बाबूगढ़: स्टार्टर व तार चोरी करने वाले शातिर चोर को दबोचा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली पुलिस ने ट्यूबवेल से स्टार्टर और तार चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से चार स्टार्टर, विद्युत तार स्टार्टर बेचकर प्राप्त हुए दो हजार रुपए नकद, घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम इमरान पुत्र इरफान निवासी 40 फुटा रोड मदीना मस्जिद थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ मेरठ और हापुड़ में विद्युत तार, स्टार चोरी, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर आदि अपराधों में करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। दरअसल क्षेत्र में ट्यूबवेल से स्टार्टर और तार चोरी का मामला प्रकाश में आया था जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो आरोपी को गांव सलारपुर वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से पुलिस ने चार स्टार्टर, तार, स्टार्टर बेचकर प्राप्त हुए दो हजार रुपए नकद, घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की है, पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
Read moreजैन समाज ने कवियों का किया सम्मान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जैन धर्म के पर्युषण दशलक्षण महापर्व की समाप्ति पर हापुड़ के मनोहर हेरिटेज में 19 सितंबर को विराट कवि सम्मेलन हुआ जिसमें देश के सुप्रसिद्ध कवियों ने शिरकत की जिसमें अनिल अग्रवाल ने माहौल बांध दिया। हास्य कविताओं से सब का मन मोह लिया। कवि सम्मेलन में इंदौर की भुवन मोहिनी, गौरव चौहान, शुभम त्यागी, अंजू जैन, पदम अलबेला, दिनेश रघुवंशी कवियों ने अपना कविता पाठ्यक्रम किया। इस मौके पर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, महामंत्री अशोक जैन, कोषाध्यक्ष सुखमल चंद जैन मेले के संयोजक राजेश जैन सुधीर जैन आकाश जैन उपस्थित रहे। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
Read moreरास्ता बनवाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
रास्ता बनवाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव झंडा मुरशदपुर के रास्ते में जल भराव से लोग परेशान हैं।थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव झंडा और मुर्शदपुर में जल भराव होने से बच्चे स्कूल जाने में परेशानी होती है। वहीं लोगों का कहना है कि आधे रास्ते पर खड़ंजा है लेकिन उस पर भी जल भराव व गंदगी के कारण लोग नहीं निकल पा रहे हैं। शुक्रवार सुबह लोग घरों से निकलकर जल भराव गंदगी से परेशान होकर प्रदर्शन करने लगे। लोगों की मांग थी कि यह रास्ता जल्द से जल्द बनवाया जाए ताकि लोगों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। यह लगभग पिछले 70 सालों से इस रास्ते का निर्माण नहीं हुआ है। गांव के लोगो ने अनेको बार इसको बनवाने का प्रयास किया है लेकिन सरकारे बदल गयी लेकिन रास्ते की सूरत नहीं बदली। आज भी इस रास्ते के बदलने की आस में लोग बैठे है। इस दौरान रोहित, विजेंद्र सिंह, सविता, जितेंद्र कुमार, सतवीर आदि ने प्रदर्शन किया और रास्ता न बनने की वजह से परेशानी के बारे में अवगत कराया। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
तमंचे के साथ पकड़ा गया वांछित
तमंचे के साथ पकड़ा गया वांछित हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बाबूगढ़ पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 280/2024 धारा 75, 76, 333, 351(2) बीएनएस में वांछित/नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है।आरोपी गांव आरिफपुर सरावनी का नदीम सैफी है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। निवेश करने का सुनहरा मौका आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस । DM कार्यालय के बराबर में होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने पार्किंग सुविधा के साथ लोन सुविधा उपलब्ध 15.88 लाख से शुरू । पाएं coin हर बुकिंग पर । ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य । संपर्क: 9520807055
Read moreशराब के धंधेबाज को पुलिस ने दबोचा
शराब के धंधेबाज को पुलिस ने दबोचा हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बाबूगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान शराब के एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से अवैध देशी शराब के 24 पव्वे मिले है।आरोपी गांव कनिया कल्याण पुर का सुन्दर पाल है।आरोपी ने पूछताछ के दौरान गांव में शराब बेचना स्वीकार किया है।पुलिस उस धंधेबाज को भी तलाश कर रही है जिससे सुन्दर पाल शराब लाकर बेचता था।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437
Read moreएन० एफ० एल० द्वारा एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन
एन० एफ० एल० द्वारा एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में शुक्रवार को कृषि विज्ञान केन्द्र, हापुड़ के सभागार में एन० एफ० एल० के द्वारा एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। केन्द्र प्रभारी अधिकारी डा० अरविन्द कुमार ने कृषकों को सीमित मात्रा में पेस्टी साइड प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया जिसमें किसानों की लागत भी कम हो सकती है। साथ ही उत्पाद में अवशेष कम होने के कारण स्वास्थ्य भी सही रहेगा। एन० एफ० एल० के एरिया मैनेजर सुमित कुमार ने यूरिया के सन्तुलित मात्रा के प्रयोग करने एवं विभिन्न उत्पादों की मात्रा एवं प्रयोग करने के तरीके पर जोर दिया। केन्द्र के मृदा वैज्ञानिक डा० अशोक सिंह ने बेन्ट्रोनाइट सल्फर का लाभ एवं प्रयोग करने के तरीके तथा मृदा स्वास्थ्य प्रबन्धन, मृदा परीक्षण के प्रयोग करने पर विशेष जोर दिया। केन्द्र के पादप सुरक्षा वैज्ञानिक डा० आशीष त्यागी ने गन्ना फसल में लगने वाले कीट एवं बीमारियों के रोकथाम की जानकारी दी। गोष्ठी में लगभग 60 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। डा० विनिता सिंह, महिला वैज्ञानिक एवं कृषक श्री जयप्रकाश त्यागी (सिखैड़ा), हेम सिंह, अटूटा, अवधेश ग्राम बछलौता, निकुंज त्यागी ग्राम दतियाना, अनिल कुमार ग्राम ततारपुर, एन० एफ० एल० से आये हुए सुमित विश्नोई एवं ऋषिकेश यादव सहित विभिन्न कृषक उपस्थित रहें। मंच का संचालन ए०के० सिंह, एन० एफ० एल० के द्वारा किया गया। सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
Read more