हापुड़ गोविंद चले आओ के उद्घोष से गूंजा

हापुड़ गोविंद चले आओ के उद्घोष से गूंजा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भगवान श्री जगन्नाथ जी की प्रभात फेरी के अंतिम दिन शनिवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा और हापुड़ की अनेक गलियां गोविंद चले आओ, गोपाल चले आओँ के उद्घोष से गूंज उठी। भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति हापुड़ की अगुवाई में शनिवार को प्रभात फेरी हापुड़ के रेलवे पार्क से शुरु हुई और जय जगन्नाथ के उद्घोष के साथ रेलवे पुल से संजय विहार होते हुए नवीन सिंघल के आवास पर विश्राम किया। विश्राम स्थल पर भक्तों ने संकीर्तन के साथ नृत्य किया और आयोजक ने भक्तों को आदर व श्रद्धा के साथ प्रसाद वितरित किया। LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244 सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586

Read more

7 जुलाई को हापुड़ में निकलेगी जगन्नाथ रथ यात्रा,यह रहेगा रूट

7 जुलाई को हापुड़ में निकलेगी जगन्नाथ रथ यात्रा,यह रहेगा रूट हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड में भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा रविवार, 7 जुलाई-2024 की सुबह निकलेगी।रथ यात्रा हापुड के पुराना बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर से सुबह 9 बजे प्रारम्भ होगी और सर्राफा बाजार, मेरठ गेट,चंडी रोड से होते हुए श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर विश्राम करेगी।रथ यात्रा में श्रध्दालुओं की भीड़ उमड़ने की सम्भावना को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जनपद हापुड के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने रथ यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और बताया कि रथ यात्रा मार्ग में पर्याप्त संख्या मे पुलिस बल व महिला पुलिस बल तैनात रहेगा,साथ ही अफवाहें फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने व्यापारियों से कहा है कि वे अपने-अपने प्रतिष्ठान के सीसीटीवी कैमरे चालू रखें। बता दें कि रथ यात्रा के एक किमी लम्बे मार्ग पर श्रध्दालु रथ को रस्सी से खींच कर धीरे-धीरे विश्राम स्थल तक ले जाते है।यह रथ यात्रा करीब 6 घंटे में पूरी होगी। रथ यात्रा प्रबंध समिति ने श्रध्दालुओं से अपील की है कि वे गहने पहन कर न आएं और मोबाइल, पर्स आदि भी साथ न लाएं। लाखों के वाहन को चोरी होने से बचाए: 8979003261 सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586

Read more

हापुड के वारंटी को पुलिस ने पकड़ा

हापुड के वारंटी को पुलिस ने पकड़ा हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गांव सादिकपुर का कर्मवीर है।आरोपी पर चोरी का एक मुकद्दमा न्यायालय मे चल रहा है। हापुड़ में खुल गया है अत्याधुनिक आईसीयू वाला एटमॉस हॉस्पिटल: 7668261773 सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586

Read more

दो वांछित पुलिस ने दबोचे

दो वांछित पुलिस ने दबोचे हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 186/24 धारा 137(2) बीएनएस में वांछित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी हरोडा सिम्भावली का कपिल व गजरौला का कृष्ण है।पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है। हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168 सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586

Read more

लावारिस वाहनो की नीलामी से आए 8 लाख 95 हजार रूपए

लावारिस वाहनो की नीलामी से आए 8 लाख 95 हजार रूपए हापुड, सीमन (ehapurnews.com):वर्ष 2007-2019 तक के थाना हापुड़ नगर परिसर में खड़े 83 वाहनों का शुक्रवार को नीलामी के जरिए निस्तारण कर दिया गया। 05 जुलाई 2024 को थाना हापुड़ नगर परिसर में वर्ष 2007-2019 तक के अभियोगों से सम्बन्धित लम्बित माल व लावारिस एवं सीज शुदा 83 वाहनों की नीलामी कराकर निस्तारण किया गया। नीलामी के दौरान कुल 83 वाहनों की नियमानुसार नीलामी की प्रक्रिया सम्पन्न हुई, जिसमें बोली दाताओं द्वारा सर्वाधिक बोली 8,95,000/- (08 लाख 95 हजार रूपये) लगायीस गयी।नीलाम किए गए वाहनों में 54 दो पहिया वाहन, 24 चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन,दो ट्रैक्टर शामिल है। साइलेंट जनरेटर खरीदने के लिए कॉल करें: 8171900005 सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586

Read more

error: Content is protected !!