नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में 13 प्रस्तावों पर हुई चर्चा
नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में 13 प्रस्तावों पर हुई चर्चा हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की नगर पंचायत बाबूगढ़ छावनी में मंगलवार को बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बोर्ड बैठक में 13 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। इस दौरान अध्यक्ष सुधा देवी, एसडीएम इला प्रकाश और सभी 10 सभासद उपस्थित रहे। निम्नलिखित एजेंडे पर चर्चा हुई: गत बोर्ड बैठक की पुष्टि पर विचार । नगर पंचायत बाबूगढ़ में सीवरेज एवं जल निकासी के अन्तर्गत जल निकासी हेतु निकाय के नाले/नालियों का निर्माण कराये जाने के लिए डी०पी०आर० तैयार कर शासन को भेजे जाने की स्वीकृति पर विचार। पं० दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अन्तर्गत सड़क डिवाईडर, डा०भीम राम अम्बेडकर चौक का सौन्दर्यकरण, सड़क निर्माण, प्रकाश व्यवस्था आदि विकासकार्य कराये जाने के लिए डी०पी०आर० तैयार कर शासन को भेजे जाने की स्वीकृति पर विचार। नगरीय पेयजल योजना के अन्तर्गत नगर पंचायत बाबूगढ़ में 05 नग वाटर कूलर स्थापना हेतु डी०पी०आर० तैयार कर शासन को भेजे जाने की स्वीकृति पर विचार। 15वें वित आयोग (UntiedGrant) के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से डा०भीम राव अम्बेडकर चौक से दिनेश कंसल के मकान तक इंटरलॉकिंग सड़क बनाये जाने की स्वीकृति पर विचार। पं० दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर योजना वित्तीय वर्ष (2019-20) में प्राप्त धनराशि से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य मै० महेन्द्र कुमार शर्मा के नाम स्वीकृत था। जिनका देहान्त दिनांक-17.01.2024 को हो जाने के कारण टेन्डर निरस्त कर शेष कार्य की पुनः निविदा आमन्त्रित किये जाने की स्वीकृति पर विचार। नगर पंचायत सीमा क्षेत्र में लगे यूनीपोल पर विज्ञापन प्रकाशित करने हेतु यूनिपोल का मासिक शुल्क अंकन-2000/-रू० लिये जाने की स्वीकृति पर विचार।…
बिना अनुमति 22 हरे पेड़ काटने का आरोप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा क्षेत्र में बिना अनुमति के 22 हरे पेड़ काटने का मामला सामने आया है। पिलखुवा के गांव जादोपुर के जंगल में जामुन, शीशम और पीपल के 22 पेड़ काट दिए गए। मामले में वन दरोगा अनुज कुमार ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वन दरोगा अनुज कुमार ने बताया कि दबंगों ने वन विभाग की अनुमति के बिना जादोपुर के जंगल में 13 जामुन के पेड़, सा,त शीशम और दो पीपल के पेड़ काट दिए जिनकी कीमत लाखों रुपए है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए दरोगा ने थाने में तहरीर दी है। Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
Read moreतीन करोड़ से होगा रेलवे माल गोदाम का जीर्णोद्धार
तीन करोड़ से होगा रेलवे माल गोदाम का जीर्णोद्धार हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे माल गोदाम का जीर्णोद्धार करने की कवायद शुरू हो गई है। दोनों दिशाओं में 100-100 मीटर प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाई जाएगी। माल गोदाम की कुल 200 मीटर लंबाई बढ़ेगी। इसके लिए रेलवे करीब तीन करोड़ रुपए खर्च करेगा। माल गोदाम की जीर्णोद्धार के लिए टेंडर भी जारी हो गया है। इस माह के अंत तक टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। हापुड़ रेलवे माल गोदाम में दूसरे राज्यों से मालगाड़ी द्वारा सीमेंट, गेहूं, यूरिया आदि माल उतारा जाता है। ऐसे में माल गोदाम के जीर्णोद्धार की तैयारी चल रही है। बरसात के दौरान खराब शेड की वजह से लोगों को परेशानी होती है और पानी टपकता रहता है। रेलवे माल परिवहन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है। तीन करोड़ रुपए की लागत से माल गोदाम का जीर्णोद्धार होगा जिसका टेंडर भी जारी किया जा चुका है। लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
