आम के हरे पेड़ बिना अनुमति काट कर बेचने का आरोप

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव कनिया कल्याणपुर में खेत मालिक पर वन विभाग की अनुमति के बिना सात आम के हरे पेड़ काटने का मामला सामने आया है। वनरक्षक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वनरक्षक सरिता भट्ट ने बताया कि चार जुलाई को मुखबिर ने उन्हें सूचना दी कि गांव कनिया कल्याणपुर स्थित खेत में प्रतिबंधित सात आम के हरे पेड़ों को अवैध रूप से काटा जा रहा है। सूचना को सटीक मानकर वह टीम के साथ पहुंची तो आरोपियों ने खोदे गए गड्ढों को भी नष्ट कर दिया। पेड़ों को गांव उपेड़ा निवासी खेत मालिक प्रदीप कुमार ने ठेकेदार शिवदत्त निवासी गांव अठसैनी गढ़मुक्तेश्वर को बेच भी दिया। आरोपी ने पेड़ों का प्रतिकर भी रेंज में जमा नहीं किया। इसके बाद तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महाराष्ट्र का खास गडोलना, बच्चों का ATM, टॉकिंग बुक और भी बहुत कुछ खरीदें: 9719 606011 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

Read more

वर्ष 2020 में उपलब्ध कराए चारे का अभी तक नहीं हुआ भुगतान

वर्ष 2020 में उपलब्ध कराए चारे का अभी तक नहीं हुआ भुगतान हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में शनिवार को तीनों तहसील क्षेत्रों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। हापुड़ की पुरानी कलेक्ट्रेट में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादी अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। इस दौरान किसी ने बकाया भुगतान तो किसी ने जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की और अधिकारियों से मामले में कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों ने पूर्ण सहयोग और कार्रवाई का आश्वासन दिया। बाबूगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र के रहने वाले अमित कुमार पुत्र चरण सिंह ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2020 में गौशाला को चारा और भूसा उपलब्ध कराया। बाबूगढ़ में अस्थाई गौशाला को लगातार एक साल तक चारे और भूसे की आपूर्ति की थी लेकिन उनका करीब 2.27 लाख रुपए का भुगतान अभी भी अटका हुआ है। भुगतान न होने की वजह से वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कई बार शिकायत पत्र दिया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सम्पूर्ण समाधान दिवस में और भी कई फरियादी अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। हापुड़ की पुरानी कलेक्ट्रेट में एसडीएम शुभम श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी हापुड़ वरुण मिश्रा आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे जिन्होंने गुणवत्तापूर्ण समस्याओं के समाधान की दिशा में कदम उठाए। लाखों के वाहन को चोरी होने से बचाए: 8979003261 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

बारिश के दौरान फिसल कर दूसरी ओर पहुंची कार की पिकअप से भिड़ंत

बारिश के दौरान फिसल कर दूसरी ओर पहुंची कार की पिकअप से भिड़ंत हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के नए बाईपास पर खुड़लिया के पास शनिवार को एक कार बारिश के दौरान फिसल कर डिवाइडर पार कर दूसरी ओर चली गई जिसके कारण पीछे से आ रहे पिकअप की गाड़ी से भिड़ंत हो गई। गाड़ी में सवार दो लोग घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस के जरिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जिनकी हालत स्थिर है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार सवार ने बताया कि गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर दूसरी ओर पहुंच गई। विजय शर्मा पुत्र जय हिंद शर्मा निवासी लखनऊ ने बताया कि वह अपने साथी शिवम द्विवेदी पुत्र राजू द्विवेदी निवासी लखनऊ के साथ शनिवार को लोनी से आ रहे थे। जैसे ही वह सिंभावली क्षेत्र के खुड़लिया बाईपास पर पहुंचे तो गाड़ी बारिश में अचानक अनियंत्रित हो गई और फिसल कर डिवाइडर पार कर दूसरी ओर पहुंच गई जिसके कारण पीछे से आ रहे पिकअप की गाड़ी से टक्कर हो गई। सड़क हादसे के दौरान दोनों घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

