गढ़: एक रात में तीन स्थानों पर चोरी से हड़कंप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ही रात में तीन स्थानों पर चोरी होने का मामला सामने आया है जिससे क्षेत्रवासियों में काफी नाराजगी है और उन्होंने पुलिस से मामले में कार्रवाई कर मामले का पर्दाफाश करने की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गांव अठसैनी में गुरुवार की रात को घर में घुसे चोरों ने एक मकान की अलमारी से नकदी चुरा ली और जेवर से भरा बैग चोरी कर फरार हो गए। दूसरी घटना मध्य गंग नहर पुल के पास हुई। गांव दोताई के रहने वाले विजय शर्मा ने बताया कि मध्य गंग नहर पुल के पास एक परचून की दुकान है। गुरुवार की रात चोर दुकान का ताला तोड़कर तीस हजार रुपए का परचून का सामान चोरी कर फरार हो गए। वहीं तीसरी घटना गढ़मुक्तेश्वर में बदरखा रेलवे ओवरब्रिज के नीचे गांव दौताई की है जहां के रहने वाले गफ्फार का वर्कशॉप है जिसने बताया कि रोजाना की तरह शुक्रवार की शाम को वर्कशॉप का ताला लगाकर घर गया था। अगले दिन पहुंचा तो देखा कि 50 हजार रुपए का लोहे का सामान चोरी हो चुका था। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। तीनों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच कर रही है। Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
Read moreगोल्ड लोन कराकर नौ लाख के आभूषण हड़पे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में एक डेयरी संचालक से नौ लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। गोल्ड लोन कराकर आरोपी नौ लाख रुपए के आभूषण लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने एसपी से मामले में शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हापुड़ के मोहल्ला अलीनगर ईदगाह रोड निवासी शोएब ने बताया कि वह मोहल्ला मजीदपुरा में दूध की डेयरी करता है। इसी बीच उसकी भैंस मर गई जिसके चलते उसे रुपयों की जरूरत पड़ी। 21 जुलाई 2023 को मोहल्ला गढ़ गेट का एक व्यक्ति उसकी डेयरी पर दूध लेने पहुंचा और उसने बताया कि उसका बेटा एक बैंक में कर्मचारी है। भैंस खरीदने के लिए वह उसे गोल्ड लोन दिला देगा। इसके बाद पीड़ित आरोपी की बातों में आ गया और 22 जुलाई 2023 को उसने व्यक्ति के बेटे से मुलाकात की जिसने शोएब को आभूषण लेकर बैंक में बुलाया। बैंक 25 जुलाई 2023 को आरोपी के कहने पर पीड़ित ने अपने 134 ग्राम सोने को आरोपी के हवाले कर दिया और 4.53 लाख का लोन ले लिया। तीन महीने पहले पीड़ित बैंक में लोन के रुपए जमा करने पहुंचा तो पता चला कि आरोपी वहां नहीं है और उसके आभूषण भी गायब है जिसके बाद उसने रुपए मांगे तो आरोपियों ने धमकी देना शुरू कर दिया। पीड़ित ने मामले में कार्रवाई की मांग की है और हापुड़ के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
Read more7 जुलाई की रात तक बंद रहेगा फाटक संख्या 81/सी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ : हापुड़-पिलखुवा सेक्शन के बीच पड़ने वाले फाटक संख्या 81/सी पर चार से पांच जुलाई तक ट्रैक पर मरम्मत कार्य किया जाना था। वर्षा होने के कारण मरम्मत कार्य नहीं हो सका है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ केएन मीना ने बताया कि वर्षा के कारण रुका हुआ कार्य अब छह जुलाई (आज) की सुबह छह बजे से शुरू होगा, जो सात जुलाई की रात आठ बजे तक किया जाएगा। जिसके चलते इस फाटक से गुजरने वाला यातायात पूर्ण रूप से बंद रहेगा। दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
Read moreधन दोगुना करने का लालच देने वाले दो ठगों को बुलंदशहर अदालत ने सुनाई सजा, जनपद में भी मुकदमे हैं दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रकम दोगुनी करने का लालच देकर ठगी करने वाले आरोपियों के खिलाफ जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हुए थे। बहादुरगढ़ के साथ-साथ आरोपियों ने नरसेना, स्याना के लोगों के साथ भी धोखाधड़ी की। बुलंदशहर की अदालत ने मामले में दो दोषियों को सजा सुनाई है। बुलंदशहर के नरसेना के गांव भड़काऊ के रहने वाले अशोक कुमार और दीपक चौहान ने वर्ष 2021 में निफ़्टेक कंपनी के नाम पर लोगों से रुपए ले लिए और दोगुना करने का लालच दिया। आरोपियों के खिलाफ हापुड़ के बहादुरगढ़ थाने के साथ-साथ बुलंदशहर के नरसेना, स्याना में भी धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। नरसेना में दर्ज एक मामले की सुनवाई के दौरान बुलंदशहर के एसीजेएम तृतीय के न्यायालय ने अशोक और दीपक को दोषी माना है। अदालत ने अशोक को 7 वर्ष का कारावास और 1.10 लाख रुपए का अर्थदंड तो दीपक को चार वर्ष का कारावास और 60 हजार रुपए का अर्थदंड सुनाया है। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
Read moreप्रेमिका के संग मिलकर पति ने पत्नी की हत्या का किया प्रयास
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव मुजफ्फरा बागड़पुर निवासी महिला ने अपने पति और उसकी प्रेमिका पर गला घोटकर हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी रूबी ने बताया कि दो मई की दोपहर करीब 2:00 बजे वह ससुराल गांव असौड़ा में स्थित मोहल्ला चंडी में अपने कमरे में मौजूद थी। तभी उसका पति आकाश उर्फ गजेंद्र अपनी प्रेमिका निशा निवासी गांव कैली मेरठ के साथ आया और जबरन उसे कमरे के भीतर ले गया। आरोपियों ने जान से मारने की नियत रस्सी से गला घोट कर उसकी हत्या का प्रयास भी किया। शोर मचाने पर आसपास लोग इकट्ठा हुए जिन्हें देखकर आरोपी भाग खड़े हुए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
Read moreअलमारी में रखी 2.5 लाख की नकदी चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव अठसैनी निवासी युवक के घर से अलमारी में रखी ढाई लाख की नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव निवासी सूखे ने तहरीर देते हुए बताया कि उसने किसी काम के लिए ढाई लाख रुपए लिए थे। गुरुवार की रात उसने नकदी अपने घर की अलमारी में रख दी जिसके बाद वह खाना खाकर सो गया। शुक्रवार की सुबह जब वह सो कर उठा तो देखा की अलमारी का ताला टूटा हुआ है। अलमारी के पास पहुंचा तो देखा उसमें रखी नजदीक गायब थी। उसके बाद उसने थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
Read more