Read moreचार लाख की लागत से नगर पालिका कर रही दो अंतिम यात्रा वाहन तैयार
चार लाख की लागत से नगर पालिका कर रही दो अंतिम यात्रा वाहन तैयार हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद क्षेत्र वासियों की सुविधा के लिए दो अंतिम यात्रा वाहनों की शुरुआत करने जा रही है जिनके संचालन से लोगों को राहत मिलेगी। फिलहाल एक अंतिम यात्रा वाहन तैयार हो चुका है जबकि दूसरा काफी जल्द तैयार हो जाएगा। इसके लिए नगर पालिका दो पुराने वाहनों का इस्तेमाल कर करीब चार लाख रुपए की लागत से अंतिम यात्रा का रूप देने की तैयारी में है। फिलहाल किसी की मौत होने पर शवों को शमशान घाट तक पहुंचाने के लिए सामाजिक संस्थाओं द्वारा संचालित अंतिम यात्रा वाहन का इस्तेमाल करना पड़ता है लेकिन वाहनों की कमी होने की वजह से लोगों को परेशानी होती है। ऐसे में नगर पालिका परिषद हापुड़ अंतिम यात्रा वाहन का संचालन करने की तैयारी कर रही है। एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
Read moreहापुड के कृष्णा मित्तल का अल्प संख्यक प्रमाण पत्र निरस्त
हापुड के कृष्णा मित्तल का अल्प संख्यक प्रमाण पत्र निरस्त हापुड, सूवि(ehapurnews.com):श्री कृष्णा मित्तल पुत्र श्री राजकुमार मित्तल, निवासी मकान नं० 22. घनश्यामपुरा, तहसील व जनपद हापुड़ को जिला अल्प संख्यक कल्याण विभाग हापुड कार्यालय से अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र संख्या 193/अपसं०क/अल्प प्रमा०प०/2024-25 दिनांक 05:09:2024 द्वारा निर्गत किया गया था उपरोक्त श्री कृष्ण मित्तल के द्वारा उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिबंध अधिनियम 2021 सरकारी गजट 2021 में उल्लिखित प्राविधानो/ नियमों का परिपालन न किये जाने के न इस कार्यालय के आदेश संख्या 206/अ०सं००/अलर प्रमाण पत्र/2024-25 दिनाक 12:09:2024 के माध्यम से निररत कर दिया गया है। ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181
Read moreजैन धर्म के दशलक्षण महापर्व का 10वां दिन उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म मनाया
जैन धर्म के दशलक्षण महापर्व का 10वां दिन उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म मनाया हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पर्व राज दशलक्षण पर्व के शुभ अवसर पर श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कसेरठ बाजार स्थित हापुड़ में भव्य आयोजन सांगानेर से पधारे राहुल जैन शास्त्री जी के सानिध्य में संगीत की मधुर ध्वनि के साथ संपन्न कराया गया । प्रातः काल से ही मंदिर जी में अभिषेक, शांति धारा, पूजा, अर्चना की गई। विधान का आयोजन प्रदीप राहुल जैन नरेंद्र संदीप जैन, राजीव जैन, गरिमा जैन, राजकुमार जैन, सतीशचंद, जयप्रकाश सुखमाल जैन के द्वारा कराया गया जिसमें काफी श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दशलक्षण पर्व पर राहुल जैन शास्त्री जी ने बताया कि उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म भाद्रमाह के सुद चौदस को दिगंबर जैन समाज के पवाॅधिराज पर्यूषण दसलक्षण पर्व का दसवाँ दिन होता है। इस दिन को अनंत चतुर्दशी कहते हैं। इस दिन को लोग परमात्मा के समक्ष अखंड दिया लगाते है। (क) ब्रह्मचर्य हमें सिखाता है कि उन परिग्रहो का त्याग करना जो हमारे भौतिक संपर्क से जुड़ी हुई है जैसे जमीन पर सोना न कि गद्दे तकियों पर, जरुरत से ज्यादा किसी वस्तु का उपयोग न करना, व्यय, मोह, वासना ना रखते सादगी से जीवन व्यतित करना ॥ कोई भी संत ईसका पालन करते है और विशेषकर जैनसंत शरीर, जुबान और दिमाग से सबसे ज्यादा इसका ही पालन करते हैं। जैन समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन बताया कि दशलक्षण महापर्व के दस दिवसीय पूजन, विधान पाठ की समाप्ति पर आगामी 18 सितम्बर को आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार से भव्य शोभा यात्रा प्रातः 10 बजे नगर मे निकाली जाएगी तथा 19…
Read more