शनिवार को हापुड़ के इन इलाकों की विद्युत आपूर्ति रहेगी प्रभावित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र पटना मुरादपुर से पोषित फीडर नं0 02 व 05 पर आर०डी०एस०एस० योजना के अन्तर्गत 11 के0वी0 जर्जर लाइन व पोषक धनीराम सुप्रीम पैट्रोल पम्प के सामने की एल०टी० रोड़ क्रोसिंग पर लाईन बदलने का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। जिसके कारण 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र पटना मुरादपुर से पोषित पोषक नं0 1, 2, 5 व देहात पोषक जरोठी से पोषित मौहल्ले सोटावाली, अम्बेडकर नगर, सोहनपुर, पटना, गढ रोड, अनुज विहार, कोटला सादात, किला कोना, चैनापुरी, ग्राम मन्सूरपुर व लोधीपुर की विद्युत आपूर्ति दिनांक 13.07.2024 को समय प्रातः 10:00 बजे से 16:00 बजे तक बाधित रहेगी। तथा पोषक नं० 3 व 4 के मौहल्ले भीमनगर, गिरधारी नगर, कन्हैयापुरा, सुभाष नगर, शिवनगर, कविनगर, नवज्योति कॉलोनी व मिनाक्षी रोड विद्युत आपूर्ति दिनांक 13.07.2024 को समय प्रातः 13:00 बजे से 16:00 बजे तक बाधित रहेगी।
Read moreअवैध शस्त्र रखने पर सजा व अर्थदण्ड
अवैध शस्त्र रखने पर सजा व अर्थदण्ड हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र रखने के मामले में अभियुक्त को प्रभावी पैरवी के चलते माननीय न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गई, साथ ही अर्थदण्ड से भी दंडित किया। वर्ष 2006 में अभियुक्त मौ0 अहमद द्वारा अवैध शस्त्र रखना पाया गया था, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0 140/06 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सिम्भावली पर पंजीकृत किया गया था। उक्त मुकदमे में अभियुक्त को गिरफ्तार कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए हापुड़ पुलिस द्वारा आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया था। इसी क्रम में आज दिनांक 12.07.2024 को माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को जेल में बिताई गई अबधि की सजा(3 माह 18 दिवस) एवं 3,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। दोषसिद्ध अपराधी मौ0 अहमद पुत्र इसाक खां निवासी फूलडी थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ है। अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
Read moreदिल्ली से अयोध्या की पदयात्रा पर निकले भक्तों ने श्री बालाजी मंदिर हापुड़ में किया विश्राम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिल्ली से कुछ भक्त अयोध्या की पदयात्रा पर निकले हैं। सनातन धर्म का प्रचार करते हुए यह भक्त पैदल ही अयोध्या का सफर तय कर वहां श्री राम मंदिर के दर्शन करेंगे। इन भक्तों का हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित श्री बालाजी मंदिर में स्वागत किया गया। मंदिर के पीठाधीश्वर यशवर्धन आचार्य जी महाराज ने बताया कि दिल्ली के धर्मराज त्यागी, बलविंदर त्यागी और विनोद कुमार अयोध्या के लिए पदयात्रा पर निकले हैं जो कि बुधवार की रात बालाजी मंदिर पहुंचे जहां उनका स्वागत किया गया जिसके बाद आराम करने के पश्चात वह गुरुवार को अपनी मंजिल की ओर रवाना हो गए। हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
Read moreअन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के दो सदस्य पुलिस ने दबोचे
अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के दो सदस्य पुलिस ने दबोचे हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के थाना कपूरपुर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह का भंड़ाफोड़ करते हुए दो अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गये वाहन चोर जनपद गाजियाबाद के थाना भोजपुर के गांव अतरौली का सुमित व बुलंदशहर के थाना पहासू के गांव कमेरा का चेतन है। बदमाशो के कब्जे व निशानदेही पर चोरी की फर्जी नंबर प्लेट लगी एक बुलेट व एक मोटर साइकिल तथा अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त सुमित शातिर किस्म का वाहन चोर व अपराधी हैं, जिसके विरूद्ध जनपद हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, खीरी व बरेली में हत्या का प्रयास, चोरी व आर्म्स एक्ट आदि अपराधों के करीब दो दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बरामद बुलेट को जनपद मुजफ्फरनगर व बाइक को दिल्ली से चोरी करना स्वीकार किया है एवं अभियुक्तगण एनसीआर क्षेत्र व अन्य जनपदों से वाहनों को चोरी कर वाहनों की नम्बर प्लेट बदलकर बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।पुलिस ने वाहन चोरो को जेल भेज दिया है। अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
Read moreपिलखुवा निवासी अभिषेक मित्तल ने सीए की परीक्षा में मारा मोर्चा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अभिषेक मित्तल पुत्र हरेश मित्तल निवासी दिनेश नगर पिलखुवा ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण की है जिन्होंने 10वीं कक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल बुलंदशहर, 12वीं कक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल बुलंदशहर से उत्तीर्ण की थी। अभिषेक अभिषेक मित्तल ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ा परिश्रम किया जिन्होंने सीए की पढाई दिल्ली से की है। उनके पिता हरीश मित्तल आनंदा डेयरी में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात हैं तथा माता एक घरेलू महिला हैं। अभिषेक ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुओं को दिया है। अभिषेक शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है। अभिषेक को स्टॉक मार्केट में बहुत रूचि है, इसलिए C.A. इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग बम्बई जेपी मॉर्गन से की है जो दुनिया का सबसे बड़ा विदेशी बैंक हैं। आगे भी अभिषेक की इन्वेस्ट बैंकिंग कंपनी में जाने की इच्छा है। आगे भी C F A पढ़ाई जारी करनी है जिसके लिए अभिषेक को स्कॉलशिप मिल चुकी है। साइलेंट जनरेटर खरीदने के लिए कॉल करें: 8171900005 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
Read moreसाइबर ठगों ने युवक के नाम पर खाते खुलवाकर किया करोड़ों का लेनदेन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव नूरपुर के रहने वाले एक युवक का खाता साइबर ठगों द्वारा दो बैंकों में खोलने का मामला सामने आया है। जिनसे करोड़ों रुपए का लेनदेन किया गया। 30 अप्रैल को तेलंगाना पुलिस ने युवक को मामले की जानकारी दी जिसके बाद पीड़ित बाबूगढ़ थाने पहुंचा और मामले में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कार्रवाई की है। आपको बता दें कि गांव नूरपुर निवासी पदम सिंह ने बताया कि उनके भाई नरेश कुमार ने महेंद्रा कोटक बैंक और एचडीएफसी में कोई खाता नहीं खुलवाया है जिसके बाद पुलिस ने बताया कि आपके भाई नरेश कुमार के नाम से नौ फरवरी 2024 को दो खाते सूर्य एंटरप्राइजेज के नाम से महेंद्रा कोटक बैंक दिल्ली शाखा में खोला गया। वहीं, दूसरा खाता एचडीएफसी बैंक सेक्टर 18 नोएडा में खोला गया। जिनमें से करोड़ों रुपए का लेनदेन किया गया है। जानकारी मिलने पर पीड़ित थाने पहुंचा और मामले में मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। सीओ वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया पुलिस मामले की जांच कर रही है। सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
Read more