जिले के 62 गांव में पानी की टंकियों की दो करोड़ से होगी मरम्मत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के 62 गांव में लगी पानी की पुरानी टंकियों की मरम्मत कराई जाएगी। दो करोड रुपए की लागत से टंकियों की मरम्मत होगी। जिम्मेदारी का कार्य गुजरात की कंपनी को 10 साल के लिए दिया गया है। जल जीवन मिशन के तहत जनपद हापुड़ की 236 ग्राम पंचायतों में से पानी की टंकियां का निर्माण करने के साथ ही पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिल सके। इसके लिए जिले के करीब 70 गांव में पानी की आपूर्ति सुचारू हो चुकी है जबकि 95 गांव में पानी की टंकी का निर्माण भी आखिरी चरण में है। अब जिले के 62 गांव में पहले से ही बनी पानी की टंकियां की मरम्मत कराई जा रही है। इसके लिए एक गुजरात की कंपनी को टेंडर दिया गया है। इन 62 गांव में बनी पानी की टंकियां का संचालन भविष्य में भी जारी रहेगा। Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
Read moreमहावीर विनोद राणा की बेटी काजल राणा ने राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई
महावीर विनोद राणा की बेटी काजल राणा ने राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत निवासी व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी महावीर विनोद राणा की बेटी काजल राणा ने राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 11 सितंबर को जीएमएस कॉलेज हापुड में राज्य स्तर का ट्रायल कराया गया। काजल राणा ने 60 मी, 600 मीटर और लंबी कूद में जिला स्तर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता और लखनऊ में होने वाली राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। अब काजल राणा 14 सितंबर से लेकर 18 सितंबर तक होने वाली राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए खेलेंगी जो साई स्टेडियम, लखनऊ रवाना होंगी। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
सरकारी अस्पताल में मृत नवजात होने पर रुपए मांगने पर एमओ व स्टाफ नर्स को हटाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मृत नवजात होने पर रुपए मांगने के मामले में सीएमओ ने कड़ा रुख अपनाया है जिन्होंने एम ओ और स्टाफ नर्स को अस्पताल से हटा दिया है। साथ ही अन्य को भी कड़ी हिदायत दी है कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेडिकल ऑफिसर बिरला भारती और स्टाफ नर्स शाहाना पर हुई कार्रवाई से कर्मियों में हड़कंप मचा है। यह है मामला: सिंभावली के बक्सर में स्थित सरकारी अस्पताल में हिम्मतपुर निवासी साजिद की पत्नी शहजादी ने 4 सितंबर को मृत बच्चे को जन्म दिया था। वहां मौजूद स्टाफ ने परिजनों से 2500 रुपए की मांग की। कैश न होने पर पीड़ित ने ऑनलाइन ही एक व्यक्ति के खाते में यह रकम डलवाई। मामले की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच कमेटी गठित की। टीम ने रिपोर्ट सीएमओ सौंपी जिस पर मेडिकल ऑफिसर बिरला भारती को यहां से हटा कर उनके मूल अस्पताल मुदाफरा भेज दिया है। साथ ही स्टाफ नर्स शाहाना को भी हटाकर बहादुरगढ़ नियुक्त कर दिया गया है। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
Read moreबुखार की चपेट में आने से युवक की मौत
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड चोपला-फतेहपुर निवासी 24 वर्षीय साकिब पुत्र सलीम की वायरल बुखार से मौत हो गयी जिसका उपचार हापुड़ में चल रहा था। तबीयत बिगड़ने पर उसे दिल्ली में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। दिल्ली के अस्पताल में मंगलवार की देर रात मौत हो गई जिससे परिवार में मातम छा गया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। जानकारी के अनुसार कुचेसर चोपला फतेहपुर निवासी साकिब (24) को रविवार को अचानक बुखार आया था। बुखार की पास स्थित अस्पताल से दवाई ली। सोमवार को उसकी तबियत फिर बिगड़ी तो उसको हापुड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसका उपचार किया जा रहा था। सोमवार की शाम को तबियत में सुधार न होने पर साकिब को परिजनों ने दिल्ली के अस्पताल में भर्ती करा दिया। मंगलवार की देर शाम को दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी। परिजनों ने बुधवार की सुबह को गाँव मे दफीना किया। युवक की मौत होने से परिजनों में दुख का पहाड़ टूट गया है। शाकिब तीन भाइयों में बीच का था। बड़ा भाई अफजाल और उसका छोटा भाई मोईन समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
Read moreश्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 10 गंभीर रूप से घायल
श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 10 गंभीर रूप से घायल हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अल्लाहबख्शपुर कट के पास गुरुवार की तड़के करीब 5:00 बजे के आसपास श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप में 22 लोग सवार थे जिनमें से 10 गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है जबकि 12 लोग इस दौरान मामूली रूप से चोटिल हो गए। जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं का एक जत्था गुरुवार की सुबह पिकअप में सवार होकर राजस्थान के जाहरवीर बाबा के दर्शन कर वापस लौट रहा था। पिकअप में करीब 22 लोग सवार थे। जैसे ही पिकअप गढ़मुक्तेश्वर के अल्लाह बख्शपुर कट के पास पहुंची तो अचानक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वह पलट गई। इस दौरान 12 लोग चोटिल हो गए जबकि 10 गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मेरठ रेफर कर दिया है। निवेश करने का सुनहरा मौका आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस । DM कार्यालय के बराबर में होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने पार्किंग सुविधा के साथ लोन सुविधा उपलब्ध 15.88 लाख से शुरू । पाएं coin हर बुकिंग पर । ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य । संपर्क: 9520807055
Read moreहापुड़: डिवाइडर पर चढ़ा ट्रक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के तहसील चौराहा पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक लोडेड ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। इस दौरान जाम की स्थिति पैदा हो गई। सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे ट्रक को साइड कराया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। बुधवार की रात को एक ओवरलोडेड ट्रक बुलंदशहर की ओर से मेरठ तिराहा की ओर जा रहा था। इसी बीच चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और वह दिल्ली रोड पर डिवाइडर पर चढ़ गया। गनीमत रही इस कि दौरान किसी को चोट नहीं आई लेकिन कुछ देर के लिए यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को साइड कराया। आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437