उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन ने मनाया स्थापना दिवस
उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन ने मनाया स्थापना दिवस हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन (पजि०) लखनऊ का 10वां स्थापना दिवस संस्था के संस्थापक व प्रथम अध्यक्ष एडवोकेट हर्ष कुमार शर्मा के हापुड़ कार्यालय पर दी टैक्स बार एसोशियेशन हापुड के सदस्यों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट जे० के पाल, सचिव एडवोकेट संदीप मितल, उपाध्यक्ष एडवोकेट पी के पाल, कोषाध्यक्ष एडवोकेट हिमांशु सिंहल ने मिलकर केक काटा व उपस्थित सदस्यो मे एडवोकेट आरिफ खान, एडवोकेट अंकुर गुप्ता, एडवोकेट रिशांत मितल, एडवोकेट सोनू पाल आदि ने स्थापना दिवस पर प्रान्तीय सस्था के द्वारा किये जा रहे अधिवक्ता हितार्थ कार्यों की प्रशंसा की व आशा व्यक्त करते हुए कहा कि प्रान्तीय अधिवक्ता संस्था में कोई राजनीति नही है यह संस्था केवल अधिवक्ताओं के ज्ञान वर्धन व आयवर्धन के लिए प्रयासरत रहती है। प्रान्तीय संस्था द्वारा प्रत्येक सप्ताह अधिवक्ताओ के ज्ञान वर्धन हेतु विधि वाणी के नाम से जूम पर बेबिनार जो आयोजित की जाती है। महाराष्ट्र का खास गडोलना, बच्चों का ATM, टॉकिंग बुक और भी बहुत कुछ खरीदें: 9719 606011 सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586
Read moreतीन दिन की राहत के बाद फिर बढ़ा गंगा का जलस्तर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में तीन दिनों की राहत के बाद गुरुवार की सुबह गंगा का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ गया। गंगा के जलस्तर में 30 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है। जलस्तर बढ़ने से खादर क्षेत्र के डेढ़ दर्जन गांवों के ग्रामीणों को एक बार फिर डर सता रहा है। तीन दिन गंगा के जलस्तर में कमी हुई लेकिन गुरुवार की सुबह गंगा के जलस्तर में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई। LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244 सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586
Read moreजाने 12 जुलाई का सब्जियों का भाव
जाने 12 जुलाई का सब्जियों का भाव हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जाने 12 जुलाई का सब्जियों का भाव दिनांक: 12/07/2024 सब्जी भाव (प्रति किलो) देशी टमाटर 70/- खीरा देशी 40/- हरी मिर्च 50/- आलू (चिप्सोना) 30/- आलू (37) 28/- नया आलू 00/- अरबी 50/- घीया 40/- तोरी 50/- कुंदरू 50/- परमल 50/- बन्द गोभी 30/- फूल गोभी 100/- निम्बू 100/- भिंडी 50/- प्याज़ 40/- लहसुन 180/- बैंगन 50/- करेला 30/- पालक 15/- अदरक 200/- गाजर नई 40/- हरा धनिया 140/- रमास (लोभिया) 30/- कलौदा 150/- शिमला मिर्च 100/- कटहल 40/- गवार फली 70/- काशीफल 20/- कच्चा केला 40/- मूली 40/- खीरा हाईब्रेड 20/- चुकंदर 30/- कमल ककड़ी 200/- आंवला 250/- कच्चा पपीता 00/- मटर 160/- फ्रासलीन 100/- मशरुम 200/- सरसो साग 00/- हरी मेथी 00/- सेम फली 00/- सिंगरी 00/- बधुआ 00/- टिंडा 30/- बाखला 00/- देशी टिंडा 60/- नोट : इन दामों पर हापुड़ की नवीन मंडी में व्यापार हुआ हापुड़ : जानिए 12 जुलाई का सब्जी का भाव लाखों के वाहन को चोरी होने से बचाए: 8979003261 सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586
Read moreकांवड़ शिविर के लिए अस्थाई बिजली कनेक्शन लेना अनिवार्य
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कांवड़ यात्रा के दौरान सड़क किनारे लगने वाले शिविरों में अब अस्थाई बिजली कनेक्शन लेना अनिवार्य है। इसके लिए सभी डिविजनों में अलग से काउंटर बनाए जाएंगे जिससे अस्थाई कनेक्शन लेने वालों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस बार सावन की कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू होगी। काँवड़ियों के ठहरने और सेवा के लिए क्षेत्र में 50 से अधिक स्थानों पर सड़क किनारे शिव भक्तों द्वारा शिविर लगाए जाते हैं। इन शिविरों को अस्थाई कनेक्शन देना होगा। हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168 सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586 श्रद्धेय स्व. श्री राज कृपाल जी की षष्टम पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि
Read moreततारपुर में 51 करोड़ की लागत से होगा एसटीपी प्लांट का निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के ततारपुर में एसटीपी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए जल निगम ने कदम उठाया है। 51 करोड़ रुपए की लागत से एसटीपी प्लांट बनाया जाएगा। इसके लिए जमीन की साफ-सफाई भी शुरू हो गई है। टेंडर प्रक्रिया भी अंतिम दौर में है। उम्मीद है कि अगस्त में प्लांट का निर्माण शुरू हो जाएगा। लगभग 51 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट का निर्माण होगा जिससे काली नदी को शुद्धता मिल सकेगी। इस नदी में मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़ की कई फैक्ट्रियों का सीवेज बह रहा है। जल्द ही ततारपुर में अब एसटीपी प्लांट का निर्माण शुरू होगा जिसके बाद काली नदी को साफ किया जा सकेगा। साइलेंट जनरेटर खरीदने के लिए कॉल करें: 8171900005 सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586 श्रद्धेय स्व. श्री राज कृपाल जी की षष्टम पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि
Read more