नवरात्रि स्पेशल: तीन अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे हैं शारदीय नवरात्रि, देवी को ऐसे करें प्रसन्न

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शक्ति की आराधना का प्रमुख पर्व शारदीय नवरात्रि का प्रारम्भ तीन अक्तूबर 2024 दिन गुरुवार से हो रहा है। तृतीया तिथि वृद्धि होने से देवी दुर्गा जी की पूजा उपासना का यह पर्व 12 अक्टूबर शनिवार तक चलेगा तथा देवी दुर्गा प्रतिमा विसर्जन व नवरात्रि व्रत पारण 13 अक्टूबर को सुबह 9.09 से पहले किया जाएगा। भारतीय ज्योतिष-कर्मकांड महासभा के अध्यक्ष एस्ट्रो के. सी. पाण्डेय (काशी वाले) ने बताया कि संभव हो तो विसर्जन सूर्योदय से पूर्व करें। अपरान्हकालीन तिथि व श्रवण नक्षत्र प्राप्त होने से विजयादशमी पर्व पूजन 12 अक्टूबर शनिवार को होगा। इसी दिन शमी वृक्ष पूजन के साथ सीमोलंघन व यात्रा करने से पूर्ण सफलता मिलेगी। शारदीय नवरात्र की शुरुआत गुरुवार को होने से मां दुर्गा जी का आगमन डोली (पालकी) में होगा तथा भैसें पर बैठकर विदा होंगी जो रक्तपात, तांडव, जन-धन हानि व शोक का स्पष्ट संकेत है। अतः भविष्य में युद्ध, आपदा आदि की सम्भावना है। नौ दिन नौ स्वरूपों की होगी पूजा: नौ दिनों तक माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों प्रथम दिन माँ शैलपुत्री से क्रमशः ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंद माता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री देवी का पूजन होगा। माँ दुर्गा का महा अष्टमी निशापूजन 10 अक्टूबर की मध्यरात्रि में पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के साथ विष्टिकरण (भद्रा) मुहूर्त में होगा जो अत्यंत शुभदायक है। इसी मुहूर्त में भद्रकाली माँ का अवतार हुआ था। अष्टमी व्रत 11 अक्टूबर शुक्रवार को किया जाएगा तथा इसी दिन रात्रि में निशापूजन, बलि, हवन आदि किया जाएगा, हवन व कन्यालंकरण 12 अक्टूबर शनिवार को सुबह 10.58 तक तथा इसी दिन नवमी व्रत भी रखा जाएगा। घट स्थापना समय…

Read more

हापुड जनपद की 51 निर्माणाधीन परियोजनाओं में हो रहे कार्यों में गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान: प्रभारी मंत्री

हापुड जनपद की 51 निर्माणाधीन परियोजनाओं में हो रहे कार्यों में गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान: प्रभारी मंत्री हापुड़(सू0वि0)(ehapurnews.com): 26 सितम्बर 2024। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास, और उद्यमशीलता विभाग उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी मंत्री हापुड़ श्री कपिल देव अग्रवाल ने विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक में शासन की मंशा के अनुरूप काम करने के निर्देश दिया। प्रभारी मंत्री ने विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों विद्युत आपूर्ति, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, कन्या सुमंगला योजना, जल जीवन मिशन, गौशाला, अमृत सरोवर, कौशल विकास मिशन, सामूहिक विवाह योजना, पीएम स्वा-निधि योजना, मध्यान भोजन योजना, आंगनबाड़ी तथा अन्य विकास योजनाओं का क्रियान्वयन ससमय तथा गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद की 51 निर्माणाधीन परियोजनाओं में हो रहे कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए जो भी कार्य चल रहे हैं उसमें समय सीमा के अंदर ही कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि निर्माण कार्यों की समय-समय पर निरीक्षण कर सत्यापन रिपोर्ट भी अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि जनपद में जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं उसकी जानकारी जनपद के प्रतिनिधियों को भी कराई जाए जिससे कार्यों में पारदर्शिता रहेगी। प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यों के अंतर्गत पारिवारिक लाभ दिए जाने हेतु समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए और कहा कि पारिवारिक लाभ के अंतर्गत पात्र महिलाओं को अवश्य लाभान्वित करें कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं में केवल पात्र लोगों को ही लाभ दिलाया जाए। जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने कहा कि बैठक में प्रभारी…

Read more

केशव मारवाड़ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में चलाया गया स्वच्छता ही सेवा है जागरूकता अभियान

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ केशव मारवाड़ गर्ल्स डिग्री कॉलेज पिलखुवा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शशि शर्मा एवं कार्यक्रम सहायक डॉक्टर प्रीति कौशिक के निर्देशन में शासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा है जागरूकता अभियान के तहत स्वछता आंदोलन चलाया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 में स्वच्छता और पर्यावरण स्थिरता पर विशेष बल दिया गया है। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर चलने वाले इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। इस अभियान की थीम है “स्वाभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता।” राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी स्वयंसेविकाओं ने टोली बनाकर महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें कूड़ेकरकट का निस्तारण किया गया। स्वयंसेविका टीना, मंजू, गरिमा, प्रियंका, सोनिया, सारिका सवा ने स्वच्छता संबंधी वक्तव्य भी प्रस्तुत किये। महाविद्यालय की संस्थापिका सदस्य आशा गुप्ता, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. निशा गर्ग ने सभी स्वयंसेविकाओं को स्वच्छता के महत्व के विषय में बताया। कार्यक्रम में डॉक्टर मंजू जैन, डॉक्टर चेतना तायल, स्वर्णलता सिंह, शिवानी, अर्चना, प्रिया, वंशिका, इसरार, ललित, प्रवेश उपस्थित रहे। आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437

