मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति पंजी. हापुड़ की कमेटी का गठन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति पंजी. हापुड़ के संस्थापक रविन्द्र जिंदल पोपट व सहसंस्थापक नवीन आनंद व दीपक मामा बिस्किट वाले के नेतृत्व में रविवार को मां चंडी जी पालकी सेवा समिति (पंजी०), हापुड़ की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें पालकी सेवा समिति के संस्थापक रविन्द्र जिंदल व सहसंस्थापक नवीन आनंद के नेतृत्व में सभी सेवादारों की सहमति से पालकी सेवा समिति की नयी कमेटी का गठन किया गया है। नयी कमेटी में प्रधान देवेश शर्मा, उपप्रधान नरेश शर्मा, मंत्री राहुल कंसल, सहयोगी मंत्री मनु गर्ग, सहयोगी मंत्री हर्ष शर्मा, उपमंत्री कुश शर्मा, कोषाध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्ता, सहयोगी कोषाध्यक्ष अखिल अग्रवाल, आडिटर विरेन्द्र कंसल (कपड़े वाले) बनायें गये। पालकी सेवा समिति के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा है कि हम सभी पदाधिकारी मां चंडी महारानी की निस्वार्थ भाव से सेवा करेंगे और साथ ही समाज के लिए कुछ करने के लिए आगे की व्यवस्था बनाकर समाज की सेवा करेंगे। इस मौके पर पालकी सेवा समिति के सभी नवनियुक्त पदाधिकारीगण एवं सेवादारगण उपस्थित रहे।
Read moreबाबूगढ़ में अब खुल गया है नीलकंठ बेकरी एंड फास्ट फूड: 7060584105
हापुड, सीमन (ehapurnews.com) : फास्ट फूड लवर के लिए एक बड़ी खबर है। जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ में बछलौता रोड पर स्थित दया नर्सिंग होम के सामने अब खुल गई है नीलकंठ बेकरी एंड फास्ट फूड जहां एक ही छत के नीचे आपको फास्ट फूड का जायका और बेकरी प्रोडक्ट्स मिलेंगे। नीलकंठ बेकरी एंड फास्ट फूड के यहां पनीर टिक्का, चाऊमीन, बर्गर, डोसा, मधुबन बड़ा, पनीर, दूध, पेस्ट्री, केक, बिस्किट, चिप्स, कोल्ड ड्रिंक आदि उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 7060 584 105 पर। नीलकंठ बेकरी एंड फास्ट फूड के संचालक विवेक चड्ढा मलिक ने बताया कि उनके यहां डिलीवरी की व्यवस्था भी की गई है। कम से कम 200 रुपए के आर्डर पर होम डिलीवरी भी दी जा रही है। मंगल पुरी महाराज जी हरीनाथपुर कोटा ने दुकान का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस दौरान आसपास के क्षेत्र के लोग भी इकट्ठा हुए। संचालक ने मंगल पुरी महाराज के चरण धोकर उनका आशीर्वाद लिया और स्वागत किया। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें लोगों ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया। उद्घाटन के दिन दुकान में हवन पूजन भी किया गया। नीलकंठ बेकरी एंड फास्ट फूड के यहां तमाम वैरायटी हैं जहां आपको हर फ्लेवर के केक और पेस्ट्री भी मिलेंगे। बढ़िया क्वालिटी का समान यहां वाजिद दामों पर उपलब्ध है। यदि आप भी खाने के शौकीन है तो अभी पहुंचे नीलकंठ बेकरी एंड फास्ट फूड, दया नर्सिंग होम के सामने, बछलौता रोड, बाबूगढ़, जनपद हापुड़ हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
Read moreहापुड के कांग्रेस नेता राहुल शर्मा को मातृ शोक
हापुड, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड के कांग्रेस नेता राहुल शर्मा की माताश्री हँसा शर्मा का 78 वर्ष की अवस्था में शनिवार को निधन हो गया।वह लंबे अरसे से बीमार थी। शहर के विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों के लोगों ने कांग्रेस नेता राहुल शर्मा की माताजी के आकस्मिक निधन पर अपना गहन दुख जताया हैं और पीड़ित परिवार के प्रति अपनी गहन संवेदन व्यक्त की हैं।