अनुज शर्मा सोनू कन्फेक्शनरी वालों की श्रद्धांजलि सभा पांच को

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थित आर के प्लाजा के संचालक अमित शर्मा टोनी के छोटे भाई अनुज शर्मा सोनू कन्फेक्शनरी वालों की श्रद्धांजलि सभा पांच जुलाई की दोपहर 3:00 बजे हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थित तुलाराम की धर्मशाला में रखी गई है। ज्ञात हो कि अनुज शर्मा का निधन 25 जून मंगलवार को हो गया था। अमित शर्मा ने बताया कि 25 जून को उनके छोटे भाई अनुज शर्मा का आकस्मिक स्वर्गवास हो गया था। श्रद्धांजलि सभा पांच जुलाई को तुलाराम की धर्मशाला में रखी गई है। हापुड़ में खुल गया है अत्याधुनिक आईसीयू वाला एटमॉस हॉस्पिटल: 7668261773 सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586

Read more

मेधावी छात्र-छात्राओ का सम्मान

मेधावी छात्र-छात्राओ का सम्मान हापुड, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेशीय_प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद हापुड़ के तत्वावधान में आयोजित एक समारोह में विधायकधर्मेशतोमरने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया।समारोह के मुख्य अतिथि धर्मेश तोमर ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । विधायक ने सम्बोधित करते हुए संगठन सराहनीय योगदान हेतु उनका अभिवादन किया एवं उन्हें स्मृति चिन्ह एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया। 521 ब्रांड का आटा, बेसन, मैदा, दलिया, सूजी, पोहा, चावल खरीदे: 9837805856 सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586

Read more

हापुड़ सीडीओ का तबादला, हिमांशु गौतम को मिली जिम्मेदारी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शासन ने हापुड़ के मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार का तबादला कर दिया है जबकि उनके स्थान पर हिमांशु गौतम को मुख्य विकास अधिकारी के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शासन ने रविवार को हापुड़ जिले के सीडीओ का तबादला कर दिया जबकि उनके स्थान पर हिमांशु गौतम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। शासन के निर्देश हैं कि जल से जल्द अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को संभाले। हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168 सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586

Read more

भगवान जगन्नाथ जी की प्रभात फेरी के दूसरे दिन श्रध्दालु उमड़े

भगवान जगन्नाथ जी की प्रभात फेरी के दूसरे दिन श्रध्दालु उमड़े हापुड, सीमन (ehapurnews.com): भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति हापुड  की अगुवाई में सोमवार को रथ यात्रा महोत्सव शुरू हो गया। महोत्सव के दूसरे दिन प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी माहेश्वरी मंदिर आर्य नगर से शुरू होकर ज्ञानलोक, रघुवीर गंज, रघुवीर गंज से तहसील चौक के गुरुदारे के सामने सूर्य विहार में एक भक्त के आवास पर विश्राम किया।प्रभात फेरी में शामिल भक्तजन भगवान श्री जगन्नाथ जी का गुणगान करते हुए चल रहे थे।प्रभात फेरी जिस भी मार्ग से निकली लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।हापुड में भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का आयोजन 7 जुलाई, रविवार को किया गया है और इस दिन रथयात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। साइलेंट जनरेटर खरीदने के लिए कॉल करें: 8171900005 सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586

Read more

error: Content is protected !!