Read more

डाइट ने शिक्षकों को दिया चार दिवसीय जीवन कौशल विकास का प्रशिक्षण

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों के क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हापुड (गाजियाबाद) द्वारा जनपद गाजियाबाद के 200 परिषदीय तथा माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का 4 दिवसीय जीवन कौशल विकास का प्रशिक्षण सुंदरदीप कॉलेज आफ एजुकेशन एंड इनफॉर्मेशन गाजियाबाद में दिनांक 19/09/24 से 23/09/24 तक पूर्ण हुआ। उद्घाटन सत्र में वरिष्ठ प्रवक्ता रुचि ने शिक्षकों को अत्यधिक काम और तनाव के बीच आनंददायक परिस्थितियों के निर्माण करने के लिए प्रेरित किया। तीन बैच में पूर्ण हुए इस प्रशिक्षण के प्रभारी सुधीर जायसवाल (डायट प्रवक्ता) द्वारा तनाव प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की गई। डायट प्रवक्ता उदेश कुमार द्वारा इस प्रकार के प्रशिक्षण की आवश्यकता और महत्व से प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। संदर्भदाताओं शिववती पांडेय, डॉ. विनीता त्यागी, डॉ. देवांकुर, डॉ. कविता वर्मा, अनीता यादव, अमित चौधरी, गुरदयाल, संदीप कुमार और गीतांजलि द्वारा प्रतिभागियों के साथ स्वजागरूकता, पारस्परिक संबंध कौशल, संप्रेषण, भावना प्रबंधन, समानुभूति, तनाव प्रबंधन, समस्या समाधान, निर्णय लेना, सृजनात्मक चिंतन और समालोचनात्मक चिंतन आदि बिंदुओं पर गतिविधियां एवं चर्चा की गई। प्रशिक्षण में पीपीटी और वीडियो के माध्यम से भी अवधारणाओ को स्पष्ट किया गया। प्रतिभागियों ने इस प्रकार के प्रशिक्षण भविष्य में भी संचालित करते रहने का निवेदन किया और सफल प्रशिक्षण की भूरि भूरि प्रशंसा की। वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166

Read more

हथियार मिलने पर सजा व अर्थदण्ड

हथियार मिलने पर सजा व अर्थदण्ड हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा अवैध असलहा रखने के मामले में अभियुक्त को प्रभावी पैरवी के चलते माननीय न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गई। वर्ष 2006 में अभियुक्त पप्पू द्वारा अवैध असलहा रखना करना पाया गया था, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 227/2006 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बाबूगढ़ पर पंजीकृत किया गया था। उक्त मुकदमे में अभियुक्त को गिरफ्तार कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए हापुड़ पुलिस द्वारा आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया था। इसी क्रम में माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को जेल में बिताई गई अवधि (एक माह 21 दिवस) तथा 1,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।दोषसिद्ध अपराधी पप्पू पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम भैंसाखुर थाना बीबीनगर जनपद बुलंदशहर है। सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

Read more

सरस्वती ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन ने गांव औरंगाबाद दतैड़ी को गोद लिया

हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): सरस्वती इन्स्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइसेज, अनवरपुर, जिला हापुड द्वारा गुरुवार को ग्राम औरंगाबाद-दतैड़ी को गोद लेने (Village Adoption) के कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि धर्मेश सिंह तोमर, विधायक (धौलाना) द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभीषण तोमर, ग्राम प्रधानपति (औरंगाबाद-दतैड़ी) द्वारा की गयी। सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेज, अनवरपुर, जिला हापुड द्वारा ग्राम औरंगाबाद-दतैड़ी को एक वर्ष के लिए इस आशय से गोद लिया गया है, ताकि सभी ग्रावासियों को उचित छूट के साथ चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सके। इस अवसर पर विधायक द्वारा उपस्थित सभी ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुये सरस्वती हॉस्पिटल द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया तथा संस्था द्वारा ग्राम को गोद लेने के कार्य की सराहना की। समारोह के दौरान सभी ग्रामवासियों को सरस्वती हॉस्पिटल के हैल्थकार्ड का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया। संस्थान के सीनियर एडवाइजर डॉ० जे०के० गोयल ने सभी ग्रामवासियों अवगत कराया कि सरस्वती अस्पताल में सभी प्रकार की बीमारियों के अतिरिक्त हृदय रोग के उपचार की सुविधा भी उपलब्ध है। साथ ही स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत बीमा कम्पनियों के हैल्थ कार्डधारको का उचित इलाज हो रहा है। इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ० आर०के० सहगल, अस्पताल प्रशासक डॉ० वाई०सी० गुप्ता द्वारा अपने विचार रखे गये। समारोह में स्वास्थ्य के प्रति चेतना जाग्रत करने हेतु एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर आर० दत्त, लीगल डायरेक्टर आर०पी० सिंह, जनरल मैंनेजर वरधराजन, सचिव एम० नटराजन, डॉ० वरूण कुलश्रेष्ठ (ए०एम०एस०) डॉ० हर्ष प्रताप शिशौदिया (डी०एम०एस), सरस्वती…

error: Content is protected !!