पिलखुवा: दो अवैध व्यावसायिक निर्माण हुए सील
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने बुधवार को पिलखुवा विकास क्षेत्र में दो प्रकरणों में सीलिंग की कार्रवाई की। एचपीडीए ने मानचित्र स्वीकृत कराए बिना पिलखुवा की धौलाना रोड पर गांव खेड़ा में विभोर कुमार पुत्र विजय कुमार द्वारा 85 वर्ग मीटर में किए गए व्यावसायिक निर्माण और गांव खेड़ा में पिलर नंबर 9 के सामने पिलखुवा में नीरज द्वारा 80 वर्ग मीटर में किए गए अवैध व्यावसायिक निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया। इस दौरान प्रभारी प्रवर्तन भवान सिंह बिष्ट, सहायक अभियंता सुभाष चंद्र चौबे, अवर अभियंता राकेश सिंह तोमर, जितेंद्र दुबे, प्राधिकरण के अधिकार उपस्थित रहे। Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
Read moreसड़क हादसे में मौत के जिम्मेदार को अदालत उठने तक को सजा
सड़क हादसे में मौत के जिम्मेदार को अदालत उठने तक को सजा हापुड, सीमन (ehapurnews.com): पुलिस अधीक्षक हापुड़ के निर्देशन में हापुड़ पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में मृत्यु के मामले में अभियुक्त को प्रभावी पैरवी के चलते माननीय न्यायालय द्वारा सुनाई गई सजा, साथ ही अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। वर्ष 2001 में अभियुक्त अरुण कुमार द्वारा अपने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 606/2001 धारा 279, 304ए भादवि थाना हापुड़ नगर पर पंजीकृत किया गया था। उक्त मुकदमे में अभियुक्त को गिरफ्तार कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए हापुड़ पुलिस द्वारा आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया था। इसी क्रम में माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायालय उठने तक की सजा तथा 3,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। दोषसिद्ध अभियुक्त का नाम व पता अरुण कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम पतला थाना निवाड़ी जनपद गाजियाबाद है एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
Read moreनवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए
नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हापुड सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन को बुधवार को हापुड जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व विधायक विजयपाल आढती ने नियुक्ति पत्र वितरित।नियुक्त पत्र पाकर अभ्यर्थियो के चेहरे खिल उठे। Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
Read moreचोरी के अभियुक्त को सजा व अर्थदण्ड
चोरी के अभियुक्त को सजा व अर्थदण्ड हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा चोरी के मामले में अभियुक्त को प्रभावी पैरवी के चलते न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गई एवं अर्थदण्ड से भी दण्डित किया गया है। अभियुक्त घनेश कुमार द्वारा चोरी करना पाया गया था, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 73/2004 धारा 379 भादवि थाना पिलखुवा पर पंजीकृत किया गया था। उक्त मुकदमे में अभियुक्त को गिरफ्तार कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए हापुड़ पुलिस द्वारा आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया था। इसी क्रम में आज दिनांक 04 सितम्बर-2024 को न्यायालय द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को जुर्म इकबाल के आधार पर जेल में बिताई गई अवधि (07 दिन) व 1,000/- रूपये के अर्थदंड से दण्डित किया गया है। अभियुक्त घनेश कुमार पुत्र जगन्नाथ शर्मा निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ है। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
Read moreराज्यपाल ने हापुड की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को आंगनवाड़ी किट बांटी
राज्यपाल ने हापुड की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को आंगनवाड़ी किट बांटी हापुड, सूवि(ehapurnews.com):सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवम् प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का 17वाँ दीक्षांत समारोह 4 सितंबर 2024 को विश्वविद्यालय परिसर स्थित गांधी हॉल सभागार में भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11:00 बजे हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को डिग्रियाँ प्रदान की गईं। इस महत्वपूर्ण अवसर पर राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदी बेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। समारोह के दौरान राज्यपाल महोदया ने जनपद हापुड़ की 100 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आंगनबाड़ी किट्स का वितरण किया। इन किट्स में से 50 विश्वविद्यालय की ओर से और शेष 50 जिलाधिकारी, हापुड़ के सौजन्य से प्रदान की गईं। इस अवसर पर राज्यपाल महोदया ने शिक्षा और समाज सेवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को अपने ज्ञान और सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में हिमांशु गौतम, मुख्य विकास अधिकारी, हापुड़, और श्रीमती इला प्रकाश, डिप्टी कलेक्टर भी उपस्थित रहे। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
Read moreभ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई आवाज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अधिशासी अभियंता पिलखुवा को भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के जिला अध्यक्ष मोहसिन सैफी द्वारा एक ज्ञापन सोपा गया जिसमें कहा गया कि पिलखुवा बिजली घर पर तैनात कर्मी द्वारा बड़े-बड़े भ्रष्टाचार किए जा रहे हैं जिसके खिलाफ भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति ने पिलखुवा बिजली घर की तालाबंदी की वह समस्त अधिकारियों को बंधक बनाया। मौके पर पहुंचे एक्सएन द्वारा आश्वासन मिलने के बाद बिजली घर का ताला खोला गया। वह काम सुचारू रूप से शुरू किया। जिला अध्यक्ष मोहसिन सैफी ने चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में इनके द्वारा ऐसे किसी काम को दोबारा दोहराया गया तो एक बड़ा आंदोलन होगा। इस अवसर पर अमी चंद खालिद, रोहित तोमर, कुलदीप शर्मा प्रेम सुंदर शर्मा संगीता पिंकी आदि लोग उपस्थित रहे हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
Read more