उनका अंतिम संस्कार रविवार को बृजघाट गंगा तट पर किया गया। उनके बड़े बेटे और छोटे बेटे अमन शर्मा ने अपनी माताजी के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल, अंकित शर्मा, दिनेश चंद शर्मा, अरविंद शर्मा, अमित अग्रवाल (LG वाले), कांग्रेस के मीडिया प्रभारी/महासचिव गौरव गर्ग, अमित सैनी, भाजपा सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ, व्यापारी नेता टुक्की राम गर्ग, सपा नेता ललित शर्मा, अमित शर्मा (टोनी), अंकुर अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, विक्की शर्मा, डॉक्टर करुण शर्मा, प्रणव आर्य, भरतलाल शर्मा, मोहम्मद खालिद खान, निसार खान, आकाश त्यागी, मनोज शर्मा, मयंक अग्रवाल, शोभित कंसल, यशपाल ढिलौर, विनोद कर्दम, सचिन कुमार, अनूप कर्दम, देवेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह, शिवम, नरेश चंद शर्मा आदि लोगों ने कांग्रेस नेता की माताजी के निधन पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। सब्सिडी के साथ लगवाएं सोलर पैनल: 9897985509, 9068802851 सब्सिडी के साथ लगवाएं सोलर पैनल: 9897985509, 9068802851
Read moreअंटी में चाकू दबाकर रेलवे रोड पर घूम रहा था पुलिस ने दबोचा
अंटी में चाकू दबाकर रेलवे रोड पर घूम रहा था पुलिस ने दबोचा हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के रेलवे रोड पर अंटी में चाकू दबाकर घूम रहा था कि पुलिस की नजर से नहीं बच सका।पुलिस को देखकर बदमाश ने इधर -उधर होने की कोशिश भी की थी। हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध चाकू बरामद किया है।आरोपी चैनापुरी का सलमान है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
Read moreमेरठ लखनऊ के बीच वंदे भारत का संचालन अच्छा कदम, हापुड़ में ठहराव न होना दुर्भाग्यपूर्ण
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के संचालन से एक तरफ खुशी की लहर है तो वहीं हापुड़ के लोगों में नाराजगी भी है। उनका कहना है कि ट्रेन का स्टॉपेज हापुड़ में ना होना दुर्भाग्यपूर्ण है। यदि ट्रेन का हापुड़ में ठहराव होता तो हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर समेत आसपास के क्षेत्र के लोग इस ट्रेन में आसानी से सफर कर सकते थे लेकिन हापुड़ में ट्रेन का ठहराव नहीं दिया गया है जिससे लोगों में काफी गुस्सा है। हालांकि उद्घाटन के दिन हापुड़ में ट्रेन का दो मिनट का ठहराव दिया गया जिसके हापुड़ पहुंचने पर लोगों ने स्वागत किया। तो वहीं ट्रेन के ठहराव की भी मांग की। हापुड़ से प्रतिदिन सैकड़ो यात्रियों का हापुड़, मेरठ, लखनऊ आना जाना लगा रहता है। बड़ी संख्या में लोग यहां से यात्रा करते हैं लेकिन वंदे भारत ट्रेन का ठहराव हापुड़ में नहीं दिया गया। हापुड़ के लोगों का कहना है कि हापुड़ प्रसिद्ध व्यापार केंद्र है। यहां से बड़ी संख्या में व्यापारी, अधिवक्ताओं का आना जाना लगा रहता है। लोगों ने मेरठ से लखनऊ तक वंदे भारत ट्रेन को चलाना अच्छा कदम बताया तो ट्रेन को हापुड़ में ठहराव न देना दुर्भाग्यपूर्ण माना। ऑफर: ई-रिक्शा मात्र 35 हजार की डाउन पेमेंट पर वह भी बिना किसी फाइल चार्ज के : 7906867483
VIDEO: रजवाहे में गिरा बालक, लाइव सीसीटीवी आया सामने
रजवाहे में गिरा बालक, लाइव सीसीटीवी आया सामने हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव नानपुर में एक तीन साल का बच्चा शनिवार को रजवाहे के पास खेल रहा था कि वह अचानक रजवाहे में गिर गया जिसका लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। मौके पर अधिकारी मौजूद हैं। वहीं परिवार में मातम छाया हुआ है। गांव नानपुर निवासी फिरोज का मकान रजवाहे के पास है। उसका तीन साल का बेटा आरिस शनिवार की दोपहर को खेल रहा था। वह एक पेड़ के पीछे जाकर छिप गया। पेड़ रजवाहे के पास था जिसके बाद बच्चे ने संतुलन खो दिया और वह रजवाहे में गिर गया जिसकी लाइव वीडियो सामने आई है।