हाफिजपुर: नमाज़ पढ़ने जा रहे बुजुर्गों व दिव्यांगों की पुलिस ने मदद की

हाफिजपुर: नमाज़ पढ़ने जा रहे बुजुर्गों व दिव्यांगों की पुलिस ने मदद की हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पुलिस हमेशा अपने कड़े रुख के चलते ही जानी जाती है लेकिन पुलिस का एक दोस्ती भरा चेहरा भी उस समय नजर आया जब नमाज पढ़ने जा रहे बुजुर्ग व दिव्यांग नमाजियों की पुलिस ने मदद की और उन्हें मस्जिद तक छोड़कर आई। जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर के प्रभारी विजय गुप्ता ईद पर गुरुवार को पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी ईद की नमाज पढ़ने मस्जिद जा रहे दिव्यांग और बुजुर्ग नमाजियों की पुलिस ने सहायता की और मदद का हाथ बढ़ाकर उन्हें मस्जिद तक छोड़ा। पुलिस के इस कदम की प्रशांसा हो रही है। हापुड़ में खुल गई है आर्यन गेटवेज़ शूटिंग रेंज : 7668494749

Read more

एंटी करप्शन की टीम ने जेई को रिश्वत लेते दबोचा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एंटी करप्शन की टीम ने जनपद हापुड़ के अतराड़ा बिजली घर पर तैनात जेई अनिल कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है जिसे एंटी करप्शन की टीम मेरठ के थाना खरखौदा लेकर पहुंची जहां उससे पूछताछ जारी है। अवर अभियंता अनिल कुमार हापुड़ अतराड़ा बिजली घर पर तैनात है। एंटी करप्शन टीम को जेई के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी जिसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाया और बुधवार को जेई को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। इसके बाद एंटी करप्शन की टीम रिश्वतखोर के जेई को लेकर खरखौदा थाना पहुंची जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

Read more

बुलेट बनी आग का गोला

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर हाफिजपुर क्षेत्र में स्थित सोना पेट्रोल पंप के समीप गांव भदस्याना गांव के पास एक बुलेट मोटरसाइकिल अचानक आग का गोला बन गई। बाइक पर सवार लोगों ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। इस दौरान यातायात भी प्रभावित हो गया। मामला बुधवार का है जब एक स्टैंडर्ड बुलेट मोटरसाइकिल मुरादाबाद से गाजियाबाद की ओर जा रही थी। जैसे ही वह भदस्याना गांव के पास स्थित हाईवे पर पहुंची तो बुलेट मोटरसाइकिल अचानक आग का गोला बन गई। इस दौरान बुलेट पर सवार लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। इस दौरान यातायात भी प्रभावित हो गया।

Read more

40 फीट गहरे कुएं में गिरा गोवंश

40 फीट गहरे कुएं में गिरा गोवंश हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र के गांव मोरपुर में एक गोवंश 40 फीट गहरे कुएं में गिर गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर थाना अध्यक्ष हाफिजपुर विजय गुप्ता मौके पर पहुंचे और गोवंश को कुएं से निकालने का प्रयास शुरू किया। मामला बुधवार का है जब हाफिजपुर क्षेत्र के गांव मोरपुर में एक गोवंश अचानक 40 फीट गहरे कुएं में गिर गया जिसका शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विजय गुप्ता मौके पर पहुंचे और सांड को निकालने का प्रयास शुरू किया। साथ ही अन्य लोगों से भी सहयोग मांगा। एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065

नवरात्रि के उपलक्ष में हाफिजपुर थाना प्रभारी ने बच्चों को बांटे फल

हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): नवरात्रि का महोत्सव शुरू हो गया है। जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर के थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय नवादा में कन्याओं को फल वितरित किया। Is अवसर पर बच्चों ने भी पुलिस अंकल का धन्यवाद किया। नवरात्रि पर्व पर कुछ श्रद्धालु मैया के दर्शन करते हैं तो कुछ उपवास रखते हैं। हाफिजपुर थाना प्रभारी ने प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं को फल वितरित किए और अन्य लोगों को भी इस तरह की सेवा के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिकाएं भी उपस्थित रही। करियर को लेकर है कंफ्यूज, तो एजुकेशन फेयर में लें FREE सलाह: 9899880100

सीएम योगी के आगमन के चलते कल रहेगा रूट डायवर्ट

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):ट्रेफिक एडवाईजरी यातायात पुलिस जनपद-हापुड। दिनांक 09.04.2024 को जनपद हापुड में मुख्यमंत्री उ०प्र० योगी आदित्यनाथ के भ्रमण कार्यक्रम के अवसर पर भारी/हल्के वाहनों का डायवर्जन दिनांक 09.04.2024 को प्रातः 10.00 बजे से शाम 18.00 बजे तक निम्न प्रकार किया जायेगा। 1- मेरठ की ओर से गढ़मुक्तेश्वर, अमरोहा व मुरादाबाद की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी/हल्के वाहन (जनसभा में आने वाले वाहनों को छोडकर) ततारपुर चौराहा से डायवर्ट होकर नये हाइवे बाईपास एन०एच० 09 से अपने गंतव्य को जायेंगे। 2- गाजियाबाद, दिल्ली की ओर से गढ़मुक्तेश्वर, अमरोहा व मुरादाबाद की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी/हल्के वाहन (जनसभा में आने वाले वाहनों को छोडकर) थाना हापुड देहात के सामने से नये हाइवे बाईपास एन०एच०-9 से डाईवर्ट होकर अपने गंतव्य को जायेंगे। 3- हापुड शहर से गढ़मुक्तेश्वर, अमरोहा व मुरादाबाद की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी / हल्के वाहन (जनसभा में आने वाले वाहनों को छोडकर) ततारपुर चौराहा से डायवर्ट होकर नये हाइवे बाईपास एन०एच० 09 होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे। 4- गढ़मुक्तेश्वर, अमरोहा व मुरादाबाद की ओर से हापुड, मेरठ, गाजियाबाद व दिल्ली की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी / हल्के वाहन (जनसभा में आने वाले वाहनों को छोडकर) वैट पुलिस चौकी बक्सर से सिम्भावली की ओर न जाकर सीधे नये एन०एच०-9 होते हुए हापुड की ओर जायेंगे।

Read more

error: Content is protected !!