पुरानी कलेक्ट्रेट की छत का कुछ हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त

पुरानी कलेक्ट्रेट की छत का कुछ हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ की पुरानी कलेक्ट्रेट में आज भी कई दफ्तर चल रहे हैं। यहां न्यायालय भी हैं तो एसडीएम का दफ्तर भी है लेकिन जिस भवन में यह सभी कार्यालय हैं वह धीरे-धीरे अब जर्जर होता जा रहा है। बारिश के दिनों में बिल्डिंग से पानी चूता है जिसकी वजह से जगह-जगह छत का लेटर भी गिर रहा है। आपको बता दें कि यहां पुलिस, फरियादी, अधिवक्ताओं, कर्मचारियों, अधिकारियों, न्यायाधीशों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में इस भवन के यह हालात कहीं हादसे का कारण न बन जाए। यदि इसकी बिल्डिंग पर निगाह डाली जाए तो इसका कुछ हिस्सा जर्जर हो चुका है। बारिश के दिनों में पहली मंजिल से पानी चूकर नीचे आ रहा है जिसकी वजह से ग्राउंड फ्लोर की छत का कुछ हिस्सा तो गिरने लगा है। लेंटर गिरने से आने जाने वाले लोगों पर खतरा मंडरा रहा है। हादसे को देखते हुए इस जर्जर भवन की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जानी चाहिए। हापुड़ में खुल गया है अत्याधुनिक आईसीयू वाला एटमॉस हॉस्पिटल: 7668261773 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

आने वाले कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार की सुबह हुई तेज बारिश से मौसम सुहावना हो गया तो वहीं लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि पिछले कुछ दिनों से बारिश का क्रम जारी है जिससे लोगों को राहत मिलती दिख रही है। बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं किसानों के चेहरे भी बारिश से खिल उठे हैं। जनपद हापुड़ का तापमान कुछ दिन पहले 45 डिग्री को पार कर गया था जिसकी वजह से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। जनपद हापुड़ में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। शनिवार को भी हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में जबरदस्त बारिश हुई जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली। साइलेंट जनरेटर खरीदने के लिए कॉल करें: 8171900005 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

हापुड़ के कुंवर सलमान राणा बने यूपी युवा कांग्रेस प. के प्रदेश सचिव

हापुड़ के कुंवर सलमान राणा बने यूपी युवा कांग्रेस प. के प्रदेश सचिव हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव बड़ौदा सिहानी निवासी छात्र नेता कुंवर सलमान राणा द्वारा छात्रों और युवाओं के लिए किए गए कार्यों को देखते हुए यूपी युवा कांग्रेस पश्चिमी ने कुंवर सलमान राना को प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत किया है। मेरठ कॉलेज मेरठ से छात्र राजनीति की शुरुआत करने वाले कुंवर सलमान राणा को छात्र राजनीति का रणनीतिकार माना जाता है। छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे कुंवर सलमान राणा पूर्व में हापुड़ NSUI के जिलाध्यक्ष एवं NSUI के प्रदेश सचिव एवं कांग्रेस में कई पदों पर रहे हैं। कुंवर सलमान राणा छात्रों , नौजवानों और किसानों की आवाज उठाते रहे हैं। भारतीय युवा कांग्रेस का प्रदेशसचिव बनाए जाने पर कुंवर सलमान राणा ने हाईकमान का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है वह उस पर पूर्ण रूप से खरा उतरेंगे एवं भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा युवा हितों में किए जा रहे कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। कुंवर सलमान राणा को संगठन का प्रदेश सचिव बनाए जाने पर कुँवर सलमान राणा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला, अवनीश काजला, अल्तमश त्यागी आदि का हार्दिक आभार प्रकट किया। सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288 सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586

Read more

error: Content is protected !!