वाणिज्य कर के चपरासी पर घूस मांगे का आरोप
हापुड़, सीमन : टैक्स बार एसोसिएशन हापुड़ के भूतपूर्व अध्यक्ष आर के बंसल एडवोकेट ने वाणिज्य कर विभाग के एक चपरासी पर घूस मांगने का आरोप लगाया है। भूतपूर्व अध्यक्ष आर के बंसल ने वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि गत वर्ष 21 दिसम्बर को उनके एक व्यापारी के मामले की सुनवाई हुई थी जिसके फैसले के प्रति उन्हें अभी तक उपलब्ध नहीं कराई है। चपरासी विजय पाल व डिस्पैच बाबू धर्मपाल फैसले की प्रति को दबाए हुए है और घूस मांग रहे है। उन्होंंने फैसले की प्रति दिलाने की मांग की है। उन्होंने पत्र के प्रति वाणिज्य कर गाजियाबाद के एडीशनल को भेजी है। Originally posted 2020-02-20 11:46:35.
Read moreसत्संग मानव जीवन को बदल देता है
हापुड़, सीमन: आर्य समाज हापुड़ में चल रहे ऋषि बोधोत्सव पर्व पर आर्य बंधुओं को सम्बोधित करते हुए आर्य विद्वान ने कहा कि सत्संग मनुष्य के जीवन को बदल देता है। सत्संग उसे कहते है जहां सत्य पर विचार व्यक्त किए जाते है। केवल गाने-बजाने का नाम सत्संग नहीं है। श्रेष्ठ लोगों के सम्पर्क में रहना सद् ग्रंथों को अध्ययन करना ही सत्संग है। अच्छी संगति मनुष्य को भवसागर से पार करा देती है। इसलिए मानव को प्रतिदिन सत्संग करना चाहिए। इस अवसर पर अनिल आर्य बंधु उपस्थित थे। Originally posted 2020-02-20 11:45:24.
Read moreसशस्त्र संघर्ष में सात घायल
हापुड़, सीमन : हापुड़ कोतवाली के अंतर्गत गांव सरावा में देर रात दो पक्षों के मध्य हुए सशस्त्र संघर्ष में सात लोग घायल हो गए। संघर्ष के दौरान लाठी, डंडों, सरियों आदि को प्रयोग किया गया। पुलिस ने बताया कि गांव सरावा ेमें मंगू राशन डीलर है। दो-तीन दिन पहले गांव के ही सुरेंद्र का बेटा अमन राशन डीलर से उपभोक्ता सामग्री लेकर आया था। अमन ने राशन डीलर पर घटतौली का आरोप लगाया था जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी। परंतु रात को दोनों पक्षों में हुई कहासुनी संघर्ष में बदल गई। इस संघर्ष में सुरेंंद्र, आसरा,नितिन, गौरव आदि को चोटें आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Originally posted 2020-02-20 11:43:41.
Read moreमहिला जैन संगठन की नई कार्यकारिणी गठित
हापुड़, सीमन : महिला जैन मिलन सुमति हापुड़ के लिए निम्र कार्यकारिणी सर्वसम्मति से गठित की गई। श्रीमती नीतू जैन-अध्यक्ष, सरोज जैन-उपाध्यक्ष,शिल्पी जैन-महामंत्री, श्वेता जैन-सहमंत्री, भावना जैन-कोषाध्यक्ष। संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने जैन धर्म प्रभावना बढ़ाने तथा सामाजिक कार्यो में हिस्सेदारी लेने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कल्पना जैन, बिंदू जैन, ममता जैन, नीरज जैन, मनीषा जैन,वंदना जैन आदि उपस्थित थे।हापुड़ में महिला जैन संगठन की नवनियुक्त पदाधिकारी। (छाया:सीमन) Originally posted 2020-02-20 11:41:44.
Read moreगोदाम से दस पेटी शराब चोरी
हापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत एक शराब गोदाम से बदमाश दस पेटी शराब चोरी कर ले उड़े। पुलिस ने बताया कि नई मंडी के निकट ओल्ड कोल्ड स्टोर पर शराब का गोदाम है। बदमाश मौका लगते ही दस पेटी शराब ले गए। इस सिलसिले में धामपुर के इंद्रजीत सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। Originally posted 2020-02-20 11:39:26.
Read more2 पेटी शराब व तमंचे सहित गिरफ्तार
हापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात पुलिस ने एक आरोपी से 2 पेटी शराब, तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हापुड़ के मौहल्ला अम्बेडकर नगर के सौरभ को गश्ती पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो पेटी शराब,तमंचा, कारतूस बरामद किया है। Originally posted 2020-02-20 11:37:39.
Read more