साबुत धनिया, बूंदी का लड्डू, घी समेत छह नमूनों को जांच हेतु भेजा
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए सैंपलिंग की कार्रवाई की। शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सोवेंद्र सिंह पंघाल, रामप्रकाश गंगवार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने शिकायत के आधार पर गांव अटूटा में दिनेश डेरी (दिनेश कोरी के प्रतिष्ठा) का निरीक्षण किया जहां से खोए का नमूना, लक्ष्मी डेरी अटूटा से घी और दही का एक-एक नमूना लिया। इकराम डेरी बक्सर से दूध का एक नमूना, नंदी स्वीट्स मेन बाजार हापुड़ से साबुत धनिया और बूंदी के लड्डू का एक-एक नमूना संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा। महेंद्र श्रीवास्तव सहायक आयुक्त खाद द्वितीय के निर्देशन में गठित टीम ने जांच की और सफाई व्यवस्थाओं को भी परखा। साथ ही कुल छह नमूने संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए।
Read moreदहेज हत्या के आरोपी को जेल भेजा
दहेज हत्या के आरोपी को जेल भेजा हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड नगर पुलिस ने दहेज हत्या के अभियोग में फरार व वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी पीर बाहुद्दीन का रफीक है। Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
Read moreपिलखुआ नगर पालिका टाउन श्रेष्ठी में पुरस्कृत
पिलखुआ नगर पालिका टाउन श्रेष्ठी में पुरस्कृत हापुड, सीमन (ehapurnews.com):उत्तर प्रदेश सरकार नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद पिलखुआ को टाउन की श्रेणी में पुरस्कृत करते हुए विक्रेताओं के सशक्तिकरण की दिशा में किए गए प्रयासों की प्रदेश सरकार ने सराहना की है।सूबे की सरकार की इस घोषणा से पिलखुआ में हर्ष है। एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
Read moreशराब के धंधेबाज को दबोचा
शराब के धंधेबाज को दबोचा हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिरा जिसके कब्जे से 22पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की है।आरोपी मौहल्ला सद्दीकपुरा का मानु है।आरोपी ने शराब बेचना स्वीकार किया है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
Read moreकिशोरी का अपहरण करने वाले के खिलाफ भाकियू महाशक्ति ने की कार्रवाई की मांग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के जिला अध्यक्ष मोहसिन सैफी द्वारा बुधवार को हापुड़ पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा और किशोरी का अपहरण करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। आरोपी पर बुलडोजर चलाने की मांग की गई। आपको बता दें कि थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव आरीफपुर सरावनी निवासी युवक पर आरोप hai कि 9 सितंबर की रात्रि वह अपने ही पड़ोस की 16 साल की किशोरी को बाइक पर बिठाकर ले गया। इस घटनाक्रम को एक पड़ोसी ने देख लिया। पड़ोसी ने तुरंत जाकर पुत्री के परिवार वालों को अवगत कराया। इसके तुरंत बाद जैसे ही परिवार गणों ने भाग दौड़ की तो मामले का पता चला। इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के जिला अध्यक्ष मोसिन सैफी हापुड़ पुलिस अधीक्षक से मिले और अपनी बात रखी। वहीं पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान इस अवसर पर धर्मेंद्र नाजिम, अंसु त्यागी, तौकीर रहमत, दीपांशु, सुशील, अमी चन्द, नदीम सुहेल, नदीम, तौकीर, साजिद, शोएब अहमद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
Read moreपिलखुआ पुलिस ने 5 हथियार बंद बदमाश दबोचे
पिलखुआ पुलिस ने 5 हथियार बंद बदमाश दबोचे हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने चैकिंग के दौरान 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से अवैध दो तमंचे, कारतूस व 3 चाकू बरामद किए हैं।आरोपी गांव खैडा का मोहित तोमर ,गांव आजमपुर दहपा का मोबिन व फारूक, गांव सिखैडा का सफीकत,तथा पवला का सोनू है।पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
Read more