बनाया जाएगा। हापुड़ शहर के बीच में बने अटल द्वारा पार्क में प्रतिदिन लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं लेकिन जगह-जगह से ट्रैफिक धंसने लगा है। वहीं लोगों की सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे को खुद सुरक्षा की जरूरत है। अंधेरे में…

Read more

165 में से लायंस क्लब हापुड़ को मिला पहला स्थान

165 में से लायंस क्लब हापुड़ को मिला पहला स्थान हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लायंस क्लब द्वारा अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम का आयाेजन शनिवार को मनोहर रीजेंसी में किया गया। जिसमें समाजसेवा के क्षेत्र में क्लब के कार्यों को बताया गया। कार्यक्रम में कई पदाधिकारियों को अवार्ड दिए गए। यह कार्यक्रम प्रदीप गुप्ता के सौजन्य से हुआ। कार्यक्रम में संपूर्ण वर्ष की गतिविधि रखी गई। क्लब के एलसीआइएफ एरिया लीडर आइडी एंड्रास पीएमजीएफ विनय मित्तल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एके मित्तल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विनय सिसोदिया व विनय मित्तल ने बताया कि लायंस क्लब हापुड़ को संपूर्ण मल्टीपल में सबसे अच्छे क्लब का अवार्ड दिया गया। 321 सी-एक के 165 क्लब में हापुड़ ने अच्छे कार्य करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विजय गोयल ने क्लब की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। समाजसेवी संजय कृपाल ने बताया कि क्लब 50 वर्ष से सेवा कार्य कर रहा है। अध्यक्ष सचिन एसएम ने बताया कि क्लब ने अपने 10 वें स्थाई प्रोजेक्ट अंतिम यात्रा वाहन का मांगलिक परिवार के सौजन्य से लोकार्पण किया। सचिव सुरेश गुप्ता ने बताया कि अब तक क्लब के सात स्थाई प्रोजेक्ट चलते थे, अब तीन नए कार्य शुरू किए गए हैं। जिसमें बच्चों की आंखों की जांच, लायंस प्याऊ, मिनी अंतिम यात्रा वाहन शामिल है। कोषाध्यक्ष प्रणव आर्य ने बताया कि क्लब द्वारा इस वर्ष सेवा कार्य, स्थाई प्रोजेक्ट के साथ-साथ आर्य समाज मंदिर के हॉल को एसी कराया गया है। क्लब ने अपने 10 वें लायंस प्याऊ का उद्घाटन भी किया, यह प्याऊ व्यापारी नेता स्व. नरेश कसेरा की स्मृति में उनकी पत्नी ऊषा रानी द्वारा किया गया। इस दौरान प्रमोद गर्ग,…

Read more

error: Content is protected !!