पिलखुवा: सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मौत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड स्थित ब्लॉक कार्यालय के पास ट्रक की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गांव मोरपुर निवासी विपेंद्र सिंह की तहरीर पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल करने की धारा 281 व 106 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। ट्रक नंबर के आधार पर चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

Read more

नवंबर के पहले हफ्ते में सिंभावली शुगर मिल के पेराई सत्र की शुरू होने की संभावना

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सिंभावली शुगर मिल का पेराई सत्र 2024-25 नवंबर के पहले हफ्ते में शुरू हो सकता है। इसको लेकर मिल और गन्ना विभाग के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं गन्ना समिति के सचिव ने किसानों के खातों में सात फरवरी तक के भुगतान का दावा किया है। पेराई सत्र के संबंध में कोई घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में किसान कोल्हू पर गन्ने को बेचने के लिए मजबूर है। आपको बताते चलें कि चीनी मिलों के पेराई सत्र की तिथि की अभी घोषणा नहीं हुई है लेकिन मिल प्रबंधन की तैयारी को देखकर उम्मीद जताi जा रही है कि नवंबर के पहले हफ्ते में पेराई सत्र शुरू होगा।

Read more

गंगा कार्तिक मेले के लिए जिला पंचायत ने जारी किया 3.29 करोड़ का टेंडर

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला पंचायत गंगा कार्तिक मेले के आयोजन की तैयारी कर रही है। इसके लिए शासन से डेढ़ करोड़ रुपए मिले हैं। मंगलवार को मेले के आयोजन के लिए जिला पंचायत ने 3.29 करोड़ रुपए का टेंडर जारी कर दिया। जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में जिला पंचायत द्वारा 9 से 19 नवंबर तक के मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में विभिन्न राज्यों से 30 से 35 लाख श्रद्धालु आकर डेरा डालते हैं और गंगा में आस्था डुबकी लगाते हैं। जिला प्रशासन की ओर से मेले की तैयारी शुरू कर दी गई है। करीब 30 किलोमीटर क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। जरूरत पड़ने पर जगह-जगह अस्थाई पुल बनाकर मेल को सड़कों से जोड़ा जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से मेले में 150 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

Read more

डेलीगेट का चुनाव कल, 19 हजार किसान करेंगे मतदान

डेलीगेट का चुनाव कल, 19 हजार किसान करेंगे मतदान हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सहकारी गन्ना विकास समिति के प्रतिनिधियों के लिए तीन अक्टूबर को चुनाव होंगे। 68 गांव के 133 प्रतिनिधियों के लिए गुरुवार की सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू होगा। आरएसके इंटर कॉलेज, हापुड़, धौलाना समिति में मतदान होगा। तीनों समितियों के 68 गांव में 133 प्रतिनिधि चुनने के लिए करीब 19 हजार किसान मतदान करेंगे। विकास भवन में ढाई सौ कर्मचारियों को मंगलवार को प्रशिक्षण दिया गया। जनपद हापुड़ में कुल 501 प्रतिनिधि चुने जाने हैं जो बाद में डायरेक्ट चुनेंगे। उसके बाद चुने गए डायरेक्टर मिलकर अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। चुनाव के मद्देनजर तैयारी पूरी कर ली गई है। गन्ना समिति के चुनाव को लेकर बुधवार आज कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

Read more

10 लाख रुपए से विकसित होंगे हापुड़ के तीन मुख्य चौराहे

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के तहसील चोपला, अतरपुरा चौपला और मेरठ तिराहा से प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता है। यह हापुड़ के मुख्य चौराहों में से एक हैं। ऐसे में चुनाव को पीपीपी मॉडल (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) पर विकसित करने की तैयारी है। बिना सरकारी धनराशि को खर्च कर चौराहे पर रंग बिरंगी लाइटें लगाने, छावदार पुलिस बूथ, रंग बिरंगी लाइटें, पौधे, छोटा गार्डन बनाया जाएगा। सफाई का संदेश देने के लिए स्वच्छ भारत मिशन का लोगो भी लगेगा। लगभग तीन चौराहों को विकसित करने पर 10 लाख रुपए का खर्च आएगा।

Read more

प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले में हापुड़ से जाएंगी 25 रोडवेज बसें

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अगले वर्ष जनवरी में प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले के लिए परिवहन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। हापुड़ डिपो से भी 25 बसें कुंभ मेले के लिए प्रयागराज जाएंगी। 25 बसों का संचालन किया जाएगा। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके चलते यह फैसला लिया गया है। कुंभ मेले में हापड़ से जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए फैसला लिया गया है। बता दें कि प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले में हापुड़ के साथ-साथ दिल्ली, राजस्थान, अन्य प्रदेशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचते हैं। रेलवे ने भी तैयारी शुरू कर दी है।

Read more

error: Content is protected !!