शुक्रवार को कक्षा 12वीं तक के स्कूलों का अवकाश घोषित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिलाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के समस्त स्कूलों का अवकाश घोषित किया है। भारी बारिश की संभावना के चलते यह फैसला लिया गया है। शुक्रवार 13 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है। इसके चलते जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी स्कूलों का अवकाश शुक्रवार को घोषित किया है।
Read moreजिले में तैनात 10 लेखपालों के तबादले
हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में तैनात लेखपालों के तबादले हुए हैं। कुल 10 लेखपालों को इधर से उधर किया गया है जो कि इस प्रकार हैं: डीएम प्रेरणा शर्मा के आदेश पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योत्सना बंधु ने दस लेखपालों के तबादले कर किए हैं। अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने तहसील धौलाना में तैनात लेखपाल हरेंद्र सिंह, रितेश कुमार, अशोक कुमार को गढ़मुक्तेश्वर तहसील, धौलाना तहसील से लेखपाल दीपिका झा और मोहिनी को हापुड़ तहसील, गढ़मुक्तेश्वर से प्रीति मित्तल, दीपक कुमार, देवीशरण को धौलाना तहसील तथा हापुड़ तहसील से शमशे आलम व योगेंद्र का तबादला हापुड़ से धौलाना किया गया है। ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483
Read moreजिला स्तरीय अधिकारी कर रहे सघन क्षय रोगी खोज अभियान की मॉनिटरिंग
जिला स्तरीय अधिकारी कर रहे सघन क्षय रोगी खोज अभियान की मॉनिटरिंग हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़, 12 सितंबर, 2024। भारत सरकार के निर्देश पर जनपद में संचालित 10 दिवसीय सघन क्षय रोगी खोज अभियान की जिला स्तरीय अधिकारी सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी और जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह के कुशल निर्देशन में टीमें अधिक से अधिक क्षय रोगियों को खोजने और उन्हें उपचार पर लाने के प्रयास में जुटी हैं। सीएमओ डा. सुनील त्यागी ने अभियान में लगी टीमों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि है कि कोविड की तरह की जांच और उपचार तेज कर ही हम टीबी पर भी काबू पाने में कामयाब होंगे। डीटीओ डा. राजेश सिंह ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार इस विशेष अभियान में जनपद की कुल आबादी की 20 प्रतिशत लोगों की स्क्रीनिंग होगी। छह टीबी यूनिट इस कार्यक्रम का संचालन कर रही हैं। इन यूनिटों पर 126 टीमें गठित कर अभियान को अंजाम दिया जा रहा है। इन टीमों की निगरानी के लिए सात सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं, इस बात की भी निगरानी की जा रही है टीमें घर- घर जाकर लोगों से अच्छे से पेश आएं और पूरी बात विस्तार के साथ करें। डीटीओ के मुताबिक डोर टू डोर अभियान में टीमें बता रही हैं कि 17 और 18 सितंबर को स्टेट टीम जिले में संचालित अभियान का पर्यवेक्षण करने पहुंचेगी। जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया कि सघन क्षय रोगी खोज अभियान में लगी टीमें घर के सभी सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाने के साथ ही…
Read moreअपनी बहन की ससुराल पहुंचे युवक पर जीजा ने किया डंडे से हमला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव घुंघराला में अपनी बहन के ससुराल पहुंचे युवक पर उसके जीजा ने हमला कर दिया। उसे बेरहमी से पीटा। इस दौरान युवक लहूलुहान हो गया जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। गाजियाबाद के ढ़बारसी गांव के वसीम ने बताया कि करीब पांच साल पहले उसने अपनी बहन आसमीन का निकाह हाफिजपुर क्षेत्र के घुंघराला के शादाब के साथ किया था। निकाह के बाद से शादाब ने आए दिन मारपीट कर उसकी बहन को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। 8 सितंबर को शादाब ने उसकी बहन को बेरहमी से पीटा। बहन ने मारपीट की घटना के बारे में परिजनों को अवगत कराया। इसके बाद वसीम अपने भाई राशिद और बुआ के बेटे हकीकत के साथ बहन की ससुराल पहुंचा तो गुस्साए जीजा ने तीनों पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
Read moreराशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, 30 तक करा ले ई-केवाईसी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राशन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खबर है। यदि आपने ई-केवाईसी नहीं कराई तो 30 सितंबर तक ई केवाईसी करानी अनिवार्य है। कई लोगों ने विवाहित लड़कियां, मृतकों के नाम अपने राशन कार्ड से नहीं कटवाए हैं जिससे लोग गलत रूप से राशन ले रहे हैं। इस संबंध में सरकार ने संज्ञान लिया है और कार्ड धारकों को 30 सितंबर तक ई-केवाईसी कराने के निर्देश दिए हैं। ऐसा न करने पर राशन कार्ड निरस्त हो जाएगा। एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
Read moreसिंभावली पुलिस ने हाईवे पर खड़े लावारिस वाहन को कब्जे में लिया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस ने चार दिनों से हाईवे पर लावारिस अवस्था में खड़े वाहन को कब्जे में ले लिया है। पुलिस नंबर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। सिंभावली पुलिस को सूचना मिली कि पिछले लगभग चार दिनों से हाईवे पर स्थित पीजी कॉलेज के पास एक वाहन पिछले चार दिनों से लावारिस अवस्था में खड़ा है। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को कब्जे में लेकर थाने ले आई। फिलहाल गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
Read more